75+ Heart-Touching Fake Love Shayari In Hindi – 2025


Most people find it a good therapy to write about fake love. Not only does fake love shayari in Hindi capture the storm of emotions, but it is also a very potent way of bringing out the sentiments that one otherwise could not convey.

This paper will explore the meaning of these heartrending lines so that you can relate to your experience of the trials of love. You are likely to find a set of touching Shayari which touches your experience and which presents a means of healing.

Fake Love Shayari in Hindi

Fake love quotes for him
Fake love quotes for him

No 1:

सच्चे प्यार की कदर कहां है इस जमाने को
हर कोई मतलब से रिश्ते निभाता है..!!!

No 2:

जनाब हम उनसे बेइंतहा प्यार करते थे पर
वो हमारे साथ सिर्फ टाइम पास मोहब्बत करते थे..!!

No 3:

मोहब्बत में हमसे क्या
खता हुई हमे मालूम नही
क्यो हमसे वो जुदा हुई मालूम नही..!

No 4:

हर पल तेरा ही ख्याल रहता है
तेरी आंखों की गहराई में
खो जाने को ये दिल बेकरार रहता है..!

No 5:

आजकल के रिश्ते मतलब से जुड़ते है
इश्क होने के बाद अलग हो जाते है.!!

No 6:

वो दिलकश नजारे और
नैनो के इशारे तुम्हारे
तोबा अब छल्ली कर
देते है दिल को हमारे..!

No 7:

झूठा प्यार मीठी बात
हंसी उसकी चुरा लेगे
नवाजिश करके उसकी
वो आंसुओ से भीगा देगे..!

No 8:

वक्त के साथ मैं जरा
खामोश रहने लग गई हूं
इश्क की बातो के मतलब
अब समझने लग गई हूं..!

No 9:

दिल तोड़ने वाले सुनता जा
तुझे कही ना प्यार मिलेगा
मर जाएगा तू भी सैया जब
तुझे झूठा प्यार मिलेगा..!

No 10:

अब इन आंखो का नूर
झलक जाए तो अच्छा है
सजा-है-इश्क तो फैसला
जो सुना वो अच्छा है..!

Fake Love Quotes in Hindi

No 1:

गलतफहमी है तेरी कि प्यार
में बर्बाद हो जाऊंगा मैं
एक दिन फिर उठूंगा और
तेरा ख्वाब हो जाऊंगा मैं..!

No 2:

खामोश रातो में मैं तारो
और सितारो को गिनता हूं
मगर तुम हो मगरूर चांद
तेरी यादो में जागता हूं..!

No 3:

प्यार में डूबे कितने आशिक
घर बार सब भूल गए
दोस्त यार से संभले नही
वो गम में इतना डूब गए..!

No 4:

वो हमे छोड़ जाने के
बहाने सोच कर बैठे थे
और हम उन्हे मनाने
को गुलदस्ता लाए थे..!

No 5:

जो दर्द दिल में था उसे
होठो पर लाना जरूरी भी था
आए जो हम तेरी महफिल में
तो मुस्कुराना भी जरूरी था..!

No 6:

ऐसा नही है कि आप
हमारे दिल में नही ऐसा है
कि आप हमारे दिल
में रहने लायक नही..!

No 7:

चुपचाप गुजर जाना चेहरा
अपना फिर ना दिखाना
खो दिया मुझे अब तुमने
दोबारा कभी लौट कर ना आना..!

No 8:

हम उस सदी का हिस्सा है जहां पर
इश्क फकत का एक अधूरा किस्सा है..!

No 9:

खुदा भी कमाल करता है
वफा को बेवफाई का
तोहफा इनाम में देता है..!

No 10:

जनाब मोहब्बत
कहां थी उनको हमसे
वो तो रास्ता भटक गए थे
इस फरेबी दुनिया में..!

Hurt Fake Love Shayari

Fake love quotes for her
Fake love quotes for her

No 1:

सुनो ना !
तेरा इश्क ये कैसी कैफियत दे गया
जो मेरा इश्क एकतरफा हो गया..!

No 2:

फिजूल है यारो
इश्क मोहब्बत की बाते है
कल जो हमारा था
आज किसी और का हो गया..!

No 3:

ये प्यार मोहब्बत इश्क
सब खेल था उनके लिए
और लोग कहते है दिल
टूटा है तो गजब लिखते हो..!

No 4:

ये इश्क है जनाब
हसाता भी है रुलाता भी है
धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाता भी है..!

No 5:

ये मोहब्बत की दुनिया
बड़ी फरेबी है काफिर
हवस को इश्क कहके
उसे बदनाम ना कर..!

No 6:

जिस्म ही चाहिए था तो पहले बताते है ना
हमने तो तुम्हारी रूह मांगी थी पर
तुम जिस्म का सौदा कर बैठे..!

No 7:

मत आना मेरी जिंदगी
में कभी लौट कर
नफरत है मुझे झूठे
रिश्ते निभाने वालो से..!

No 8:

सोचा था जिंदगी में सच्चा प्यार मिले
पर जितने भी मिले सच्चाई का
मुखौटा पहनकर झूठे तैयार मिले..!

No 9:

लोग इश्क को भी नुमाइश समझते है
सिगरेट की तरह कुछ कश लेने के बाद
पैरो तले कुचल कर आगे बढ़ते है..!

No 10:

खुद में तन्हा तन्हा नही रहा अब
बांटने वाला कोई गम जुदा हुए
सबसे अब अकेले है हम..!

Also Read: Marvelous 50+ Waqt Kismat Naseeb Shayari In Hindi | 2025

Hindi Fake Love Shayari

No 1:

ख्वाब हो गए तुम पास ना रहे
अब आफताब हो गए हो तुम
जो पूरी ना हो वो
फरियाद हो गए हो तुम..!

No 2:

झूठ से शुरू झूठ पर खत्म
यही होते है इश्क के झूठे सितम
फरेबी है इस दुनिया में सारे हम..!

No 3:

आज राज-ऐ-जिंदगी समझ आ गई
कि यहां पर मोहब्बत में
हर कोई कत्लेआम करता है..!

No 4:

एक अरसा हो गया तुझसे बाते
किए हुए सच कहना है यार क्या
मुझे तेरी याद बिल्कुल नही आती..!

No 5:

अभी तो तेरी यादे भी नही गई दिल से
और तू खुशियां मना रहा है
किसी और का बन के..!

No 6:

उनके लिए तो दिल तोड़ना
शीशे के ग्लास तोड़ने जैसा है.

No 7:

टपक रहे है आंखों से आंसू
सर से निकल रहा दुआ है
हम उलट रहे यादो के पन्ने
आज इस दिल को दर्द हुआ है..!

No 8:

उनके प्यार के नाटक में,
मेरा दिल बेचारा टूट गया.

No 9:

हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम..

No 10:

प्यार तो उसे किसी और से था,
मै तो बस एक मोहरा बनाया गया.

Shayari on Fake Love

Short fake love quotes
Short fake love quotes

No 1:

दिल तोड़ने वाले सुनता जा
तुझे कही ना प्यार मिलेगा
मर जाएगा तू भी सैया जब
तुझे झूठा प्यार मिलेगा.

No 2:

प्यार तो बस एक बहाना था,
उसे बस अपना दिल बहलाना था.

No 3:

मेरा प्यार ठुकरा के
तुम किसी और को चाहने लगे हो,
नजदीकियां मिटा के हमसे
तुम दूर जाने लगे हो.

No 4:

बस एक तू ही मेरी थी,
वो भी अब किसी और की हो गई.

No 5:

हमें आज भी ये यकीन नही,
झूठा था तेरा प्यार,
और झूठे थे तुम.

No 6:

सबके लिए टाइम है उसके पास,
बस मुझे छोड़ के.

No 7:

मुझे बस इतना बता दो,
इंतजार करू या बदल जाऊं,
तुम्हारी तरह.

No 8:

मेरा दिल और मेरे सपने,
दोनो एक साथ तोड़ के चले गए.

No 9:

हमे तड़पा के अगर,
तुम्हे खुशी मिलता है,
तो खुदा तुम्हारी खुशी..
कभी कम न होने दे.

No 10:

दिल में चाहे कितना भी दर्द हो,
लेकिन देने वाला दिल में ही रहता है.

Conclusion

The fake love shayari in Hindi is a reflection of the complications of contemporary relationships, and it gives light to a lot of veils of deception in love. These poetic phrases are very relatable to a great number of people, and they define the difficulties that follow in case of the lack of authentic affection.


Leave a Comment