Motivational Shayari sirf shabdon tak seemit nahi hoti yeh tasalli, hausla aur ek judav ka ehsaas dilati hai, khaaskar mushkil waqt mein. Is article mein, hum in shayaron ke maayne ko samjhenge aur dekhenge ki yeh kaise sapne poore karne aur rukawaton ko paar karne ke liye humein prerit karti hai. Taiyar ho jaiye, kyunki hum aapke saath motivational shayari in hindi share karenge jo aapke jazbaat aur utsah ko naya unchaai tak le ja sakti hai.
Best Motivation Shayari (सायरी मोटिवेशन)
No 1:
मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?, हौसला हो तो फासला क्या है
हौसला हो तो हमारी मंजिल दूर नहीं रह जाती है।
No 2:

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे
इंसान इतनी मेहनत करे कि तकदीर बदल जाए, ये सफलता की गारंटी है।
No 3:
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए
जिंदगी छोटी सी है। इसमें अगर हम कुछ ऐसा न करें, जिससे दूसरे प्रेरणा लें तो फिर सारे कमाल बेकार ही मानिए।
No 4:
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
अपने लिए बेहतर की तलाश हमेशा ही जरूरी होती है।
No 5:
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है, जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
आप का जज्बा अगर मजबूत हो तो फिर आप जहां भी जाएंगे रास्ता बनता जाएगा।
No 6:
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो, किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!
इरादा और कोशिश हमेशा पक्की होनी ही चाहिए।
No 7:
हवाओं के भरोसे मत उड़,चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,अपने पंखों पर भरोसा रख,हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं
ये शायरी कहती है कि खुद पर भरोसा रखना सबसे ज्यादा जरूरी है।
No 8:
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते, हर तकलीफ़ में ताकत की दवा देते हैं
हौसला है तो ताकत है, इस बात को नकारा भी नहीं जा सकता है।
No 9:
हार हो जाती है जब मान लिया जाता है, जीत तब होती है जब ठान लिया जाता है!
दिल से हार गए या हार को मान लेने भर से सच की हार हो जाती है।
No 10:
न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है, अभी तो सफर का इरादा किया है, न हारुंगा हौसला उम्र भर, ये मैंने खुद से वादा किया है।
हार दिल से ना मानने का वादा खुद से कर लीजिए फिर देखिए कैसे आपको मंजिल मिलती हैं।
No 11:
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से, टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
हमेशा बड़े से बड़ा गोल बनाना चाहिए, ये तो हर कोई जानता है।
No 12:
सब कुछ मिल जाएगा तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मजा देती हैं!
ख्वाहिशें अधूरी हैं तब तक उसका आनंद लीजिए, जब वो पूरी हो जाएंगी क्या करेंगे।
No 13:
ये जिंदगी हसीन है इससे प्यार करो, अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो
जिंदगी में प्रेरणा बनी रहती है, जब आप हर ओर प्यार महसूस करते हैं, इसलिए हर पहल नए दिन का इंतजार कीजिए और मेहनत भी।
No 14:

आंधियों में भी जो जलता हुआ मिल जाएगा,उस दिये से पूछना, मेरा पता मिल जाएगा
आप दिक्कतों में भी आगे बढ़ते जाएंगे, आगे जूनून पक्का हो।
No 15:
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर, चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
मंजिल को पाने के लिए सिर्फ सोचने से काम नहीं होता है बल्कि इसके लिए मेहनत करनी होगी है, ये सच है।
No 16:
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं, सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं
ये बात तो है, मेहनत की जाए तो भाग्य तक बदल सकता है. अपने कर्मों पर विश्वास करने की जरूरत होती है।
No 17:
अगर जिंदगी में सफलता पाना चाहते हो,तो धैर्य को अपना सच्चा मित्र बना लो!
धैर्य के बिना सफलता मिलना तो मुश्किल है।
No 18:
क्यूं डरें जिंदगी में क्या होगा, कुछ न होगा तो तजुर्बा होगा!
जिंदगी में कमाल करने की सोच रहे हैं तो परिणाम से डरे नहीं बल्कि आगे बढ़ें क्योंकि कुछ नहीं होगा तो तर्जुबा तो होगा ही।
No 19:
ऊंचाई पर वही पहुंचते है जो बदला, नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है!
ऊंचाई पर पहुंचने की ताकत उन्हीं में होती है जो दुनिया बदलने की कोशिश करते हैं।
No 20:
चल यार एक नई शुरुआत करते है,जो उम्मीद जमाने से की थी,वो अब खुद से करते है!
जीवन में आगे निकलना है तो जमाने से नहीं खुद से उम्मीद करनी होगी।
No 21:
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको, रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो
ऊपर वाले पर ये भरोसा कि वो आपका साथ देंगे, आगे बढ़ते रहने का बड़ा सहारा हो सकता है।
No 22:
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए,ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज होनी चाहिए!
इरादे पक्के हों तो कोई भी परीक्षा पास की जा सकती है।
No 23:
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता, पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े, तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता!
संघर्ष बिना तो कोई मंजिल मिलने से रही, इसलिए संघर्ष करते रहिए।
No 24:
कल क्या होगा कभी मत सोचो, क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले
भविष्य काल की चिंता किए बिना वर्तमान में जीने की सलाह तो हमेशा ही दी जाती है।
No 25:
कभी खुद से मिल कर देखो, कभी खुद संग चल कर देखो, ज़माने की भीड़ में किसकी तलाश करोगे तुम, कभी तो खुद से मिल कर देखो
दूसरों से मिलने से पहले खुद से मिलना जरूरी है, ये जान लीजिए।
No 26:
अपने हौसले बुलंद कर, मंजिल बहुत करीब है, बस आगे बढ़ता जा, यह मंजिल ही तेरा नसीब है!
हौंसले बुलंद हों तो मंजिल मिलना तो तय हो ही जाता है।
No 27:
बेहतर से बेहतर की तलाश करो, मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो, टूट जाते हैं शीशे पत्थरों की चोट से, तोड़ से पत्थर ऐसे शीशे की तलाश करो
तलाश तो हमेशा बेहतर की ही करनी चाहिए।
No 28:
जिंदगी बहुत हसीन है, कभी हंसाती है, तो कभी रुलाती है, लेकिन जो जिंदगी की भीड़ में खुश रहता है,जिंदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
जिंदगी में हर पल खुश रहने वाले लोग ही आगे बढ़ते हैं, ये तो आपने सुना ही होगा।
No 29:
मुश्किलों से कह दो उलझा न करें हम से, हर हालात में जीने का हुनर आता है हमें
मुश्किलों से डरना तो कभी नहीं चाहिए, जो नहीं डरता है वही आगे बढ़ता है।
Success Motivational Shayari
No 1:
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए, जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, ये आसमान भी आ जाएगा जमीन पर, बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए
जुनून के बिना मंजिल मिलना मुश्किल ही होता है।
No 2:
होके मायूस ना आंगन से उखाड़ो ये पौधे, धूप बरसी है यहां तो बारिश भी यही पर होगी!
जब बुरा समय है तो पीछे न हटो, सफलता कभी न कभी तो मिलेगी ही।
No 3:
वाकिफ कहां ज़माना हमारी उड़ान से, वो और थे जो हार गए आसमान से
आपकी उड़ान ऐसी है कि आप कभी हारेंगे नहीं, ये बात सबको बता दीजिए।
No 4:
भंवर से कैसे बच पाया किसी पतवार से पूछो, हमारा हौसला पूछो तो फिर मझधार से पूछो!
हौसला मझधार जैसा ही होना चाहिए ही कि नहीं।
No 5:
राह संघर्ष की जो चलता है,वही संसार को बदलता है,जिसने रातों में जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है!
संघर्ष हमेशा चलता रहेगा, लेकिन यही संघर्ष एक दिन दुनिया बदलता है।
No 6:
तू रख यकीन बस अपने इरादों पर, तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।
हौंसलों से बड़ी हर तो हो ही नहीं सकती है इसलिए हौंसले ऊंचे रखें।
No 7:

जो यकीन के राह पर चल पड़े, उन्हें मंज़िलों ने पनाह दी
अगर खुद पर यकीन है तो मंजिल मिलना तो तय ही मानिए।
No 8:
रख हौसला वो मंजर भी आएगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा !
हौसला हो तो मंजिल मिल जाएगा ही।
No 9:
फर्क होता है खुदा और फकीर में, फर्क होता है किस्मत और लकीर में ,अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में!
ये तो है, जब मन का नहीं मिलता तो भगवान की मर्जी का मिलना तो तय है।
No 10:
हमको मिटा सके ये जमाने में दम नहीं, हमसे जमाना खुद है जमाने से हम नहीं !
जमाना आप से है, जब तक आप इस जमाने की रफ़्तार से भी आगे निकले जा रहे हैं।
Motivational Shayari in Hindi
No 1:
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा,आंख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
विषम परिस्थितियों में भी आगे निकल जाने वाले लोगों से प्रेरणा सब लेना चाहते हैं और सब हैरान भी होते हैं, सफलता से।
No 2:
जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं, वही दुनिया बदलते जा रहे हैं !
जिनके जीवन में दिक्कतें हैं, वही आगे बढ़ने के बारे में सोचते हैं, इसमें कोई शक ही नहीं है।
No 3:
वो लड़ेंगे क्या कि जो खुद पर फ़िदा हैं, हम लड़ेंगे… हम खुदाओं से लड़े हैं
सच्चे मन से मांगी गईं दुआएं हर हाल पूरी होती हैं, विश्वास कीजिए और मेहनत भी।
No 4:
उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे।
तब झुके जब जरूरत हो, जब उठो, जब जरूरी हो।
No 5:
जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए, जीत के खातिर ऐसा जुनून चाहिए, ये आसमान भी आएगा जमीन पर,बस इरादों में ऐसी गूंज चाहिये!
इरादे पक्के हैं तो समझ लीजिए कि मन की ख्वाहिश पूरी होना तो तय है।
No 6:
जिंदगी जब जख्म पर दे जख्म तो हंसकर हमें, आजमाइश की हदों को,आजमाना चाहिए
जिंदगी जब जख्म दे तो हारना नहीं है बल्कि मुस्कुराना कर आगे बढ़ जाना चाहिए।
No 7:

मेरे हाथों की लकीरों के इज़ाफ़े हैं गवाह,
मैंने पत्थर की तरह खुद को तराशा है बहुत।
No 8:
आए हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर, कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे
हारना नहीं है कुछ इस तरह बढ़ना है कि जमाना मिसाल दे आपकी।
No 9:
संघर्ष में आदमी अकेला होता है, सफलता में दुनिया उसके साथ होती है, जब-जब जग किसी पर हंसा है, तब-तब उसी ने इतिहास रचा है
संघर्ष के दौरान आदमी हमेशा अकेला होता है इसलिए घबराओ नहीं आगे बढ़ो, सच्चे मन और मेहनत के साथ।
No 10:
अब हवाएं ही करेंगी रोशनी का फैसला,जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा
हवाएं कितनी भी तेज चलें अगर दिए में साहस का तेल है तो ये चलता रहेगा।
No 11:
कहने को लफ्ज दो हैं उम्मीद और हसरत, लेकिन इसी में दुनिया की दास्तां है
उम्मीद और हसरत हमेशा बने रहने चाहिए, तब ही मंजिल मिलती है।
No 12:
हर मील के पत्थर पर लिख दो यह इबारत,मंजिल नहीं मिलती नाकाम इरादों से
इरादे पक्के हों तो मंजिल मिलना तय ही होता है।
Conclusion
Motivational Shayari in hindi ek shaktishaali zariya hai jo humein prerit karne aur humare jazbaat ko uchaai dene ka kaam karti hai. Shabdon ki khoobsurti aise ehsaas paida karti hai jo hamare andar ek nayee lagan jagati hai. Chahe aap pyar mein dard ka saamna kar rahe ho ya zindagi ki chunautiyon se guzar rahe ho, yeh shayariyan aapke dil ko choo leti hain aur humein hamari taqat aur sambhavnayein yaad dilati hain.
Agar hum rozmarra ki zindagi mein in motivational shayariyon ko shamil karein, toh hum ek sakaratmak aur atmasanyam bhara mahol tayar kar sakte hain. Toh in khubsurat alfaaz ko apna margdarshak banaiye, aur inhe un logon ke saath zaroor share kariye jo dard bhare lamhon ya pyar ki raahon mein motivation ki talaash kar rahe hain!