Such a thing as love and admiration can be an art. The beauty of emotions in Indians is reflected in the fantastic words and poetic phrases in the lips shayari in hindi. In this paper we are going to examine some superb Shayari praising the beauty of lips, which can assist you in expressing the most intense emotions to your beloved ones.
These lines of poetry will make you feel inspired and add a lot of beauty to your love-making talks no matter whether you want to impress a person you love or just want to tell them about your love.
Hot Shayari in Hindi

No 1:
तेरे लव जब मेरे लबों पर मिलते है
मेरे दिल में मोहब्बत के फूल खिलते है..!!!
No 2:
तुझसे मिलने की तमन्ना यूँ होती है
जैसे प्यासे को बारिश छू जाती है..!!!
No 3:
पलकों पे रखा है तुझको इस प्यार की तरह
सीने से लगाया है तुझे इस एहसास की तरह..!!!
No 4:
लबों से जो निकले वो दुआ बन जाए
तेरे चुप रहने से भी मोहब्बत बयां हो जाए..!!!
No 5:
तेरे होंठों की हँसी मेरी जान ले जाए
तेरी एक मुस्कान ही मेरा अरमान बन जाए..!!!
No 6:
जिसे याद करने से होंठों में मुस्कुराहट
आ जाए एक ऐसा खूबसूरत ख्याल हो तुम..!!!
No 7:
माफ़ करना मेरी गुस्ताखियाँ कुछ बढ़ गई
है अब मैं तेरे तस्वीर में तेरे होंटों को चूम लेता हूँ..!!!
No 8:
तेरे होंठो की मिठास बयां करती है
जैसे ख्वाबो की बारिश महकती है..!!!
No 9:
आपके लबों पर न जाने कैसा ये मदहोश नशा छाया है
जो एक बार चुम ले वो झूमता ही रहता है..!!!
No 10:
तेरे होंठो का जादू समझ नही आता
हर बार ये दिल को बहका जाता..!!!
Lips Shayari in Hindi
No 1:
कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे
कभी हम नाराज हुए तो मेरे होठों को चूम लेना।
No 2:
नाज़ुकी उस के लब की क्या कहिए
पंखुड़ी इक गुलाब सी है !
No 3:
देख कर तेरे रुख़्सार ओ लब यक़ीं आया
कि फूल खिलते हैं गुलज़ार के अलावा भी !
No 4:
इन होंठो को परदे में छुपा लिया
किजिए हम गुस्ताख लोग हैं नजरों से
भी चूम लिया करते हैं !
No 5:
रख दे मेरे होठो पे अपने होंठ कुछ इस
तरह या तेरी प्यास बुझ जाये या
मेरी साँस रुक जाये !
No 6:
मुझसे अच्छा तो तेरे होंठों पर निखारा
तिल है जब मुस्कुराती है तू दुनियाँ को नज़र आता है !
No 7:
सिर्फ़ उस के होंठ काग़ज़ पर बना देता
हूँ मैं ख़ुद बना लेती है होंटों पर हँसी अपनी जगह !
No 8:
वो पिला कर जाम लबों से अपनी
मोहब्बत का अब कहते है नशे की
आदत अच्छी नहीं होती!
No 9:
मेरा अपना तजुर्बा है तुम्हें बतला रहा हूँ मैं
कोई लब छू गया था तब कि अब तक गा रहा हूँ मैं !
No 10:
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो
इक नई शुरूआत का पैगाम हो
मेले तेरे होंठ मेरे होंठो से !
गुलाबी होठों पर शायरी

No 1:
बहक न जाये कहीं लौ की नीयत
होठों से दिया तुम बुझाया न करो
No 2:
लहराती जुल्फे कजरारे नयन और
ये रसीले होंठ बस कत्ल बाकी है
औज़ार तो सब पुरे हैं !
No 3:
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती !
No 4:
बहक न जाये कहीं लौ की नीयत
होठों से दिया तुम बुझाया न करो
No 5:
तुझ सा कोई जहान में नाज़ुक-बदन कहाँ
ये पंखुड़ी से होंठ ये गुल सा बदन कहाँ !
No 6:
खामोश तुम भी मेरे होंठ भी थे बंद
फिर कौन था जो इतनी देर बोलता रहा !
No 7:
कल रात ज़िन्दगी से मुलाक़ात हो गई
लब थर-थरा रहे थे मगर बात हो गई!
No 8:
रंगने का मज़ा तब है जब ना हो रंग ना हो
गुलाल इधर हमारे होंठ हो उधर तुम्हारे गाल !
No 9:
होठो पर होठ रखकर सो गये हैं
वो कि गर्मी के मौसम में कहीं प्यास न लग जाएँ
No 10:
लफ़्ज़ अगर कुछ ज़हरीले हो जाते है
होंठ न जाने क्यूँ नीले हो जाते है!
प्रेमिका के होठों पर शायरी
No 1:
उसने होंठों को अपने दांत में दबा के
मुझसे कहा मैं दबाऊं तो दर्द क्यों
तुम दबाओ तो लुत्फ़ क्यों !
No 2:
तेरे होंठो को देखा तो एक बात उठी
जहन में वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे
जो इनसे होकर गुजरते है
No 3:
आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठो से कुछ कह नहीं सकते कैसे इज़हार
करे हम आपको ये दिल का हाल की तुम
ही हो जिसके बिना हम रह नहीं सकते !
No 4:
न आए लब पे तो काग़ज़ पे लिख दिया
जाए किसी ख़याल को मायूस क्यों किया जाए !
No 5:
तेरे होठों की तिश्नगी को गले से लगाना है
कमबख्त ऐसी कोई रात हो तो सही !
No 6:
गुलाबी होठ और होठों को दाँतों से दबाना
सीखा है कहाँ से ये बिजलियाँ गिराना।
No 7:
आँख में पानी रखो होंठों पे चिंगारी रखो
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो !
No 8:
अच्छा लगता है मेरे होठों पर रख कर
अपनी उंगली
जब बोलते हो तुम अब चुप भी रहो तुम।
No 9:
इश्क का कभी हमने इंकार नहीं किया
पर इस दिल को कभी इतना बेक़रार नहीं
किया बस आँखों में उनके सपने सजाये
रखे है मगर कभी हमने होंठों से इश्क का
इजहार नहीं किया !
No 10:
मोहब्बत के रंग मे डूबी शाम हो
एक नई शुरूआत का पैगाम हो
मिले तेरे होंठ मेरे होंठो से
जैसे मेरे होंठ तेरे और तेरे होंठ मेरे नाम हो ।
Also Read: 75+ Heart-Touching Fake Love Shayari In Hindi – 2025
लिप किश शायरी

No 1:
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से
पुकारो ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते है..!
No 2:
बुझे लबों पे है बोसों की राख बिखरी हुई
मैं इस बहार में ये राख भी उड़ा दूँगा !
No 3:
तेरे होठ गुलाबी और निगाहें शराबी
और कहती हो मेरे नियत में है खराबी।
No 4:
होंठो से तेरे होंठो को गीला कर दूँ
तेरे होठो को मै और भी रसीला कर दूँ
तु इस कदल प्यार करे की प्यार की
इन्तहा हो जाये तेरे होंठो को चूस कर
तुझे और भी जोशीला कर दूँ !
No 5:
मैं इक फकीर के होंठों की मुस्कुराहट हूँ
किसी से भी मेरी कीमत अदा नहीं होती!
No 6:
अजीब तरीका है उस पगले के जबाव
माँगने का होठों पर होंठ रख कर पुछता
है कुछ तो बोलो !
No 7:
काश मेरे होंठ तेरे होंठो को छू जाए
देखूं जहाँ बस तेरा ही चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होठो के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए ।
No 8:
आज बरसात का मौसम सुहाना है
तेरे होठो का अपने होठो से मिलाना है ।
No 9:
जबसे तुम्हारे नाम की मिश्री होंठ लगाई है
मीठा सा गम् है और मीठी सी तनहाई है !
No 10:
कभी दूर ना जाना तुम मै तुम्हे बहुत
मिस करूंगा अगर तुम दूर हुई तो
तेरी यादो को ही kiss करूंगा ।
Conclusion
Lips shayari in hindi do not only contain physical qualities but also serve as the entry point into the world of emotion, closeness and susceptibility. Shayari can assist us in expressing our strong desires and implicit feelings that relate to this fragile aspect of our selves using the most expressive words. T
