100+ Best Sorry Shayari In Hindi (2025)


Kya aapne kabhi mehsoos kiya hai ki sirf “sorry” kehna aapke pachtave ki gehraiyon ko bayaan nahi kar pata? Ehsaason ki duniya mein, shabdon ki ek apni alag taqat hoti hai, aur “Sorry Shayari” ek shayrana tareeka hai apni maafi ko dil se vyakt karne ka.

Chahe baat chhoti si galti ki ho ya ek badi anban ki, yeh shayari ka jaadu dukh aur samajhdaari ke beech ka fasla mitane mein madad karta hai. Sorry Shayari ke madhyam se aap apne ehsaason ko aur gehre aur prabhavit karne wale tareeke se vyakt kar sakte hain, taki aapki maafi sachai aur jazbaat se bhari lage.

Sorry Shayari in Hindi

No1:

रूठने का हक है तुझे मगर वजह बताया कर,नाराज होना गलत नहीं तू खता बताया कर। आप उनसे सॉरी बोलते हुए वजह बताने के लिए कह रहे हैं, उन्हें अच्छा लगेगा ही।

No2:

मेरी हर खुशी तेरी है और तेरा हर गम मेरा,माफ कर दे जाना, दिल न तोड़ेंगे दोबारा तेरा

अब इतनी प्यार भरी गुजारिश किसको पसंद नहीं आएगी।

No3:

गलती हुई मान हमने लिया, गलत हम हैं जान हमने लिया, अब ना करेंगे कुछ ऐसा जो बुरा लगे आपको, अब ये दिल में ठान हमने लिया। यह मान लेना कि गलती की है, ही काफी होता है लेकिन आप आगे भी ऐसा न करने की बात कर रहे हैं यह उन्हें अच्छा लगेगा।

No4:

नाराज क्यूं होते हो किस बात पे हो रूठे, अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम झूठे। उनसे सॉरी बोलने के लिए आप खुद को झूठा भी कह रहे हैं तो उनको यह खराब क्यों लगेगा।

No5:

हम से तुम गुस्सा रहो इस बात में कहां दम है, माफी मांगने से भी ना मानो क्या इतना प्यार कम है। यह शायरी उनसे कह देगी कि रूठना-मनाना तो प्यार का ही दूसरा रूप है।

No6:

माफ कर दो मुझे, मिटा दो ये सारे गम, नहीं देख सकता मैं अपने महबूब की आंखें नम। आप उनकी आंखों में आंसू नहीं देख सकते हैं. यह बात उन्हें क्यों नहीं अच्छी लगेगी।

No7:

खोना नहीं चाहता तुम्हें महसूस यह होने लगा है, एक और मौका दे दो सनम, दिल यह अब तुम्हारी याद में खोने लगा है। आपको गलती करने के बाद उनकी अहमियत समझ आ गई है, यह शायरी उन तक आपका मैसेज जरूर पहुंचा देगी।

No8:

यूं न रहो तुम हमसे खफा, माफ कर दो जरा, गलती की है मानते हैं हम, उस गलती की न दो ऐसी सजा। जब वो आपसे बात नहीं करती हैं तो आपके लिए यह सजा जैसा ही होता है। यह जानकर वो नाराज नहीं रह पाएंगी।

No9:

हमसे गलती हो गई हो हमें सजा दीजिए, दिल में इतनी नाराजगी क्यों है बता दीजिए। मानते हैं गलती हो गई आपको याद करने में, लेकिन हम आपको भुला देंगे ये ख्याल दिल से मिटा दीजिए। वो भले ही आपसे नाराज हो जाएं लेकिन आप उन्हें दिल से नहीं निकाल सकते हैं।

No10:

खता हुई तो फिर सजा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो। देर हो गई याद करने में जरूर, लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख्याल मिटा दो। गलती होने पर आप सजा सुना देने की बात कर रहे हैं, आपको तो माफी जरूर मिल जाएगी।

No11:

तुम हंसते हो मुझे हंसाने के लिए, तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए, तुम एक बार रूठ कर तो देखो, मर जाएंगे तुम्हें मनाने के लिए। वो नहीं मानीं तो आपके लिए यह मर जाने जैसा ही होगा।

No12:

भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना, अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमें न भूल जाना। आपका प्यार आपसे रूठा है तो जरूरी नहीं कि आपको वो भुला ही दें।

No13:

जाने क्यों सुकून मिलता है मुझे तुम्हारी मुस्कान देखकर, अब मुझे माफ कर दो अल्हड़ और नादान समझकर। उनकी मुस्कान पर आप दिल हर बैठते हैं फिर नादानियां होना तो बनता है।

No14:

न तेरी शान कम होती है, न रुतबा ही घटा होता, जो गुस्से में कहा तुमने वही हंस के कहा होता। इस शायरी को कहते हुए आप उनसे अपनी नाराजगी भी बता सकते हैं।

No15:

हम रूठें भी तो किसके भरोसे रूठें, कौन है जो आएगा हमें मनाने के लिए, हो सकता है तरस आ भी जाए आपको, पर दिल कहां से लाएं आपसे रूठ जाने के लिए। आप उनसे नहीं रूठ सकते हैं फिर भले ही वो रूठ जाएं और न बात करें।

No16:

धड़कन बनके वो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आए जब वो याद आ जाते हैं,

यहाँ आपके द्वारा दिए गए शायरी के अंश को H3 हेडिंग्स के साथ फॉर्मेट किया गया है और इसे Quote Block में रखा गया है:

No17:

धड़कन बनके वो दिल में समा गए हैं, हर एक पल उनकी याद में बिताते हैं, आंसू निकल आए जब वो याद आ जाते हैं, जान निकल जाती है जब वो रूठ जाते हैं। उनका रूठना, आपके लिए जान निकलने जैसा है तो यह शायरी उनसे जरूर कह दीजिए।

No18:

लगता है हमने आपका दिल दुख दिया है, आपको रुला दिया है। रिश्ता निभाने में हमने कर दी गलती थोड़ी, हो सके तो माफ करना दिल से सॉरी। यह शायरी अपनी गलती मानने और यह बताने का सबसे अच्छा तरीका है।

No19:

बहुत हुई लड़ाई, बहुत हुई शिकवे-गिले, माफ करके मुझे लगा लो अपने गले। सॉरी कहते हुए प्यार जताने वाली यह शायरी उनको जरूर पसंद आएगी।

No20:

गले से लगा लो मुझे, गमों को दूर कर दो, माफ कर दो गलतियों को मेरी और अपने उदास चेहरे को नूर कर दो। आपसे उनका उदास चेहरा नहीं देखा जाता है। शायरी यही तो बताएगी उन्हें।

No21:

सांसों की गहराइयों में पनाह दे दो, हमें भी जीने की एक वजह दे दो। मानते हैं कि गलती हुई है हमसे, सुधारने का एक मौका और दे दो।

No 22:

तुमसे ज्यादा देर दूर ना रह पाऊंगा,तुम्हें उदास करके कहां जाऊंगा,माफी मांगू तो माफ कर देना मुझे, तुम्हारे बिना अब नहीं रह पाऊंगा

यह शेरो, उनसे कह देगी कि वो नाराज रहीं तो आप जिन्दा नहीं रह पाएंगे।

No 23:

आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है,क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है

उनकी नाराजगी, आपको रोज मार रही है, यह शायरी उनको यह बात समझा देगी।

No 24:

मेरे प्यार का इम्तेहान न लीजिए,खफा हो क्यूं मुझसे यह बता तो दीजिए

माफ कर दो गर हो गई हो हमसे कोई खता,पर याद न करके हमें सजा तो न दीजिए

उनका नाराज होना,आपके लिए प्यार में इम्तेहान देने जैसा ही तो है।

No 25:

छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,अगर गलती हो जाए तो माफ कर दिया करो!

आपकी शायरी एक खास मैसेज देगी कि हर बात पर नाराज होना अच्छी बात नहीं है। 

No 26:

तुम दुआ हो मेरी सदा के लिए,मैं जिंदा हूं तुम्हारी दुआ के लिए,कर लेना लाख शिकवे हमसे,मगर कभी खफा ना होना उस खुदा के लिए

यह शायरी उन्हें बता देगी कि उनका खफा होना आपके लिए दुआ के बिना रहने जैसा है।

No 27:

बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,तू एक बार तो देख ले,कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से

उनका रूठ जाना आपके लिए बिखर जाने जैसा है, यह उन्हें पता तो चलना ही चाहिए।

No 28:

तुम खफा हो गए तो कोई खुशी न रहेगी,तुम्हारे बिना चिरागों में रोशनी न रहेगी

क्या कहें क्या गुजरेगी इस दिल पर,जिंदा तो रहेंगे पर जिंदगी न रहेगी

उनके बिना आपकी जिंदगी अधूरी ही रहेगी, है न।

No 29:

आज माफी मांग कर रहूंगा खुद से वादा किया है,जानता हूं, तुझको काफी दर्द दिया है

इसके साथ वो समझ जाएंगी कि आपको अपनी गलतियों का अहसास है।

No 30:

कैसे आपको हम मनाए बस एक बार बता दो,मेरी गलती मेरा कसूर मुझे याद दिला दो

आप उनसे इतना प्यार करते हैं कि आपको यकीन है कि आप उन्हें नाराज कर ही नहीं सकते हैं।

Sorry Naraz Ko Manane Ki Shayari

No 31:

हुई है हमसे मोहब्बत में खता तो हमें माफ कर दो,चाहे हमें मारो पर अपना दिल साफ कर दो

उनका आपसे नाराज रहना आपको अच्छा नहीं लगता है, आप इसके लिए पिटाई भी सह लेंगे, क्यों है न।

No 32:

तुझे मनाऊं कि अपनी अना की बात सुनूं,उलझ रहा है मेरे फैसलों का रेशम फिर

आप उनको सॉरी बोलना चाहते हैं लेकिन आपकी गलती नहीं थीं, इस शायरी से यह पता चल जाएगा उन्हें।

No 33:

हमने सॉरी कहा, मतलब हमको आपसे प्यार है,माफ करके बता दीजिए, आप कितने समझदार हैं

आपका प्यार और उनकी समझदारी कितन बढ़िया कॉम्बिनेशन है।

No 34:

आज मैंने खुद से एक वादा किया है,माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है, हर मोड़ पर रहूंगा मैं तेरे साथ साथ,अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है

आप माफ़ी मांग कर हमेशा उनके साथ रहने को तैयार हैं, यही उनके लिए खास होना चाहिए।

No 35:

माना की भूल हो गई हमसे सनम,पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम,एक बार नजरे उठा के देखो हमें,फिर दोबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम

एक बार गलती हो गई है आओ दोबारा ऐसा नहीं करेंगे,यह शायरी इस बात की गारंटी देती है।

No 36:

अपने अतीत को एक चिट्ठी लिखना चाहता हूं,की गयी गलतियों की माफी लिखना चाहता हूं

अतीत में की गई गलतियां आप नहीं करेंगे, इस शायरी के साथ यह वादा कर लीजिए।

No 37:

आज भी ये दिल तुझसे मिलने को तरसता है,क्या एक खता के लिए कोई हर रोज मर सकता है

उनका माफ न करना आपके लिए सजा जैसा ही है।

No 38:

अनजाने में आपको रुला दिया हमने,ऐ खुदा, नादानी में कैसा गुनाह किया हमने

आपकी वजह से वो रो दी हैं तो इसे गुनाह ही मानिए।

No 39:

तरस गए है हम कुछ सुनने को तेरे लब से,प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो

नाराजगी के बाद उनका बात भी न करना आपके लिए कितना मुश्किल हो जाता है।

No 40:

गलती तो हो गयी है अब क्या मार डालोगे, माफ भी कर दो ऐ सनम ये गलफहमी कब तक पालोगे

आपके लाख माफी मांगने पर भी वो मान नहीं रही हैं तो यह शायरी आपके काम आ जाएगी।

No 41:

यूं ऐसे खामोश न रहो गलती की ऐसी सजा न दो,माना भूल हुई है मुझसे अब एक बार मुस्कुरा भी दो

उनके मुस्कुराने भर से आप उनकी सजा भुगतने को तैयार हैं यह शायरी यह बताने के लिए काफी है।

No 42:

गलतियां हमारी माफ किया करो,नाराजगी से अच्छा है डाट लिया करो

यह शायरी पढ़कर वो हंस जरूर देंगी।

No 43:

तेरे बिन जिंदगी उदास सी रहने लगी है,मेरी निगाहों को तेरी आस सी रहने लगी है,निगाहें झुकाए तेरे सामने खड़ा हूं,माफ कर दे मुझे उम्मीदें लेकर तेरे दर पर खड़ा हूं

उनके बिना आपकी जिंदगी उदास सी ही तो है,उन्हें पता होना चाहिए

No 44:

मेरे दिल पर जिस पागल का, राज है वह आज,मुझसे नाराज है

यह मस्ती भरी शायरी उन्हें पसंद आ जाएगी।

No 45:

कुछ अलग करने का बहाना ढूंढ रहा हूं,उनसे माफी मांगने का तरीका ढूंढ रहा हूं

आपको उनसे माफी मांगने का सही तरीका नहीं पता है तो यह लाइन आपके काम आ सकती हैं।

No 46:

उदास हूं पर तुझसे नाराज नहीं तेरे दिल में हूं पर तेरे पास नहीं, झूठ कहूं तो सब कुछ है,मेरे पास और सच कहूं तो तेरे सिवा कुछ नहीं है खास

आपकी पार्टनर भले ही आपसे नाराज हों लेकिन आप उनसे कभी नाराज नहीं हो सकते हैं। 

No 47:

मेरी एक बात हमेशा याद रखना मेरी, दुनिया भूल सकता हूं पर तुम्हें नहीं

आपके लिए दुनिया से ज्यादा वो जरूरी हैं, उन्हें बता दीजिए।

No 48:

खफा होने से पहले खता बता देना,रुलाने से पहले हंसना सिखा देना,अगर अलग होना है हमसे आपको तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना

उनका रूठना आपके लिए सांस न लेने जैसा है।

No 49:

अनजाने में जो मुझसे खता हो गई है,दोस्त मेरी मुझसे खफा हो गई है,माफ कर दो ए-दोस्त मुझे,असहनीय मेरी व्यथा हो गई है

आपका दोस्त आपसे नाराज है तो उससे बता दीजिए कि यह गलती आपने अजानबूझकर नहीं की थी।

No 50:

रूठ कर कुछ और भी,हसीन लगते हो बस यही,सोच कर तुमको खफा रखता हूं

वो रूठकर भी सुंदर लगती हैं इसलिए तो आप बार-बार गलती करते हैं ताकि उनकी सुंदरता को देख पाएं।

No 51:

जो रूठा हुआ है उसे मनाना चाहता हूं,टूटे ख्वाबों को गले से लगाना चाहता हूं

आप उन्हें मानना तो चाहते हैं और साथ में टूटे हुए ख्वाबों को भी अपनाना चाहते हैं। यह शायरी उनसे जरूर कहिए।

No 52:

दोस्ती में दोस्त खुदा होता है,इस बात का एहसास तब होता है जब दोस्त आपसे खफा होता है

दोस्त आपसे नाराज हो तो यह शायरी मैसेज करना अच्छा रहेगा।

No 53:

वह चाहत हमें पाने की कुछ इस कदर रखते थे,गलती मेरी होती और माफी वह मांगते हैं

वो ऐसा करती आई हैं, इस बार आप भी वही करेंगे।

No 54:

कभी सपने को भी दिल से लगाया करो,किसी के ख्वाबों में आया-जाया करो,जब भी जी हो कि कोई तुम्हें भी मनाए,बस हमें याद करके रूठ जाया करो

आप उनको मनाने के लिए तैयार हैं बस प्यार कम नहीं होना चाहिए, उन्हें या बता दीजिए।

No 55:

आखिर कबतक यूं हमसे दूर रह पाओगे, गुस्सा ठंडा होने पर हमको ही गले लगाओगे

आपको पता है कि वो आपसे ज्यादा दिन नाराज नहीं रह पाएंगी।

No 56:

कोई खता हो जाए तो माफ करना,हम याद न कर पाएं तो माफ करना,दिल से तो हम आपको कभी भूलते नहीं,पर ये दिल ही रुक जाए तो माफ करना

आपकी खता को वो माफ़ कर देंगी, पर प्यार सच्चा होना चाहिए।

No 57:

झगड़ा तभी होता है, जब दर्द होता है और,दर्द तब होता है,जब प्यार होता है

झगड़ा भी प्यार की निशानी है, यह शायरी यही कहती है।

No 58:

 मैं अपनी जिंदगी को दोस्त और दोस्त को जिंदगी,मानता हूं अनजाने में हुई भूल की तुमसे माफी मांगता हूं

अनजाने में हुई गलती की सजा नहीं मिलनी चाहिए बल्कि इसके लिए माफी मिल जानी चाहिए।

No 59:

मेरी जान तू हजार बार भी रूठे तो मना लूंगा मैं बस झगड़े में

शामिल कोई तीसरा ना हो

आप दोनों के बीच की बात है तो उसके बीच किसी तीसरे को लाने की क्या जरूरत है।

No 60:

एक बात बोलूं! नाराज मत हुआ करो, तुम्हारे बिन मर तो सकता हूं,पर जी नहीं सकता हूं

इस शायरी से बता दीजिए कि उनके बिना जीना मुश्किल है।

No 61:

खफा हो मुझसे ये मानता हूं,दोस्ती अपनी कभी न टूटेगी,ये बात भी जानता हूं

आपका दोस्त नाराज है और आप जानते हैं कि इससे दोस्ती तो नहीं टूटेगी।

No 62:

नाराजगी के बाद भी दिल से तुझसे रिश्ता जुड़ा है, तू माफ कर दे, बस यही ख्वाहिश सच्ची है,तेरे बिना सब कुछ खाली है,तुझे वापिस पाकर ही दिल को चैन मिलेगा

वो आपसे नाराज हैं तो जिंदगी खाली-खाली तो लगेगी ही।

No 63:

खामोश से रहने लगे हैं तेरे प्यार में, रात भर सोते नहीं तेरी याद में

जिस दर्द का बहाना बनाकररोते हैं रात भर तेरी याद

जब वो नाराज हैं तो आपकी जिंदगी कोइसी हो गई है, उन्हें जान लेना चाहिए।

No 64:

तेरे बिना दिल में जैसे अंधेरा छा गया,नाराजगी की वजह से सब कुछ अधूरा सा हो गया, मुझे माफ कर दे, और मेरी जिंदगी को फिर से रोशन कर दे

जब तक वो नाराज हैं, तब तक जिंदगी अधूरी सी तो लगेगी ही।

No 65:

खता हो गई तो फिर से सजा सुना दो, दिल में इतना दर्द क्यों है वजह बता दो,लेकिन तुमको भुला देंगे एक ख्याल मिटा दो

उनको भुला देने का ख्याल भी आपके दिल में नहीं आ सकता है, उन्हें पता होना चाहिए।

No 66:

तुम्हें मोहब्बत कहां थी तुम्हें तो सिर्फ आदत थी मोहब्बत होती तो

हमारा पालभर का बिछड़ना तुम्हें सुकून से जीने नहीं देता

जब आपके कई बार सॉरी बोलने के बाद भी वो न मानें तो यही ख्याल तोआता है।

Feeling Sorry Shayari

No 67:

जब भी तुम्हें मेरी याद सताए हवाएं तुम्हारे जुल्फे को सहलाएं

बंद कर लो जब तुम आंखें अपनी,ख्वाबों में हम तुम्हारे आ जाएं

जब उनसे मुलाकात न हो तो उनके ख्वाबों में ही मुलाकात हो सकती है।

No 68:

तुम्हारी फिक्र है मुझे इसमें कोई शक नहीं तुम्हें कोई और

देखें किसी और को यह हक नहीं

उनसे बात न हो पा रही हो तो उनकी फिक्र तो होगी ही।

No 69:

नाकाम थी मेरी सब कोशिश उस को मनाने की पता नहीं कहां से सीखी जालिम ने अदाएं रूट जाने की

उनको मानाने का यह शायराना अंदाज उन्हें पसंद जरूर आएगा।

No 70:

तेरे नाराजगी ने दिल को छू लिया, मुझसे हुई गलती को सच्चाई से मान लिया, फिर से मौका दे, हमसे और भी प्यारा रिश्ता बना लेंगे

जब वो नाराज हो गईं तब ही तो आपको पता चला कि गलती कहां हो गई थी।

No 71:

पहला प्यार हुआ भी तो ऐसे इंसान से जिन्हें भूलना बस में

नहीं और पाना किस्मत में नहीं

जब वो मानने को तैयार न हों तो यह शायरी काम कर देगी।

No 72:

जब तुम रूठ जाते हो सब कुछ, अधूरा सा लगता है मत रूठा करो

मेरी जान एक पल सदियों सा लगता है

वो साथ में न हों तो एक छोटा सा पल भी सदियों की तरह तो लगेगा ही।

No 73:

तेरे बिना हर लम्हा जैसे एक सजा है, नाराजगी की वजह से दिल का हर कोना खाली है

उनके बिना हर पल सा जैसा ही तो होगा, इसलिए मना ही लीजिए उन्हें।

Also Read: Good Night Shayari in Hindi

No 74:

हर बार सॉरी वही इंसान बोलता है,जो आपको कभी खोना नहीं चाहता है

सॉरी बोलते हुए अपना प्यार जताने का यह तरीका बेस्ट है।

No 75:

हकीकत ना सही तुम ख्वाब बनकर मिला करो, भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनाकर मिलकर

उनकी नाराजगी आपको भटका हुआ मुसाफिर ही तो बना देगी।

No 76:

दिल से तेरी याद को मैंने जुदा तो नहीं किया,रखा जो तुझे याद कुछ बुरा तो नहीं किया,हमसे तू नाराज है किस लिए बता तो जरा हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया

दिल से उनकी याद आप हटा तो नहीं सकते हैं।

No 77:

दिल को कौन समझाए कि नाम तेरा ही रटता है,नशा है प्यार में तेरे इतना कि बिना तेरी याद में एक दिन नहीं कटता है

वो नाराज हैं तो एक भी दिन काटना मुश्किल तो होगा ही।

No 78:

तेरे तस्वीर जब सामनेआ जाए तो सीने से लगा लेते हैं,फिर जुदाई का गम ऐसे ही मिटा लेते हैं,जिक्र जब भी तेरा हो कभी पलकों को भीगा लेते हैं

वो बात नहीं करेंगी तो रोना तो आएगा।

No 79:

बहुत मुश्किल है सभी को खुश रखना चिराग जलते हीअंधेरे रूठ जाते हैं

जब लाख कोशिशों के बाद भी वो न मानने तो फिर यही शायरी उनके काम आ सकती है।

No 80:

माफ कर दो मुझे और मिटा दो सारे गम, नहीं देख सकता मैं,अपने महबूब की आंखें नम

जिसका आपने दिल दुखाया है वो आपका अपना है और उसे दुखी देखना आपके लये भी मुश्किल ही होगा।

No81:

तेरी नाराजगी का असर दिल पर गहरा है, तेरे बिना सब कुछ अब बेरंग सा है। आप उनकी नाराजगी में आपकी जिंदगी तो बेरंग हो ही जाएगी।

No82:

तेरे बिना दिल में एक गहरा दर्द है, नाराजगी के बावजूद तुझसे बिछड़ने का ख्वाब नहीं है। उनकी नाराजगी है लेकिन आपने उनसे बिछड़ने के बारे में सोचा भी नहीं। उन्हें यह जरूर बता दीजिए।

No83:

सफर की राह में जो भी गलती हुई, तेरे नाराज होने ने वो गम और बढ़ा दिया। उनकी नाराजगी ने आपके गम को बढ़ाया है।

No84:

अब तुमसे दूर रहने का गम और सहा नहीं जाता, तुम बिन तो ये दिल कहीं भी लग नहीं पाता। आपका दिल उनके बिना लगेगा भी कैसे।

No85:

जानते हैं वह फिर भी अनजान बनते हैं, इसी तरह वह हमें परेशान करते हैं, पूछते हैं हमसे कि आपकी पसंद क्या है, खुद जवाब होकर सवाल करते हैं। उनका रूठना बस आपकी परेशानी ही तो है।

No86:

सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस तेरा खामोश रहना मुझे बहुत तकलीफ देता है। दुनिया रूठती है तो रूठ जाए लेकिन वो आपसे न रूठें, इसकी दुआ तो आप भी करते होंगे।

No87:

बड़ा गजब किस्सा है मोहब्बत का, अधूरी तो हो सकती है पर खत्म नहीं हो सकता। मोहब्बत खत्म नहीं हो सकती है भले ही वो आपसे नाराज क्यों न हो जाएं।

No88:

गलती हो गई है, दिल ने मान लिया है, अब बस तुम्हारी माफी का इंतजार है, ये दिल भी जान गया है। मेरी हर खता को भूल जाओ, तुम्हारे बिना मेरी दुनिया सूनी हो गई है। गलती मानना ही बड़ी बात होती है अब तो उन्हें माफ कर ही देना चाहिए।

No89:

तेरे साथ हर लम्हा हसीन लगता है, तेरी हर बात में सुकून की सदा मिलती है, मेरे दिल की धड़कन हो तुम। आपके दिल की धड़कन तो उन्हीं में बसती है तो उन्हें जल्द मनाना ही होगा।

No90:

सच्चाई से मानता हूं अपनी गलती को, तेरे बिना दिल की धड़कन भी थम गई है। अब वो ना मानीं तो दिल की धड़कन रुक ही जाएगी, है न।

No91:

बहुत कुछ बिखरा हुआ है मेरे अंदर ही, वरना यूं ही बेवजह आंसू नहीं टपकते आंखों से। उनकी नाराजगी ने आपके अंदर बहुत कुछ तोड़ दिया है।

No92:

तेरे बिना दिल के जख्मों को कैसे भरूं, खुद को मैं खुद से कैसे जोड़ूं। अब तुम्हारा साथ चाहिए, ये दिल तेरे बिना अधूरा है, मुझे अपना बना लो, यही दिल की ख्वाहिश है। उनका हो जाना ही तो ख्वाहिश हो सकती है, सॉरी बोलिए और ख्वाहिश पूरी कीजिए।

No93:

तेरे बिना इस दिल को करार नहीं आता, हर लम्हा बस तुझसे माफी मांगने का ख्याल आता है। जब उन्होंने हर जगह से ब्लॉक कर दिया हो, तब यह शायरी आपके खूब काम आएगी।

No94:

खता मेरी थी, दिल तुम्हारा टूटा है, मुझे माफ कर दो, दिल मेरा भी रूठा है। उनका दिल टूटा है लेकिन उनसे बात न करके आपका भी दिल टूटा है।

No95:

तेरे बिना हर दिन जैसे एक सजा हो, नाराजगी की वजह से दिल को अब चैन नहीं हो। नाराज वो हैं, चैन आपको नहीं मिला है। उनका साथ न मिलना सजा जैसा ही तो है।

No96:

नाराज मत होना, मैंने जाने-अनजाने में दिल दुखाया है, मुझे माफ कर दो, मैंने तुम्हें ही रुलाया है। उनको रुलाया है तो शायरी से अपनी बात कहनी ही होगी।

No97:

खुद से भी दूरी का अहसास होता है, तेरे बिना दिल अब खुद को खोता है। आप उनके बिना खोया-खोया ही महसूस करेंगे, यह तो तय है।

No98:

तुमसे दूर रहकर दिल बेजान सा हो गया है, तेरे बिना ये वक्त रुक सा गया है। उनका न होना पल रुक जाने जैसा ही

No99:

तेरी नाराजगी ने दिल को छू लिया, खता मेरी थी, पर दिल अभी भी तेरा है। आपने गलती की थी, यह तो मान लिया है तो उन्हें यह बता देना चाहिए।

No100:

गलती मेरी थी, मगर दिल तो तुम भी जानते हो, तुम बिन ये रातें कितनी तन्हा लगती हैं। एक बार मुस्कुरा दो मेरी जान, तुम्हारे बिना ये सांसें भी अधूरी लगती हैं। सांस तो उनके साथ होने पर ही आएगी।

No101:

तुम्हारे बिना जीना अब मुश्किल हो गया है, तुमसे माफी मांगना मेरा सबसे बड़ा फर्ज हो गया है। जब प्यार किया है तो माफी मांगना फर्ज ही तो है।

Conclusion

Sorry Shayari humein yeh yaad dilati hai ki shabdon ki taqat rishton ko sneh aur samajhdaari se bharne mein ek mahatvapurn bhoomika nibhati hai. Yeh shayrana abhivyakti na sirf pachtave ke ehsaas ko vyakt karti hai, balki samjhota aur apnapan ka ek sundar marg bhi prastut karti hai.

Jab seedhe shabdon se maafi maangna mushkil lage, tab Shayari ek behtareen zariya ban sakti hai apni bhavnaon ko vyakt karne ka. Iski gehri baatein dil tak pahunchti hain aur tooti dooriyon ko jodti hain.

Toh, agar kabhi apne apno se maafi maangni ho, toh सॉरी शायरी हिंदी ka sahara lijiye. Apni maafi ko ek shayrana andaaz dijiye aur apne rishton mein dobara mithas bharne ka ek naya avsar paayiye.


Leave a Comment