75+ Heartfelt Bachpan Shayari In Hindi | 2025


An idea that the nostalgia of childhood can be exactly condensed into a few lines of poetry. Bachpan shayari in hindi is not only a sentimental ride, it is a soulful outcry of innocence and happiness. This article will discuss gorgeous shayaris which will bring you to the carefree days of your youth.

You will discover a treasure trove of emotions and memories whether you would like to relive all those moments or share them with people you love.

Bachpan Shayari in Hindi

Childhood life poetry
Childhood life poetry

No 1:

एक बचपन का जमाना था,
खुशियों से भरा हुआ
याद तो आना ही था।

No 2:

कौन कहता है मैं जिंदा नहीं,
बस बचपन ही तो गया है।

No 3:

आते जाते रहा कर ए दर्द,
तू तो मेरा बचपन का साथी है।

No 4:

वक्त से पहले ही रूठ गई,
बचपन की मासूमियत।

No 5:

पैसे तो बहुत हैं, पर काश,
बचपन खरीद पाता।

No 6:

जैसे बिन किनारे की कश्ती,
वैसे ही बचपन की मस्ती।

No 7:

गुम सा गया है अब कहीं,
वो सुकून देने वाला बचपन।

No 8:

मैं ने हाथों से बुझाई है दहकती हुई आग
अपने बच्चे के खिलौने को बचाने के लिए

No 9:

ट्यूशन में इक ऐसी लड़की होती है
जिसकी कॉपी सबको लेनी होती है

No 10:

सफ़र से लौट जाना चाहता है
परिंदा आशियाना चाहता है

Bachpan Shayari 2 Line

No 1:

औने-पौने के भाव बिकता है
दिल खिलौने के भाव बिकता है

No 2:

जेब खाली है मगर हूं मैं वही शहजादा पहचान
जिसके किस्से अपनी मां से तुमने बचपन में सुने थे

No 3:

तुम माँग रहे हो मेरे दिल से मेरी ख़्वाहिश
बच्चा तो कभी अपने खिलौने नहीं देता

No 4:

दुनिया जिसे कहते हैं जादू का खिलौना है
मिल जाए तो मिट्टी है खो जाए तो सोना है

No 5:

एक टॉफ़ी, चार चूड़ी, एक बिंदी, चंद फूल
और कुछ इससे अधिक माँगा हो तुमसे तो कहो

No 6:

आज फिर माँ मुझे मारेगी बहुत रोने पर
आज फिर गाँव में आया है खिलौने वाला

No 7:

बच्चों के हाथों में रख दी अय्यारी टॉफी के बदले
देखो मेरा ही ख़ूँ अब मुझको छलता है धीरे-धीरे

No 8:

बचपन में राघव के क़िस्से और बाद में मोहन के
सुनते-सुनते बड़ा हुआ जो लड़का उसपे शक कैसा

No 9:

हम तो बचपन में भी अकेले थे
सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे

No 10:

मुहब्बत दुसरी कोशिश में पहली मर्तबा होगी
वही स्कूल की लड़की मेरे कॉलेज में आयी है
Also Read: New 50+ Sawariya Seth Shayari 2 Line In Hindi | 2025

Bachpan ki Shayari

Childhood quotes
Childhood quotes
तेरी निगाह से मैं बदनाम हो रहा हूँ
बचपन कि भूल से मैं तो आम हो रहा हूँ

No 2:

भरोसा जो मिला माँ की कहानी में
भरोसा टूट जाता है जवानी में

No 3:

घर लौट के रोएँगे माँ बाप अकेले में
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते न थे मेले में

No 4:

उड़ने दो परिंदों को अभी शोख़ हवा में
फिर लौट के बचपन के ज़माने नहीं आते

No 5:

यहाँ अब कौन करता है ज़माने में वफ़ा उल्फ़त
यहाँ उल्फ़त के आड़े जिस्म के व्यापार होते हैं

No 6:

मुहब्बत याद बचपन की नहीं है
कवर टॉफी का लेकिन पास में है

No 7:

लटकन झटकन ओढ़ मटकते एक परी का दिख जाना,
प्लेन गुजरने पर बचपन के खुश होने सा लगता है!

No 8:

तुम्हारा नाम लिखना आ गया है
मैं अब स्कूल जाकर क्या करूँगा

No 9:

छोड़ आए थे कूचे जो बचपन में हम
जिस्म तो है यहाँ दिल वहाँ रह गया

No 10:

बचपन कितना प्यारा था जब दिल को यक़ीं आ जाता था
मरते हैं तो बन जाते हैं आसमान के तारे लोग

Bachpan Quotes in Hindi

No 1:

इंसानों को जलवाएगी कल इस से ये दुनिया
जो बच्चा खिलौना भी ज़मीं पर नहीं रखता

No 2:

खिलौना चाहिए और कुछ
लो दिल लो खेलती रहना

No 3:

छोड़ कर जाने का मंज़र याद है
हर सितम तेरा सितमगर याद है

No 4:

क्या सितम करते हैं मिट्टी के खिलौने वाले
राम को रक्खे हुए बैठे हैं रावण के क़रीब

No 5:

देखी है पत्तों की शोख़ी
उस बचपन को कैसे भूले

No 6:

जीवन भी मिट्टी का एक खिलौना है
इक दिन तो सबको ही रुख़सत होना है

No 7:

रो रहा था गोद में अम्माँ की इक तिफ़्ल-ए-हसीं
इस तरह पलकों पे आँसू हो रहे थे बे-क़रार

No 8:

बूढ़ी माँ का शायद लौट आया बचपन
गुड़ियों का अम्बार लगा कर बैठ गई

No 9:

पिता के कांध पर राजा सा बैठा
वहीं बचपन सुहाना चाहता हूं

No 10:

कैसा बचपन था, कैसी थी दादीजी भी
बातें बचपन की सब कुछ बताती है वो

बचपन की यादें इन हिंदी

Bachpan ki zindagi ki shayari
Bachpan ki zindagi ki shayari

No 1:

मैं बचपन में खिलौने तोड़ता था
मिरे अंजाम की वो इब्तिदा थी

No 2:

दुआ करो कि सलामत रहे मेरा बचपन
मेरी जवानी मेरी ख़्वाहिशों पे भारी है

No 3:

मेरा बचपन भी साथ ले आया
गाँव से जब भी आ गया कोई

No 4:

अपना बचपन भूल बैठा हूँ मगर
अब भी तेरा रोल नंबर याद है

No 5:

हर आख़िरी था जो सहारा कट गया
हमने जिसे दुख में पुकारा कट गया

No 6:

लड़कपन है अभी जो वो बुढ़ापे में नहीं होगा
तजुर्बा तो बहुत होगा मगर यह बल नहीं होगा

No 7:

किसी कॉलेज में टकराए तो कहना उसे यारो
तेरे स्कूल का आशिक़ बहुत मिस करता है तुझको

No 8:

अब तक हमारी उम्र का बचपन नहीं गया
घर से चले थे जेब के पैसे गिरा दिए

No 9:

जिस शख़्स को डरते सदा खोने से रहे हम
उसके लिए बस एक खिलौने से रहे हम

No 10:

मुख़्तसर सी है ये कहानी मेरी
है मुसीबत में ज़िन्दगानी मेरी

Conclusion

Bachpan shayari in hindi is a perfect reflection of the life of childhood which leaves memories that are mostly beautiful but short-lived. These words of poetry are also a reminder of the pleasures and innocence of youth and we are able to look back at the simpler times.


Leave a Comment