Maa Shayari in Hindi 2 Line – Heartfelt Verses (2025)


Maa… ek lafz nahi, ek jazba hai. Jab zindagi thak jaati hai, maa ki goad sukoon ban jaati hai. Maa shayari unhi lamhon ka ek haseen izhaar hai — jahan har misra maa ke pyar, uski duaon, aur uske bepanah saath ka ehsaas dilata hai. Yeh sirf alfaaz nahi, dil se nikle hue un jazbaat ka silsila hai jo sirf maa ke liye mehsoos kiye jaate hain. Aayiye, maa shayari ke zariye us pyari hasti ko ek khoobsurat salaam pesh karein.

Emotional Maa Shayari

No 1:

मां के लिए क्या लिखूं
मैं खुद उनका लेख हूं
आत्मा के बंधन की गहराई देखो ऐसी
मुझे चोट लगे पर पीड़ा मां को हो जैसी|

No 2:

लाखों दुख हों
फिर भी खुशी से भर जाऊं
मां की मुस्कान देख
हर गम भूल जाऊं|

No 3:

मां और उसका प्यार
दोनों में चमक अपार
हीरे की क्या आवश्यकता
मां ही मेरा अमूल्य उपहार|

No 4:

मां-बेटी का रिश्ता
तन-मन का मेल
जन्म से मृत्यु तक
एक अटूट खेल|

No 5:

जननी की आशीष जीवन सँवार देगी
स्वयं रो के भी तुम्हें मुस्कान उपहार देगी
कभी न देना मां की आँखों में आँसू
छोटी सी चूक भी आकाश विचलित कर देगी|

No 6:

मां न हो तो कौन करेगा निष्ठा
ममता का ऋण कौन चुकाएगा
ईश्वर हर मां को रखे सुरक्षित
वरना कौन हमें आशीर्वाद देगा|

No 7:

दोस्त बदल गए
वक्त बदल गया
मोहब्ब्त बदल गई
बस मेरी प्यारी मां नही बदली..!!!

No 8:

हर रिश्ते के मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सजावट देखी
लेकिन मां के चेहरे पे ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी..!!!

Read More: 2 Line Islamic Shayari

No 9:

मोहब्बत की बात
भले ही करता हो ज़माना
मगर प्यार आज भी
मां से शुरू होता है..!!!

No 10:

जज्बा अगर हो तो
समुंदर भी रुक जाता है
दुआ अगर माँ की हो तो
पर्वत भी झुक जाता है !

No 11:

तेरे ही आँचल में निकला बचपन
तुझ सेही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो माँ सब कहते पर
मेरे लिए तो है तू भगवान !

Heart Touching Maa Shayari

No 12:

माँ ने सर पर हाथ रखा
तब चैन मिला बीमारी में
अब पता चला की एक
मसीहा भी रहता है घर की चारदीवारी में !

No 13:

पेट पे लात खाके
फिर भी प्यार लुटाती है
एक माँ ही है जो सच्चे
प्यार की मूरत कहलाती है !

No 14:

घुटनों से रेंगते – रेंगते कब
पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में
न जाने कब बड़ा हो गया !

No 15:

घुटनों से रेंगते – रेंगते कब
पैरो पर खड़ा हो गया
माँ तेरी ममता की छाँव में
न जाने कब बड़ा हो गया !

No 16:

निस्वार्थ प्रेम का सागर केवल माता-पिता हैं
बाकी सब तो बस प्यार का आडंबर रचाते हैं|

No 17:

अपनी पीड़ा छिपाकर मुस्कान बिखेरती है माँ
कठिन समय में भी धैर्य की मूरत बनती है माँ|

No 18:

क्रोध में भी आँसू बहाकर मेरे दोष मिटाती है
माँ की ममता की गहराई सागर से भी अथाह है|

No 19:

भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है
दोनों ही जीवन के अनमोल रत्न हैं|

No 20:

हर पल की रक्षक है माँ जीवन की संगिनी है
सुख-दुख में साथ निभाने वाली सच्ची साथी है|

No 21:

माँ की आवाज़ में है अद्भुत शांति का वरदान
दूर से भी दे जाती है मन को सुकून और आराम|

No 22:

माँ का आशीर्वाद जब सिर पर होता है
कोई शत्रु भी फिर कुछ नहीं बिगाड़ पाता है|

No 23:

माँ की गोद में उठते ही आसमान छू लिया
उन्नति के शिखर को एक पल में पा लिया|

No 24:

माता-पिता की सेवा से मिलेगी इज्जत और दौलत
उनकी खुशी में ही है इस जीवन की जन्नत|

No 25:

माँ के होंठों पर कभी बददुआ नहीं होती
वही एक है जो मुझसे कभी रूठती नहीं होती|

No 26:

मखमली बिस्तर भी नहीं दे पाता वो सुकून
जो माँ की गोद में मिलता है अनोखा और अनूठा|

No 27:

माँ के बारे में लिखें कितना फिर भी कम पड़ जाता
उसके होने से ही तो हमारा अस्तित्व है पाता|

No 28:

दुनिया में सब कुछ मिल जाए पर माँ नहीं मिलती
उसकी जगह कोई न ले पाए ऐसी अनमोल है माँ|

No 29:

नन्हे जीवन की शोभा है माँ का अनमोल प्यार
उसकी ममता से ही तो होता है जीवन श्रृंगार|

No 30:

पिता मेरे राजा हैं और माँ है मेरी रानी
इतनी सी है मेरे जीवन की सरल और मधुर कहानी|

No 31:

माँ भले ही अनपढ़ हो पर प्यार में पारंगत है
माँगूँ एक रोटी तो दो देकर मुझे तृप्त करती है|

No 32:

इस संसार में केवल माता-पिता का प्रेम है निःस्वार्थ
बाकी सब रिश्तों में छिपा होता कोई न कोई स्वार्थ|

No 33:

सच यही शहर बदलने का
कि बाबा का डाटना याद आता है मुझे
घर में घुसने से पहले अक्सर
माँ का नज़र उतारना याद आता है मुझे…

No 34:

रुके तो चाँद जैसी है
चले तो हवाओं जैसी है
वो ‎माँ‬ ही है
जो धूप में भी छाँव जैसी है…

No 35:

सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर
याद रखना कि बस माँ-बाप नहीं मिलते
मुरझा कर जो गिर गए एक बार डाली से
ये ऐसे फूल हैं जो फिर नहीं खिलते…

No 36:

अभी भी चलती है
जब आंधी कभी गम की
माँ की ममता
मुझे बाँहों में छुपा लेती है|

No 37:

माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं
जो चेहरे से शिकवा की बूंदों को सोख लेता हैं…

No 38:

गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना
ये माँ बाप का प्यार है बाजार में नहीं मिलता|

No 39:

कुछ पल बैठा करो
माँ-बाप के पास
हर चीज नहीं मिलती
मोबाइल के पास|

No 40:

मुझे इस दुनिया में लाया
मुझे बोलना चलना सिखाया
ओ माता-पिता तुम्हे वन्दन
मैंने किस्मत से तुम्हे पाया

No 41:

माँ की दुआ लगती है छांव जैसे
पापा की बातों में सीख जैसे
बिना कहे वो सब समझ जाते हैं
उनकी खामोशी में भी प्यार नजर आते हैं|

No 42:

अपने उन नाज़ुक क़दमों से कुछ दूरी तय कर लेती है
मेरी बेटी जब डगमगाती है तो मेरा हाथ पकड़ लेती है|

No 43:

मां-बेटी के रिश्ते का एहसास है बहुत खास
क्योंकि इसमें होती है मिश्री जैसी मिठास|

No 44:

माँ के लिए बेटियां स्वर्ग से आई हैं
सच तो ये है वो मां की परछाई है|

No 45:

मां को देखकर बेटी के दिल में एक बात आई
भगवान नहीं हो सकते हर जगह इसलिए तो उन्होंने मां बनाई|

No 46:

एक बेटी की सबसे पहली शिक्षक और
सबसे पहली दोस्त उसको माँ ही होती है|

No 47:

अगर बेटियां है पिता का गुरूर
तो मां के लिए हैं वो आंखों का नूर|

No 48:

धुप हो या बरसात संग संग चलती है
हां जनाब वह मेरी बेटी हैं जो मेरे संग पग पग चलती हैं|

No 49:

मां से ईंट-पत्थर का मकान घर बन जाता है
मां-बेटी के रिश्ता से वो घर रोशन हो जाता है|

Conclusion

Maa ke liye likhe gaye har alfaaz kabhi uske pyar ka poora izhaar nahi kar sakte. Lekin maa shayari ke zariye hum us mohabbat ko chhune ki koshish zaroor karte hain. Agar aap apni maa ke liye jazbaat bayaan karna chahte hain, to yeh माँ के लिए कुछ लाइन aur माँ के लिए स्टेटस uske dil ko choo jaayenge. Unhein bhej kar ya social media par share karke, aap apne pyar ka izhaar ek khoobsurat tareeke se kar sakte hain. Kyunki maa… har rishton se badhkar hoti hai.


Leave a Comment