Some few words will change your whole attitude. Chhote suvichar quotes are little magical words that may make you feel good and may give you the enthusiasm to live and work. These brief sayings come to our minds in a world that is full of noise, and they give me a sense of reality about what is important, as well as inspiration.
Reading these quotes, you will find out how they can change your point of view and make your spirit higher.
Chhote Suvichar Quotes

No 1:
हमेशा याद रखना बेहतरीन दिनों के लिए
बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है !
No 2:
दिखावे की दुनिया है साहब
जहां फ़ायदा दिखेगा वहां जाएगी !
No 3:
माफ करना सीखिए
क्योंकि हम भी
ईश्वर से यही उम्मीद
रखते हैं
No 4:
सच्चे रिश्ते कुछ नही मांगते
सिवाय साथ और समय के।
No 5:
मंदिरों में तो बस
शोर है. दुआओं की
गूंज तो अस्पतालों
से आती है
No 6:
कितने भी बड़े
क्यों ना हो जाओ हमेशा
हमें जमीन से जुड़े रहना चाहिए..!!
No 7:
एक मर्द की खूबसूरती
उसका चेहरा नहीं
BANK BALANCE
होता हैं..!
No 8:
मन की शांति से
बढक़र इस संसार में
कोई भी सम्पति नही है।
No 9:
ब्याज भले ही दो प्रतिशत
ज्यादा देना पड़े,
पर अपनों से उधार कभी मत लेना..!!
No 10:
गलती और गलत में
सिर्फ छोटा सा
फर्क है नियत का ।
सरल सुविचार
No 1:
आदमी वो खतरनाक
नही जो ऊंचा बोलता है
खतरनाक वो है
जो कानों में बोलता है
No 2:
जिसके पास दूसरा
ऑप्शन
हो वो आपका
कभी नही हो सकता
No 3:
इस दुनिया में
ज्यादातर पति,
पहले इश्क़ में हारे
हुए लड़के होते हैं
No 4:
दौलत से आदमी को
जो सम्मान मिलता है,
वो उसका नहीं,
उसकी दौलत का सम्मान है।
No 5:
देर से आते हैं मुझे
लोग समझ में इस
बात से अक्सर मुझे
( नुकसान) हुआ है…
No 6:
इस दुनिया में कुछ
टूटे या ना टूटे,
घमण्ड सबका टूटता है
एक दिन ।
No 7:
किरदार कितना भी
साफ क्यों ना हो,
लोग वही सोचेंगे जो
उनके मन में होंगा
No 8:
किसी कच्चे रंग की
तरह लोग उतरने
लगे है दिल से
No 9:
खून के रिश्ते ही
खून ज़्यादा पीते है
No 10:
प्रश्न को अच्छे से
समझ लेना ही,
आधा उत्तर है।
You can also read Motivational 50+ Study Shayari In Hindi | 2025.
हिंदी छोटे सुविचार

No 1:
लगाव और घाव
जब ek ही, शख्स
से मिले,
तो दूरियां बेहतर है..
No 2:
सुंदर औरत और
कमाऊ पुरुष के
अलावा यहाँ जो भी हैं
समाज उसे रद्दी
समझता हैं।
No 3:
कोई अगर आंख
बंद कर के भरोसा करे
तो, तो उसे ये अहसास
न दिलाना
की वो अंधा है ..!!
No 4:
किसी के पास
रहना हो तो
थोड़ा दूर रहना
चाहिए..!!
No 5:
जो शराब, स्त्री और
संगीत से प्रेम नहीं करता,
वह जीवन भर
मूर्ख ही रहता हैं..
No 6:
मृत्यु
का कारण
कोई रोग या दुर्घटना
नहीं बल्की जन्म है..
No 7:
सबको दिलासा देने
वाला शख्स अक्सर
अपने दुखों में
अकेला होता है
No 8:
महंगे जूते अक्सर
वही खरीदता है,
जिसके भाग्य में चलना
बहुत कम आता है
No 9:
दुसरा मौका सबको
मिलता है पहली बाज़ी
सबने हारी हुई होती है
No 10:
वो मर्द फ़िर कभी
परेशान नहीं हुए,
जिनके हिस्से में
पसंदीदा स्त्री आई.
10 छोटे सुविचार
No 1:
रिशवत लेने के बाद,
लोग पूरी ईमानदारी
से काम करते है।
No 2:
याद रखना तपने से दुनिया में आपकी
वैल्यू और बढ़ जाती है।
No 3:
दूसरो के व्यवहार को
अपने मन की शांति
नष्ट करने का
अधिकार न दें…!!
No 4:
टूटा हुआ भरोसा और बीता हुआ वक्त
जिंदगी में कभी लौटकर नहीं आता..!!
No 5:
उस लकीर के लिये क्या रोना
जो भगवान ने हाथ पर
दी ही ना हो ।
No 6:
मतलबी इंसान की मीठी बोली दुश्मन की
तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है।
No 7:
अपने आँसू बचा
कर रखना पार्थ !
रोएँगे उसी दिन,
सफल होंगें जिस दिन
No 8:
किसी का माथा
चूमना ही तो प्रेम है,
होंठ चूमना तो शारीरिक
संबंध हो जाता है।
No 9:
वर्तमान कितना ही
सुखमय क्यूँ ना हो
परन्तु वह कभी भी
अतीत के घावों को
नही भर सकता
No 10:
औरत पैसे पर मरती है
ये बात वही मर्द
कहते हैं जिनके पा
छोटे सुविचार

No 1:
इंसान ने झूठ तब
सीखा जब उसे
सच की सज़ा मिली !
No 2:
एक लंबी जबान .
इंसान
को छोटा कर देती है!
No 3:
अगर प्रेम तुम्हें
पागल ना बना दे,
तो समझना प्रेम
हुआ ही नहीं
No 4:
कोई कहता नहीं था
लौट आओ के
हम पैसे ही इतने भेजते थे
No 5:
इतना तो बच्चों के
डॉयपर लीक नहीं होते
जितना सरकारी
नौकरी की तैयारी करने
वाले बच्चों के पेपर
लीक हो रहे हैं
No 6:
हँस के गुज़ार लेता हूँ
मैं दिन अपना…
ख़ुद से तो मैं शाम के
बाद मिलता हूँ..!
No 7:
लेनदार आ गए हैं
अंदर तक
पैर बाहर गए थे
चादर से
No 8:
परीक्षा देने जाओ तो
पता चलता है,
रास्ते में कितने मंदिर है !
बेमतलब लोग
भगवान को याद
नही करते..!
No 9:
अपने मन की किताब
ऐसे व्यक्ति के पास ही
खोलना, जो पढ़ने के
बाद आपको समझ सकें..!!
No 10:
जात देख कर शादी
करने वाले लोग,
खून की बॉटल किसी
से भी ले लेते है..!!
Conclusion
Chhote Suvichar quotes are very strong reminiscences of how beautiful and simple life is. These are very short phrases that embrace the deepest truths and make us stop and think and do positive things in our day to day lives. When we start to include such quotes in our daily lives, we will also develop an attitude towards happiness, strength, and wisdom.
