Best 50+ Kadar Shayari In Hindi | 2025


Kadar shayari in Hindi can express the inner feelings with only a couple of lines. It is an adorable aspect of Hindu literature due to the subtleties of love, loss, and appreciation contained within this form of poetry.

This paper will discuss the nature of Kadar shayari, its role in conveying deep emotions, and present some of the finest specimens that will not fail to connect with your own life.

Kadar Shayari for Lovers

Value Poetry in Hindi
Value Poetry in Hindi

No 1:

जिसकी कदर करो वो वक़्त नही देता
जिसको वक़्त दो वो कदर नही करता !!!

No 2:

कभी-कभी दिल चाहता है तुझसे
कह दूँ सब कुछ फिर सोचता हूँ
तू भी क्या महसूस करेगा कुछ?

No 3:

नसीब के खेल भी अजीब होते है
जो पास नही होते वही सबसे क़रीब होते है..!!!

No 4:

अकड़ तो सब में होती है मगर
झुकता वही है जिसको
रिश्ते की कदर होती है !!!

No 5:

जहां इंसान की कदर ना हो
वहां से दूर जाना ही बेहतर है
दिखावे की जिंदगी से अकेले जीना बेहतर है..!!!

No 6:

जिस कदर उसकी कदर की
उस कदर बेकदर हुए हम !!

No 7:

वो आदत मुझे अपनी बना के छोड़ गये
तन्हा बता कर वो मुझे रुला के छोड़ गये
ओर भूल गये सब रिश्ते दुनिया जहान के.!!

No 8:

कदर कर लो उनकी जो तुमसे
बिना मतलब की चाहत करते है
दुनिया मे ख्याल रखने वाले कम
और तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!

No 9:

मत बहा आंसू बेकद्रो
के लिए
जिनको कदर होती है वह
रोने नहीं देते !!

No 10:

कदर करलो उन लोगों की
जो तुम्हे बिना मतलब चाहते है
क्योंकि दुनिया में ख्याल रखने वाले
कम और तकलीफ़ देने वाले ज्यादा है !!

कदर शायरी 

No 1:

जो लोग मोहब्बत की
कदर करते हैं
अक्सर मोहब्बत उन्हें
रुला देती है !!

No 2:

प्यार इतना ही रखो कि दिल
संभल जाए
इस कदर भी ना चाहो कि
दम निकल जाए !!

No 3:

जिस व्‍यक्ति को आपके
रिश्‍तों की कदर नहीं है
उसके साथ खड़े होने से
अकेले खड़े रहना अच्‍छा है
यह अभिमान नहीं स्‍वाभिमान है !!

No 4:

इतनी मोहब्बत है करते उससे
क्यों कदर नहीं मेरे सच्चे प्यार की
दिल को लगती है इतनी चोट
जब वो हमसे कहती है
क्यों करते हो बाते ये बेकार की !!

No 5:

कदर करो उसकी जो तुम्हे
दिल से चाहता है
हसीन चेहरे पर तो हर जवाँ
दिल फ़िदा होता है !!

No 6:

वो इंसान कभी आपकी
कदर नहीं करेगा
जिसके आगे आप हमेशा झुकोगे !!

No 7:

केवल मूर्ख वक़्त की कदर
नही करते है
शायद उन्हें पता ही नही
वक़्त ही जीवन है !!

No 8:

रिश्तों की कदर भी पैसों की
तरह कीजिए जनाब
दोनों का गवाना आसान है
कमाना मुश्किल !!

No 9:

की थी मोहब्बत हमने कोई सौदा
नहीं किया था
उसने नहीं की कदर क्योंकि
उसने तो पैसा देखकर
हमसे प्रेम किया था !!

No 10:

रिश्ते तोड़ने भी तो नहीं चाहिए
लेकिन जहां कदर ना हो वहां
निभाने भी नहीं चाहिए !!

Kadar Shayari in Hindi 

Hindi Kadar Shayari
Hindi Kadar Shayari

No 1:

इंसान आपको जितनी इज्जत दे
आपको उसकी उतनी ही
कदर करनी चाहिए !!

No 2:

ना कर झूठी तारीफ़ अपने
शहर की इस क़दर
के मैं भी गाँव छोड़ आऊँ और
भटकूँ दर बदर !!

No 3:

तन्हाइयों में होगी तुझे मेरी कदर
अभी तो बहुत लोग है
तुम्हारे पास बात करने को !!

No 4:

नींद आएगी तो इस कदर सोएंगे कि
हम को जगाने के लिए लोग रोएंगे !!

No 5:

पहले मेहमान घर आते थे
तो कदर होती थी
अब मेहमान घर आते है
तो गदर होती है !!

No 6:

वो मेरी न थी इस बात की
मुझे खबर न थी
मैं पूरा उसका था इस बात
की उसे कदर न थी !!

No 7:

इस दुनिया में आपके प्यार की वो
लोग कभी कदर नहीं करेंगे
जो लोग सिर्फ आपको जर्रूरत
पड़ने पर ही याद करते है !!

No 8:

काश उसकी मेने कदर की होती
आज वो किसी और की नहीं
सिर्फ मेरी होती

No 9:

यही तो फितरत है इंसान की
मोहब्बत ना मिले तो
सब्र नहीं कर पाते
और मिल जाए तो
उसकी कदर नहीं कर पाते !

No 10:

ख्वाहिशों से भरा पड़ा है घर इस कदर
रिश्ते जरा सी जगह को तरसते हैं !!

You can also read 50+ Interesting Masti Shayari In Hindi | 2025.

Insan Ki Kadar Shayari

No 1:

कदर मैंने की उसके प्यार
चाहत और जज्बात की
मगर उसने ऐसे मुँह फेरा कि
एक बार बात ना की !!

No 2:

सोच रहे है सीख ले हम भी
बेरुखी करना
अपनी क़दर खो दी हमने सब
को इज्जत देते देते !!

No 3:

उसको हमारी कदर नहीं और
कितना हमको तड़पाओगे
अगर ऐसा ही चलता रहा
तो एक दिन हमें भी अपने
हाथो से गवाओगे !!

No 4:

आज कल किसी को किसी की कदर नहीं है
सब झूठे प्यार का करते है दिखावा
जब चला जाता है इंसान दूर उनसे
तो बाद मे करते है वो पश्तावा !

No 5:

निज़ाम ए मैकदा बिगड़ा हुआ
है इस कदर साकी
उसी को जाम मिलता है जिसे
पीना नहीं आता !!

No 6:

ऑनलाइन तो सब होते हैं इगो
को साइड पर रखकर
मैसेज वही करता है जिसे रिश्ते
की कदर होती है !

No 7:

चाहा नहीं था कभी भटकुंगा इस कदर
मगर मिल गया तू जब से भटकने का
एक और बहाना मिल गया !!

No 8:

कदर करलो उनकी जो तुमसे बिना
मतलब की चाहत करते है
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और
तकलीफ देने वाले ज्यादा होते है !!

No 9:

कोई बात नहीं अगर आपको हमारी कदर नहीं
जिस दिन हो जायेगा पश्तावा आपको
कसम खुदा की आप रोयेंगी वही !!

No 10:

उसे इतना वक़्त दे दिया
की वो हमारे वक़्त की
कदर करना ही भूल गया।

Kadar Quotes in Hindi

Shayari of Kadar
Shayari of Kadar

No 1:

फ़िक्र वो किया करते है,
जो हकीकत में कदर किया करते है।

No 2:

वो मेरी नहीं थी इस बात की
मुझको खबर तक ना थी,
मैं पूरा उसका था इस बात की
उसको कदर तक ना थी।

No 3:

कदर करो उनकी जो तुम्हे दिल से चाहते है,
वरना चेहरे पे तो हर कोई मरता है।

No 4:

कदर होती उन्हे तो लौट आते,
मुझे यू तन्हा छोड़ कर ना जाते।

No 5:

चाँद की क़दर भी
पत्थर जितनी हो जाएगी
बस तू हासिल करके देख ले।

No 6:

मेरी कदर तुझे उस दिन
नजर आएगी जिस दिन तू
मुझे अपने से दूर पाएगी।

No 7:

अगर मेरे जज्बातों की
तुझे कोई कदर नहीं,
तो तेरे भी हालातों की
मुझे कोई फिकर नहीं।

No 8:

वक्त बीत जाने के बाद,
कदर की जाए,
तो वो कदर नहीं
अफ़सोस कहलाता है।

No 9:

कहा से होगी कदर हमारी,
इतनी आसानी से जो मिले है।

No 10:

टूटा हु इस कदर
अब कुछ भी न हो रहा असर,
तुझे कुछ भी न हैं खबर
तेरे लिए हम हैं एक हमसफ़र।

Conclusion

Kadar shayari in hindi is a beautiful language to convey the elements of appreciation and respect to a person one loves. It captures the expressive nature of feelings that we tend to leave out of our everyday lives through the emotional touching verses.


Leave a Comment