An idea that the nostalgia of childhood can be exactly condensed into a few lines of poetry. Bachpan shayari in hindi is not only a sentimental ride, it is a soulful outcry of innocence and happiness. This article will discuss gorgeous shayaris which will bring you to the carefree days of your youth.
You will discover a treasure trove of emotions and memories whether you would like to relive all those moments or share them with people you love.
Bachpan Shayari in Hindi

No 1:
एक बचपन का जमाना था,खुशियों से भरा हुआयाद तो आना ही था।
No 2:
कौन कहता है मैं जिंदा नहीं,बस बचपन ही तो गया है।
No 3:
आते जाते रहा कर ए दर्द,तू तो मेरा बचपन का साथी है।
No 4:
वक्त से पहले ही रूठ गई,बचपन की मासूमियत।
No 5:
पैसे तो बहुत हैं, पर काश,बचपन खरीद पाता।
No 6:
जैसे बिन किनारे की कश्ती,वैसे ही बचपन की मस्ती।
No 7:
गुम सा गया है अब कहीं,वो सुकून देने वाला बचपन।
No 8:
मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए
No 9:
ट्यूशन में इक ऐसी लड़की होती है
जिसकी कॉपी सबको लेनी होती है
No 10:
सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है
Bachpan Shayari 2 Line
No 1:
औने-पौने के भाव बिकता है
दिल खिलौने के भाव बिकता है
No 2:
जेब खाली है मगर हूं मैं वही शहजादा पहचान
जिसके किस्से अपनी मां से तुमने बचपन में सुने थे
No 3:
तुम माँग रहे हो मेरे दिल से मेरी ख़्वाहिश
बच्चा तो कभी अपने खिलौने नहीं देता
No 4:
दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है
No 5:
एक टॉफ़ी, चार चूड़ी, एक बिंदी, चंद फूल
और कुछ इससे अधिक माँगा हो तुमसे तो कहो
No 6:
आज फिर माँ मुझे मारेगी बहुत रोने पर
आज फिर गाँव में आया है खिलौने वाला
No 7:
बच्चों के हाथों में रख दी अय्यारी टॉफी के बदले
देखो मेरा ही ख़ूँ अब मुझको छलता है धीरे-धीरे
No 8:
बचपन में राघव के क़िस्से और बाद में मोहन के
सुनते-सुनते बड़ा हुआ जो लड़का उसपे शक कैसा
No 9:
हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे
No 10:
मुहब्बत दुसरी कोशिश में पहली मर्तबा होगी
वही स्कूल की लड़की मेरे कॉलेज में आयी है
Also Read: New 50+ Sawariya Seth Shayari 2 Line In Hindi | 2025
Bachpan ki Shayari

तेरी निगाह से मैं बदनाम हो रहा हूँ
बचपन कि भूल से मैं तो आम हो रहा हूँ
No 2:
भरोसा जो मिला माँ की कहानी में
भरोसा टूट जाता है जवानी में
No 3:
घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में
No 4:
उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते
No 5:
यहाँ अब कौन करता है ज़माने में वफ़ा उल्फ़त
यहाँ उल्फ़त के आड़े जिस्म के व्यापार होते हैं
No 6:
मुहब्बत याद बचपन की नहीं है
कवर टॉफी का लेकिन पास में है
No 7:
लटकन झटकन ओढ़ मटकते एक परी का दिख जाना,
प्लेन गुजरने पर बचपन के खुश होने सा लगता है!
No 8:
तुम्हारा नाम लिखना आ गया है
मैं अब स्कूल जाकर क्या करूँगा
No 9:
छोड़ आए थे कूचे जो बचपन में हम
जिस्म तो है यहाँ दिल वहाँ रह गया
No 10:
बचपन कितना प्यारा था जब दिल को यक़ीं आ जाता था
मरते हैं तो बन जाते हैं आसमान के तारे लोग
Bachpan Quotes in Hindi
No 1:
इंसानों को जलवाएगी कल इस से ये दुनिया
जो बच्चा खिलौना भी ज़मीं पर नहीं रखता
No 2:
खिलौना चाहिए और कुछ
लो दिल लो खेलती रहना
No 3:
छोड़ कर जाने का मंज़र याद है
हर सितम तेरा सितमगर याद है
No 4:
क्या सितम करते हैं मिट्टी के खिलौने वाले
राम को रक्खे हुए बैठे हैं रावण के क़रीब
No 5:
देखी है पत्तों की शोख़ी
उस बचपन को कैसे भूले
No 6:
जीवन भी मिट्टी का एक खिलौना है
इक दिन तो सबको ही रुख़सत होना है
No 7:
रो रहा था गोद में अम्माँ की इक तिफ़्ल-ए-हसीं
इस तरह पलकों पे आँसू हो रहे थे बे-क़रार
No 8:
बूढ़ी माँ का शायद लौट आया बचपन
गुड़ियों का अम्बार लगा कर बैठ गई
No 9:
पिता के कांध पर राजा सा बैठा
वहीं बचपन सुहाना चाहता हूं
No 10:
कैसा बचपन था, कैसी थी दादीजी भी
बातें बचपन की सब कुछ बताती है वो
बचपन की यादें इन हिंदी

No 1:
मैं बचपन में खिलौने तोड़ता था
मिरे अंजाम की वो इब्तिदा थी
No 2:
दुआ करो कि सलामत रहे मेरा बचपन
मेरी जवानी मेरी ख़्वाहिशों पे भारी है
No 3:
मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई
No 4:
अपना बचपन भूल बैठा हूँ मगर
अब भी तेरा रोल नंबर याद है
No 5:
हर आख़िरी था जो सहारा कट गया
हमने जिसे दुख में पुकारा कट गया
No 6:
लड़कपन है अभी जो वो बुढ़ापे में नहीं होगा
तजुर्बा तो बहुत होगा मगर यह बल नहीं होगा
No 7:
किसी कॉलेज में टकराए तो कहना उसे यारो
तेरे स्कूल का आशिक़ बहुत मिस करता है तुझको
No 8:
अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए
No 9:
जिस शख़्स को डरते सदा खोने से रहे हम
उसके लिए बस एक खिलौने से रहे हम
No 10:
मुख़्तसर सी है ये कहानी मेरी
है मुसीबत में ज़िन्दगानी मेरी
Conclusion
Bachpan shayari in hindi is a perfect reflection of the life of childhood which leaves memories that are mostly beautiful but short-lived. These words of poetry are also a reminder of the pleasures and innocence of youth and we are able to look back at the simpler times.
