Kya aapne kabhi apne pyar bhare jazbaat ko bayaan karne ke liye sahi alfaaz dhundhne mein mushkil mehsoos ki hai? Pyar bhari shayari, chahe aap ise प्यार की शायरी kahen, ek aisa khubsurat zariya hai jo aapke gehre ehsaason ko is andaz mein vyakt karta hai jo aam zabaan se mumkin nahi hota.
Is article mein, hum प्यार भरी शायरी ki ahmiyat ko samjhenge aur dekhenge ki yeh dil aur rooh dono se kaise shiddat se judti hai. Tayyar ho jaiye ek naye romantic expression ko samajhne ke liye aur jaaniye ki kaise shayari ke jaadu se aap apne chahne walon ka dil jeet sakte hain.
Pyar Bhari Shayari
No 1:
नसीब से मिलते हैं चेहरे हसीन से,
इक शख्स मिला है मुझको नसीब से,
रब ने बनाया उसको है इतमिनान से,
लगता मुझे प्यारा वो मेरी जान से,
मुझको मोहब्बत उससे बेइनतेहा हुई,
वो मिल गए मुझे तो मुकम्मल दुआ हुई।
No 2:

हर वक़्त याद आने की शिकायत है आपसे,
न जाने क्यों और कितनी चाहत है आपसे,
लोग तो बहुत हैं याद करने को लेकिन,
दिल को न जाने क्यों इतनी मोहब्बत है आपसे।
No 3:
सूरज की किरणों सी हैं आँखें इनकी,
इनकी अदाएँ सबको बेमिसाल लगती हैं,
हर लिबास ही सजता है आप पर बा खुदा,
आप तो हर रंग में ही बेहद कमाल लगती हैं।
No 4:

वादा है मेरा तेरे सिवा किसी और को नहीं चाहूँगा,
तेरे साथ रहूँ या तेरे बग़ैर बस तेरा ही बन के रहूँगा।
No 5:
हमको अच्छा नहीं लगता कोई हमनाम तेरा,
कोई तुझ सा हो तो फिर नाम भी तुझ सा रखे।
No 6:
इतना प्यार करते हैं तुमसे कि कहना नहीं आता,
बस इतना चाहते हैं कि तुम बिन रहना नहीं आता।
No 7:

अधूरी बात है पर मेरा कहना ज़रुरी है,
मेरी चलती साँस तक तेरा रहना ज़रुरी है।
No 8:
मुझे इसका ग़म नहीं कि बदल गया ज़माना,
मेरी ज़िन्दगी तुम से है कहीं तुम बदल न जाना।
No 9:
छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,
तेरा ज़िक्र छिड़ गया कल मेरे घर में,
और मेरा घर देर तक महकता रहा।
No 10:
तेरे इश्क़ की है जुस्तजू,
तेरे क़ुर्बतों का सवाल है,
मेरी साँस है जो रवाँ रवाँ,
तेरी चाहतों का कमाल है।
No 11:
हम आखरी साँस तक यार तेरे हैं,
इस दिल पर सारे इख़्तियार तेरे हैं,
और सो जाऊँ तो नींद नहीं आती,
नींद आ जाए तो सारे ख़्वाब तेरे हैं।
No 12:
सारी दुनिया की मोहब्बत से किनारा करके,
हमने रखा है फ़कत खुद को तुम्हारा करके।
No 13:
मैं क्या कहूँ कि उसका साथ कैसा है,
वह एक शख़्स मेरी पूरी कायनात जैसा है।
No 14:
उठती नहीं निगाहें किसी और की तरफ,
इक शख्स का दीदार मुझे इतना पाबंद कर गया।
No 15:
मैं लफ़्ज़ों से कैसे बताऊँ कि कितनी खास हो तुम,
जुदा होकर भी खत्म नहीं होगा वो अहसास हो तुम,
मेरी हैसियत होती तो तुम्हारी क़िस्मत सवाँर देता,
एक दिल था जो तुम्हें दे दिया, हज़ारों भी होते तो तुम पर वार देता।
Pyar Wali Shayari
No 1:
तुम्हारा चेहरा कितना सुहाना लगता है,
तुम्हारे सामने चाँद भी पुराना लगता है,
न जाने कैसे मिल गयी तुम मुझे,
वरना तुम्हारे जैसे को पाने में तो ज़माना लगता है।
No 2:
इश्क़ भी क्या अजीब बीमारी है,
ज़िन्दगी हमारी है मगर तलब तुम्हारी है।
No 3:
कैसे बताऊँ मैं तुम्हे,
आँखों में तुम, यादों में तुम,
नींदों में तुम, ख्वाबों में तुम,तुम हो मेरी हर बात, तुम हो मेरे दिन रात,
तुम सुबह में, तुम शाम में,
तुम सोंच में, तुम काम में,मेरे लिए पाना भी तुम, मेरे लिए खोना भी तुम,
मेरे लिए हँसना भी तुम, मेरे लिए रोना भी तुम,
और जागना सोना भी तुम,जाऊँ कहीं देखूँ कहीं,
तुम हो वहाँ, तुम हो वहीं,
कैसे बताऊँ मैं तुम्हें, तुम बिन तो मैं कुछ भी नहीं।
No 4:

हम तो फ़ना हो गए उनकी आँखे देखकर ग़ालिब,
ना जाने वो आइना कैसे देखते होंगे।
No 5:
तुम नाराज़ नाराज़ से लगते हो कोई तरकीब बताओ मनाने की,
हम ज़िन्दगी अमानत रख देंगे तुम क़ीमत बताओ मुस्कुराने की।
No 6:
तुझे पलकों पर बिठाने को जी चाहता है,
तेरी बाँहों में लिपट जाने को जी चाहता है,
ख़ूबसूरती की इन्हेता है तू,
तुझे ज़िन्दगी में बसाने को जी चाहता है।
No 7:
कभी लफ्ज़ भूल जाऊँ कभी बात भूल जाऊँ,
तुझे इस क़दर चाहूँ कि अपनी ज़ात भूल जाऊँ,
उठकर कभी जो तेरे पास से चल दूँ,
जाते हुए खुद को तेरे पास भूल जाऊँ,
कैसे कहूँ तुझसे के कितनी मोहब्बत है तुझ से,
अगर कहने पे तुम को आऊँ तो अल्फ़ाज़ भूल जाऊँ।
No 8:
तुम याद नहीं करते और हम भुला नहीं सकते,
तुम हँसा नहीं सकते और हम रुला नहीं सकते,
इतनी खूबसूरत मोहब्बत है हमारी,
कि तुम जान नहीं सकते और हम बता नहीं सकते।
No 9:
आप ही के बिना हूँ क्यों बेचैन,
आप ही क्यों मेरी ज़रूरत हैं,
वहम इतना हसीं नहीं होता,
वाकई आप खूबसूरत हैं।
No 10:
तू ख्याल रखा कर अपना,
मुझे खुद से भी ज़्यादा परवाह है तेरी,
मुझे नहीं पता तू कितनी मोहब्बत करती है मुझसे,
पर तू आखरी मोहब्बत है मेरी।
No 11:
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसें चलें मेरी,
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
No 12:
तमन्ना है मेरे मन की,
हर पल साथ तुम्हारा हो,
जितनी भी साँसें चलें मेरी,
हर साँस पर नाम तुम्हारा हो।
No 13:
खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे।
No 14:
दिल की किताब में गुलाब उनका था,
रात की नींद में ख़्वाब उनका था,
कितना प्यार करते हो जब हमने पूछा,
मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये जवाब उनका था।
No 15:
शौक नहीं है सरेआम जज़्बातों को लिखने का,
मगर क्या करूँ ज़रिया यही है अब तुमसे बात करने का।
Conclusion
Pyar Bhari Shayari ek khoobsurat tareeka hai jo gehre prem aur mohabbat ke ehsaason ko vyakt karta hai, chahe woh do tarfa ho ya one-sided love. Lafzon ki lehraati dhun ke zariye, hum apne mehboob se ek gehre taur par jud sakte hain, chahe woh hamare jazbaat se anjaan ho.
Ek tarfa mohabbat ka dukh ho ya sachi mohabbat ka izhar, Shayari dil ke jazbaat ko bayaan karne ka behtareen zariya hai. Jab aap Shayari ke is sunder sansaar ko khoj rahe hain, apne dil ki awaaz suno aur apni mohabbat bhari baatein lafzon mein piro kar likho.
2 thoughts on “Best Pyar Bhari Shayari In Hindi (2025)”