50+ Heart-Touching Allah Shayari In Hindi | 2025


Poetry has a deep way of making you spiritually closer to Allah. We have in this article explored the world of Allah shayari in Hindi where we present more than 50 more touching verses, which touch the heart and evoke love and devotion.

Not only do these Shayari raise the soul, but also present an exquisite way of expressing your feelings towards the Divine. This compilation is bound to enhance your spiritual experience whether you need to find comfort in your hardship or to empower others.

2 Line Allah Shayari

Islamic Shayari in Hindi
Islamic Shayari in Hindi

No 1:

मुक़द्दर अल्लाह के हाथों में है
दुआ करो कि वो बेहतर लिखे..!!!

No 2:

अल्लाह की इनायतों से ही मेरा जीवन खुशहाल है
इसी से चलता इंसानियत का व्यवहार है..!!!

No 3:

तेरी रहमतों का क्या हिसाब दूँ मैं
ऐ अल्लाह हर साँस तेरा करम है..!!!

No 4:

जब भी मुश्किलें आई राहों में
उन्हें सुलझाया है उसने अपने दम..!!!

No 5:

अल्लाह का नाम जपा है दिल से
हर दर्द और ग़म को किया कम..!!!

No 6:

अल्लाह से सच्चा प्यार करो
कभी भी उम्मीद ना खो दो
वो हर दर्द में तुम्हारा साथी है
बस उसे याद करते रहो..!!!

No 7:

कितने अजीब है आजकल के जमाने के लोग
इंसानों को छोड़कर मस्जिद में अल्लाह को ढूंढते हैं..!!!

No 8:

पग पग पर मंदिर मस्जिद और गुरुद्वारे है
फिर भी भक्ति भाव से मैंने
सिर्फ खुदा की रहमत को पाया है.!!

No 9:

खुदा का बंदा हूं मैं
इंसानियत के लिए जीता हूं
और अपनी किस्मत से लड़ता हूं..!

No 10:

गीता पढ़ो चाहे बाइबल
पढ़ो या पढ़ो कुरान
अच्छे कर्म ही बनाते है
इंसान को महान..!

Allah ki Shayari

No 1:

ऊपर वाले की रहमत
से ही मैंने खुद को जाना है
राम हो या रहीम
मैंने दोनो को माना है.!!

No 2:

वह चमक ना चांद
में है ना तारों में है
जो चमक अल्लाह
की नजरो में है..!

No 3:

हर मुश्किल समस्या
का हल निकल जाता है
जब इंसान के लिए
खुदा का फरमान आता है..!

No 4:

दुआओं में इंसानियत
छुपी होती है इसी में रब
की रहमत छुपी होती है..!

No 5:

आपसे हम बेइंतहा प्यार करते है
आपकी खुशी के लिए
अल्लाह से दुआ करते है..!

No 6:

जब जब मैं टूटा हूं तब
तूने ही मुझे संभाला है
तेरे बिना इस दुनिया
में कौन हमारा है..!

No 7:

ए खुदा मेरी दुआओं
को कुबूल करना
अपनी रहमत हम
सभी पर बरकरार रखना..!

No 8:

ना मंदिर में मिलेगा
ना मस्जिद में मिलेगा
अल्लाह सिर्फ इंसान
के दिल में मिलेगा..!

No 9:

हे खुदा अपनी रहमत
इंसानों पर बनाए रखना
कठिन राहों में भी दिल में
उम्मीद की लौ जलाए रखना..!

No 10:

जहां प्रेम है वही इंसानियत है
जहां इंसानियत है वही पर खुदा है..!

Allah ke Upar Shayari

Allah Shayari on life
Allah Shayari on life

No 1:

तू ही गुरु है तू ही नानक है
तू ही खुदा तू ही रहमत है
झुक जाए जो तेरे आगे
तू उसी से सहमत है..!

No 2:

हे खुदा हाथों में लकीर हमारी है
लेकिन किस्मत में तकदीर तुम्हारी है..!

No 3:

अंधकार से प्रकाश की ओर
जाने का सफर है हे खुदा यह
तेरी रहमत का ही यह असर है..!

No 4:

नेकी की राहों में चलता जा रहा हूं
गमों को पीछे छोड़ता जा रहा हूं ..!

No 5:

दिल से की गई दुआएं
रब हमेशा पूरी करते है
और इंसान की जिंदगी
को खुशियों से भर देते है..!

No 6:

जिन्हें अल्लाह का
सहारा मिल जाता है
उन्हें कश्ती में भी
किनारा मिल जाता है..!

No 7:

जैसे हवाएं मौसम
का रुख बदल देती है
वैसे ही दुआएं इंसान
की जिंदगी बदल देती है..!

No 8:

अपनी जिंदगी को
एक नई शुरुआत दो
इस रमजान पर सबको
खुशियों की सौगात दो..!

No 9:

किसी के चेहरे पर खुशी लाना
भी नेकी करने के समान है
यही कर्म इंसानियत और
समाज के लिए महान है..!

No 10:

अपने आप को खुदा
की भक्ति में लगाओ
अपनी जिंदगी में ज्ञान
का दीप जलाओ..!

You can also read Best 50+ Kadar Shayari In Hindi | 2025.

Allah Shayari in Hindi

No 1:

नियत साफ और
खुद पर विश्वास रखो
इंसानियत के लिए
अपना दिल साफ रखो..!

No 2:

नमाज पढ़ेंगे तो गुनाहों से दूर रहेंगे
नेकी करेंगे तो दवाओ से दूर रहेंगे..!!

No 3:

इंसान को जिंदगी में
हर चीज किस्मत से नही
मिलती कुछ चीजे अल्लाह
की रहमत से मिलती है..!

No 4:

हे खुदा मेरी खाली झोली
में तुम दुआ के अल्फाज
डाल दो मेरे अपनों के
लिए खुशी की सौगात दो..!

No 5:

खुदा के सजदे में जब
मै सिर को झुकाती हूं
मै अपने सारे दुख
दर्द को भूल जाती हूं..!

No 6:

यह खुशकिस्मती है हमारी
हम उस मुल्क के वासी है
जहां रब की रहमत
दुआओं में आती है..!

No 7:

वो जिंदगी ही क्या जिसमे तुम ना हो
और वो बंदगी ही क्या जिसमें
अल्लाह की रहमत ना हो..!

No 8:

शब्दों को अब मैं
गहराई से समझने लगा
हूं टूटे हुए ख्वाबों को
दिल से जुड़ने लगा हूं..

No 9:

देखो आसमान में
चांद निकल आया है
रमजान का त्यौहार
खुशियां लाया है.

No 10:

Ya Allah mere wo Gunah maaf farma
jo meri duaon ko Qabool nhi hony dety.

Hindi Shayari Allah

Allah shayari in hindi text
Allah shayari in hindi text

No 1:

किसी सच्चे इंसान की
दुआएं मिल जाए तो काफी
है दवाई तो मेडिकल
स्टोर पर भी मिलती है..

No 2:

Fiza Ne Jab Dariya Mein Pani Ko Sehlaaaya
To Jitne Bal Khaa Ke Paani Kinaaron Se Takraaya
Utni Baar Ai Khuda Tu Yaad Aaya

No 3:

Thodi Si Ebaadat Bohat Sa Sila Deti Hai
Gulab Ki Tarha Chehra Khila Deti Hai
Allah Ki Yaad Ko Dil Se Jane Na Dena
Kabhi Kabhi Choti Si Dua Arsh Hila Deti Hai

No 4:

किताब ने इल्म देती हैं,
हिदायत सिर्फ अल्लाह देता है.!

No 5:

एक दिन ऐसा भी आयेगा,
जब हमारी हर दुआ कबूल हो जायेगा !

No 6:

न दौलत काम आएगी,
न ताक़त काम आएगी,
क़यामत के दिन सिर्फ मुहम्मद
की मोब्बत काम आएगी.

No 7:

 से दुनिया का हर रास्ता देखा जा सकता है,
लेकिन जन्नत का रास्ता सिर्फ क़ुरान से ही दिखता है!

No 8:

मैं जब भी गिड़गिड़ाता हूँ,
तो ऐसा लगता है की मेरा अल्लाह मेरे पास बैठे है
और मेरे दर्द को सुन रहे है।

No 9:

इतना घमंड अच्छा नहीं ज़िन्दगी के लिए,
किसी का दिल ना दुखवो दो पल की ख़ुशी के लिए,
वो रब भेटा है हिसाब करने के लिए तुम ख़ुदा ना बनो किसी के लिए.!

No 10:

इसबार फिर से मोहब्बत की है,
और यकीनन इसबार उम्मीद नहीं टूटेगी,
क्युकी इस बार इंसान से नहीं,
अल्लाह से मोहब्बत की है।

Conclusion

The collection of heart-touching Allah shayari in Hindi provides a beautiful way to express devotion and connect with faith. Each line carries a profound message, resonating with emotions that many of us experience in our spiritual journeys.


Leave a Comment