Best Top Ignore Shayari In Hindi


Ignore Shayari in Hindi ko nazarandaaz karna aisa hi hai jaise shayari ki is khoobsurat duniya se anjaan rehna, jisme gehre ehsaas aur shabdon ka jaadu chhupa hai. Is article mein, hum shayari ki mahatvapurn bhoomika ko samjhenge aur jaanenge ki yeh gehri bhavnaon ko vyakt karne ka ek behtareen madhyam kaise banta hai.

Aapko aise upay bhi milenge jisse aap shayari ko apni zindagi ka hissa bana sakte hain, aur apni rozana ki baaton ko ek shayrana chhuh de sakte hain.

Ignore Shayari in Hindi

No 1:

नजरअंदाज करने वाले
तेरी कोई ख़ता ही नही
मोहब्बत क्या होती है
शायद तुझको पता ही नही

No 2:

आपकी चुप्पी ने
बहुत कुछ कह दिया
जो लफ़्ज़ों में नहीं था
वो एहसास जता दिया|

No 3:

तुम्हारी निगाहों की दूरी
कहानी बयां करती है
कभी जो साथ था हमारा
अब सिर्फ़ खामोशी से गुजरती है|

No 4:

पर अब समझ आया मुझे
इग्नोर करना तुम्हारी जीत नहीं
मैंने खुद को संभाल लिया
अब तुमसे कोई उम्मीद नहीं|

No 5:

जड़ा उजड़ा शहर शहर लगता है
हमें तो यह कुदरत का कहर लगता है
इंसान ने की ऐसी भी क्या तरक्की है
कि इंसान को इंसान से ही डर लगता है

No 6:

जिंदगी कुछ गुमशुदा सी है
लकीरें कुछ खफा सी है
तलाश न जाने कब मुकम्मल होगी यूं
यह चंद सांसे बेवजह सी है

No 7:

यूं तो कोई तन्हा नहीं होता चाह कर
किसी से कोई जुदा नहीं होता
खुद को मजबूरियां ही ले डूबती है
वरना खुशी से कोई बेवफा नहीं होता

No 8:

किसी ने मुझसे पूछा कि
तुम्हारा अपना कौन है
मैने हँसते हुए कहा
जो किसी और के लिए
मुझे नज़रअंदाज़ ना करे

No 9:

जब इकरार ए मोहब्बत आंखो से बयान होता है
तब जुबान बेजुबान और दिल बेकाबू होता है|

No 10:

खुद को मसरूफ कर लिया है इतना
अब तुम्हारे इग्नोर करने का एहसास नहीं होता|

No 11:

रेत हो कर भी हमे इश्क हुआ समंदर से
उपर तो सिमटे रहे बस बिखर गए अंदर से|

No 12:

आदत बदल सी गई है वक्त काटने की अब
हिम्मत ही नहीं होती किसी को अपना दर्द बांटने की

No 13:

भूली नहीं हूँ तुम्हे और ना कभी भूलूंगी
बस तुमको नज़रंदाज़ कर रही हु बिलकुल तुम्हारी तरह|

No 14:

चाँद आहें भरेगा फूल दिल थाम लेंगे
हुस्न की बात चली तो सब तेरा नाम लेंगे|

No 15:

रिश्ता तोड़ना तो नहीं चाहिए लेकिन
जहां कदर ना हो वहां रिश्ता निभाना भी नहीं चाहिए

No 16:

तेरा ख़ुदा समझता है दर्द तेरा
तू ग़ैरों को समझाने में वक़्त जाया न कर|

No 17:

जिसने सच्चे मोहब्बत को इग्नोर कर दिया
उसने अपने दामन में सिर्फ दर्द भर लिया|

No 18:

मुझे कोई क्या Ignore करेगा
मैं खुद ही किसी को मुंह नही लगाती!

No 19:

एटीट्यूड इस शहजादी का बिंदास है
तेरे जैसे लड़के मेरे घर में बॉडीगार्ड है!

No 20:

ना देखा करो हमें यूं बार-बार अब
हम भी खामोश हैं अपनी इज्जत के इजहार|

Ignore Busy Shayari

No 1:

हुस्न को हुस्न बनाने में मेरा हाथ भी है
आप मुझ को नज़र-अंदाज़ नहीं कर सकते|

No 2:

तेरे ख्यालों से दूरी भी तन्हा करती है
तेरे बिना ये जिंदगी अब अधूरी लगती है|

No 3:

कहा अब वो पहले जैसी यारियां है
सब के सर पर सिर्फ जिमेदारिया है|

No 4:

दिल में जो बस जाते है
वो नजरअंदाज नहीं किये जाते है|

No 5:

दिल की हर धड़कन तेरा नाम लेती है
फिर भी तू अनजान बनी रहती है|

No 6:

इक बार नजरअंदाज करके देखो
दुबारा तुम्हें नजर उठा कर भी नहीं देखेंगे|

No 7:

तेरे बिना हर एक ख्वाब अधूरा है
तुझसे दूर रहकर दिल मेरा तन्हा है|

No 8:

ढुढो सुकून तोह ख़ुद में है
दूसरो में सिर्फ उलझन मिलेगी|

No 9:

पूरी दुनिया को वो नजरअंदाज करता है
इस कदर वो पहले प्यार का आगाज करता है|

No 10:

मेरी जान नजर अंदाज करने की कोई तो वजह
बता देती तुम अब मैं कहां-कहां खुद की बुराई ढूंढो|

No 11:

तेरी हर अदा पर प्यार आता है
सिवाय नजरअंदाज करने के|

Also Read: Sorry Shayari in Hindi

Bura Lagta Ignore Shayari

No 1:

जो आपकी कमियों पर
ज्यादा गौर करें
जनाब उन्हें थोड़ा
प्यार से इग्नोर करें|

No 2:

जिंदगी में इग्नोर करने की
सबकी अपनी-अपनी वजह है
उसे बेवफ़ा समझा जाए
इससे बेहतर है उसकी मजबूरी को समझा जाए|

No 3:

जब से मेरी चाहत मेरा उत्तवालापन
उसे Bore करने लगी है
तब से मेरी चाहत मुझे चाहकर भी
Ignore करने लगी है|

No 4:

आपसे प्यार करते है
इसलिए आपका ख्याल रखते हैं
वरना मेरी जान इग्नोर करें में
हम PhD की डिग्री रखते हैं|

No 5:

इग्नोर करके वो
हमारा दिल दुखाते हैं
क्यों नहीं? सामने से
दिल पर खंजर मारते हैं|

No 6:

अगर तुम्हें मुझसे इश्क़ नहीं
तो बेसक मेरा ये भ्रम तोड़ दो
अगर जरा सी भी मोहब्बत है
तो मुझे इग्नोर करना छोड़ दो|

No 7:

आज कोई इग्नोर करता है
तो करने दो
बस इतना याद रखो
वक़्त सबका आता है|

No 8:

आज नजर में रखा
कल नजरअंदाज कर दिया
ऐसा नहीं चलता है यार जब
मन किया तब इस्तेमाल कर लिया|

No 9:

उसका गुरूर सातवें आसमान पर है
वो इग्नोर करेगा तुझको
पर जब उसका गुरूर टूटे तो
तुम मत उसे इग्नोर करना|

No 10:

उसकी यादें हर पहर नज़र रखने लगी है ऐसे
चांदनी रात में चकोर का संग हो जैसे|

Ignore Krne Wali Shayari

No 1:

ना तेरे रिप्लाई की ख़ुशी ना तेरे नजरअंदाज का गम
तेरा अहंकार तू ही रख अपनी दुनिया में व्यस्त है हम|

No 2:

कोशिशे जारी थी नज़रे मिलाने की
और उन्होंने इग्नोर करना बेहतर समझा|

No 3:

नजरअंदाज कर दिया करों उन्हें
जो सिर्फ दर्द देना जानते हो तुम्हें|

No 4:

फ़ना तो मैं भी होना चाहती हूँ
पर शायद तुझमें वो जज़्बात नहीं|

No 5:

खुद को इतना काबिल बना लो कि
कोई नजरअंदाज करने से पहले हजार बार सोचे|

No 6:

मुझे खौफ कहां मौत का
मैं तो ज़िंदगी से डर गया हूं|

No 7:

तुम नजरअंदाज करके थक जाओगे
हम नजरों में बसाकर तेरा इन्तजार करेंगे|

No 8:

नजर भी क्या चीज है जनाब
ढूंढती उन्ही को हैं जो नजरअंदाज करते हैं|

No 9:

ये मेरा ख्याल गर तेरा हम-ख्याल हो जाएँ
रूबरू तुझसे ये मेरे दिल का हाल हो जाएँ|

No 10:

नज़रों से नज़रें मिली मगर नज़रअंदाज़ कर दिया
मेरे जज़्बात का अफ़साना उसने बस अनसुना कर दिया|

Conclusion:

Prabhavit sanchar ki samajh aaj ke tej gati wale jagat mein atyant avashyak hai. Chahe vah mukhya sanchar ho, likhit patravyavahar ho ya digital madhyamon ke madhyam se ho, vicharon ko spasht roop se vyakt karne ki kshamata vyakti aur vyavsayik sambandhon par gahra prabhav daal sakti hai.

Jab hum ignore shayari in hindi ki baat karte hain, toh yeh sirf shabdon ka khel nahi hai, balki andar chhipe jazbaat aur anjaani bhavnayein vyakt karne ka ek tareeka bhi hai. Isliye, chahe इग्नोर शायरी ho ya gehre jazbaat vyakt karne ka ek naya andaaz, humein apni sanchar kshamataon ko sudharne ka sankalp lena chahiye.


Leave a Comment