Subject of unrequited love is one that appears in infinite works of art and literature. One side love shayari in Hindi may also touch your heart in case you have ever experienced the pinch of longing to be loved by others, but have no luck.
These are a series of heart-throbbing words that do not only help define loneliness but also provide a catharsis to those who are in the same predicament. We enter the emotive terrain of one-sided love and are ready to find the comfort and relatability in these heartrending verses.
One Side Love Shayari

No 1:
झूठ की डाल पर नहीं बैठता मैं सच का परिंदा हूं
जिन हालातो में लोग मर जाते हैं मैं उन्हीं हालतो में जिंदा हूं
No 2:
सोचा तुम्हारे लिए तड़पना छोड़ देंगे सोचा तुम्हारे
लिए तरसना छोड़ देंगे दिल से कहा दिल भूल जा
उसे दिल ने कहा दोबारा कहा तो धड़कना छोड़ देंगे
No 3:
दिल आमिर था मुकद्दर गरीब था अच्छे हमसे बड़ा
नसीब था कोशिश करके भी कुछ ना कर सके घर
जलता रहा और समुद्र भी करीब था
No 4:
अधूरी रह गई कहानी मेरी एक अजनबी ले गया
रानी मेरी यह जो दर्द में बीत रही है जिंदगी किसी अपने की है मेहरबानी
No 5:
शालू गुजर गए रोकर नहीं देखा आंखों में नींद थी
सोकर नहीं देखा वह क्या जाने दर्द मोहब्बत का
जिन्होंने कभी किसी का होकर नहीं देखा
No 6:
हैरत होती है कि हम जैसे लोग भी ठुकरा
गए हैं जो कि सिर्फ सीने से लगने के लिए बने थे
No 7:
खैरियत नहीं पूछते हो मगर हमारी खबर रखते हो
बड़े नादान हो नफरत भी करते हो और हम पर नजर भी रखते हो
No 8:
जब तुम्हें लगे तुम्हारे पास कोई नहीं तब लौटने
में देर मत करना मैं अक्सर तन्हा ही रहता हूं
No 9:
वो बदले हम भी कहां पुराने से रहे
वो आने से रहे और हम बुलाने से रहे
No 10:
तेरी खैरियत का ही जिक्र रहता है दुआओं
में मानना सिर्फ हो मोहब्बत का नहीं फिक्र का भी है
One Sided Love Shayari
No 1:
कितना बेबस हो जाता है इंसान जब वो किसी
को खो भी नहीं सकता और उसका हो भी नही सकता
No 2:
फूल कभी दोबारा नहीं खिलता जन्म कभी दोबारा
नहीं मिलता मिलने को तो मिल जाते हैं हजारों
मगर दिल से चाहने वाला बार-बार नहीं मिलता
No 3:
दिल पर क्या गुजरी वह अनजान क्या जाने प्यार किसे कहते हैं
वह नादान क्या जाने हवा के साथ उड़ गया घर इस परिंदे का
कैसे बना था घोसला वह तूफान किया जाने
No 4:
और कितना सितम करोगी टूटे हुए दिल पर
थक जाओ तो जरूर बताना मेरा जुर्म क्या था
No 5:
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल ये सोच कर रो
दिया कि ऐसा क्या पाना था जो मैने अपने आप को खो दिया
No 6:
उदास रहो तो किसी को परवाह नहीं मेरी
थोड़ा मुस्कुरा दूं तो लोग वजह पूछ लेते हैं
No 7:
एक बात दिल में रह गई और एक दर्द सीने में
रह गया तुम तो हो गए किसी और के और मैं अकेला ही रह गया
No 8:
जिंदगी इश्क में गुलाम हो जाती है बेवफाई फिर
सरेआम हो जाती है मोहब्बत करो तो पैसा कमा
लेना गरीब की मोहब्बत नीलाम हो जाती है
No 9:
मुझे भूलकर तो देखो हर खुशी रूठ जाएगी
जब अकेले में तुम बैठोगे तब याद सिर्फ मेरी आयेगी
No 10:
गम नहीं किसी बात का जो जिंदगी में लिखा है
वही होगा कली रही तो फूल फिर खिलेंगे और जिंदगी रही तो फिर मिलेंगे
One Side Love Shayari in Hindi

No 1:
जिसे हर धड़कन में चाहा,
उसने कभी मेरा नाम तक नहीं लिया।
अब दिल उसी के लिए तड़पता है
जिसे मेरा होना ही मंज़ूर नहीं।
No 2:
मैं तुझसे दिल से जुड़ा,
तू मुझे एक नाम तक ना दे सका।
अब ये जुड़ाव सिर्फ दर्द दे रहा है।
No 3:
मैंने तुझमें सब देखा,
पर तूने मुझे कभी नहीं देखा।
अब खुद को कोसता हूँ
कि क्यों तुझसे मोहब्बत कर बैठा।
No 4:
तेरा एक मुस्कराना ही काफी था,
मुझे तुझसे मोहब्बत करने के लिए।
पर तुझसे नज़र मिलाना कभी नसीब नहीं हुआ।
No 5:
मैं तुझसे जुड़ा रहा,
और तू किसी और में खोया रहा।
अब बस मैं, मेरी तन्हाई
और तेरी यादें बची हैं।
No 6:
मैंने हर बार तुझे महसूस किया,
तेरे बिना भी तुझे जिया।
तू जान भी ना सका
कि कोई तुझे कितना चाहता था।
No 7:
पैर पर लगने वाली चोट हमें संभाल कर
चलना सिखाती है और दिल पर लगने
वाली चोट जिंदगी जीना सिखाती है
No 8:
मांगी थी मोहब्बत तुमसे कोई मांगी दौलत
नहीं वफा तो जाहिर करते हम अपनी पर
मिली हमें कभी मोहलत नहीं
No 9:
मैं तुझे हर ख्वाब में देखता रहा,
तू किसी और के साथ हक़ीक़त में था।
अब बस यही सोचकर
हर रात खुद से हार जाता हूँ।
No 10:
खुद को मजबूत बनाओ मेरे दोस्त मां-बाप
रम खा लेते हैं लेकिन यह दुनिया वाले रहम नहीं खाते
Also Read: Heratfelt 50+ New Punjabi Funny Shayari – 2025
Crush One Sided Love Shayari
No 1:
हमने तो एक ही शख्स पर चाहत खत्म कर
दी अब मोहब्बत किसे कहते हैं मालूम ही नहीं
No 2:
किड में आकर उनसे तालुका तोड़ लिया
हमने अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी नहीं
No 3:
सोचा नहीं था जिंदगी में ऐसे भी फसाने होंगे
रोना भी जरूरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे
No 4:
कितना अकेला हो जाता है वह शख्स जिसे
जानते तो बहुत लोग हैं मगर समझता कोई नहीं
No 5:
वफादारी बच्चा कर रखिए किसी वफादार
की खातिर ये गैर जिंदगी भर जाते रहते हैं
No 6:
नफरत मत करना हमसे हम सा नहीं पाएंगे बस
प्यार से कह देना अच्छे नहीं लगता फिर कभी नजर नहीं आएंगे
No 7:
खुशी देखी नहीं गई जलने वालों को साहब
वरना इस छोटी सी जिंदगी में कोई हमारा भी था
No 8:
नफरत मत करना हमसे हम सा नहीं पाएंगे बस
प्यार से कह देना अच्छे नहीं लगता फिर कभी नजर नहीं आएंगे
No 9:
नफरत मत करना हमसे हम सा नहीं पाएंगे बस
प्यार से कह देना अच्छे नहीं लगता फिर कभी नजर नहीं आएंगे
No 10:
चाह कर भी नहीं जाती दिल से वैसे लोग
जिसे एक बार मोहब्बत हो जाए यह भूल
जाना भुला देना यह सब कहानी की बात है
One Sided Love Shayari in Hindi

No 1:
उपवास करना है तो अपने विचारों का
करो भूखे रहने से भगवान खुश होते
तो गरीब सबसे सुखी होते हैं
No 2:
तू गम देती जा जिंदगी मैं मुस्कुराता रहूंगा
हर हाल में जल चेहरे से नहीं होगा दर्द
मेरा भले ही अंदर से कंगाल हो जाऊ
No 3:
मिलने के बाद किसी को प्यार हो जाता है
मैं तुमसे मिले बिना ही प्यार किया है
No 4:
साथ मेरे बैठा था मगर किसी और का करीब था है
वह अपना सा लगने वाला सच किसी और का नसीब था
No 5:
किसी को गलत ठहरने से पहले एक
बार हालात समझने की कोशिश जरूर करना
No 6:
प्यार किया था नादान थे हम गलती हुई क्योंकि
इंसान थे हम आज उन्हें नजरे मिलाने में तकलीफ
होती है कभी उनकी जान थे हम
No 7:
वो सो जाते हैं हमसे बात किए बगैर हमें नींद नहीं
आती उनकी याद किए बगैर अब शिकायत करूं भी
तो करूं किस हमने उन्हें छह भी तो उनकी इजाजत की बगैर
No 8:
आपकी दीदार के लिए दिल तरसता है आपका
इंतजार में दिल तड़पता है क्या कहें इस पल
दिल को जो हमारा होक भी आपके लिए धड़कता है
No 9:
तू पलट कर आ तो सही आके नजर मिला तो सही मैं
जानना जैसे भी उठ जाऊंगा तुम जाकर आवाज लगा तो सही
No 10:
मसाला ये नहीं की ख्वाहिश अधूरी रह गई मेरी
इस बात की बची हुई जिंदगी अब घुटन सी लगती है
Conclusion
One side love shayari in Hindi is a heartrending testimony to the details that surround love and cannot be easily told. The poignant nature of these verses appeals to all and describes the beauty and tragedy of loving someone who would never love you. These touching lines do not only confirm the heartsacching emotions, but also help to open the door to the self-discovery and self-acceptance.
