Best 75+ Sad Poetry About Leaving In Hindi | 2025


Poetry may serve as a comfort to the heart broken. Sad poetry about leaving is a container of our sorrow, it lets us express the emotions which are impossible to describe as we are parting. In this paper, we will discuss some of the most touching pieces that capture the whole concept of parting with, providing the details of the therapeutic nature of words.

Reading along these lines, you will be able not only to admire the beauty behind sadness, but you might also notice your own narrative within the lines.

Sad Poetry About Leaving

Sad love poems about separation
Sad love poems about separation

No 1:

जो छोड़ के चला जाता है उसका तो कुछ नहीं जाता
मगर जो बचता है उसका तो मानो सारी दुनियां उजड़ जाती

No 2:

मेरी आँखों में छुपी उदासी को
समझने वाला कोई बचा ही नहीं।

No 3:

जिनके खुद के किस्से अधूरे हो।
वो कहानी, बेहतरीन लिखते हैं।

No 4:

उसे राहत है, मुझे अंदेखा करके
और अब यहां, हमारी ये चाहत फिकी पडी हैं

No 5:

अगर तुम्हे छोड़कर ही जाना था तो isq e jahan
का वास्ता हमसे क्यों रखा तुमने

No 6:

छोड़कर जाना तों प्रकृति नियम है,
दुःख का कारण तों असमय छोड़कर जाना है…!
घर बसा लेते हैं लोग अपनी मोहब्बत छोड़कर,,
हर कोई दुनिया में हम जैसा नहीं होता…

No 7:

तुम क्या गए हमको छोड़कर
सुना लगता हे ये संसार सारा

No 8:

धड़कन से अभी उतरे नहीं हो
छोड़कर गये हो अभी मरे नहीं हो
देह इच्छा तन मन और ये जीवन
सब होते हुए भी तुम मेरे नहीं हो

No 9:

तू रह आबाद अपनी दुनिया में,
हम बर्बाद ही सही…
तू कर किसी और से मोहब्बत
हमारे पास तुम्हारी याद ही सही।

No 10:

जो सच्चा प्रेम करते है वो क्षमा करते,
ऐसे छोड़कर कर नहीं जाते,
जो छोड़ कर जाते उन्होंने ने
कभी प्रेम किया ही नहीं था।

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी

No 1:

तू वो कर जो तेरा मन चाहता है,
ये दीवाना तो ओढ़ना कफ़न चाहता है,
जिसके पास जा रहे हो मुझे छोड़कर,
यकीन कर वो तेरा बदन चाहता है।

No 2:

हम न जायेगे आपको छोड़कर कभी,
यह कहने वाले अक्सर सबसे पहले छोड़कर जाते हैं।

No 3:

किसी ने पूछा आप अब क्या करते हो….?
हमने भी कह दिया हमें छोड़कर जाने वाली उस बेवफा को याद करते हैं।

No 4:

एक बात याद रखना, मेरी ज़िंदगी में तुम हमेशा रहोगे
चाहे प्यार बनकर या चाहे दर्द बनकर।

No 5:

तुम्हीं ने खाई थी कसम कि कभी ना छोड़ेंगे साथ
फिर आज बीच भंवर में छोड़कर क्यों जा रहे हो हाथ!

No 6:

आज तो चाँद ने भी मुझसे सवाल पूछा ऐ – ग़ालिब
और कितने दिन याद करेगा उस छोड़कर जाने वाली को।

No 7:

हर कोई चला जाता है मुझे तन्हा और अकेला छोडकर,
चाहे कितनी भी कर लूं कदर और परवाह किसी की

No 8:

टूट जाता है हर रिश्ता,
जब पैसे पास नही होते !!
छोड़कर चली जाती है लड़कियां,
हर लड़के उनके लिए जब इतने खाश नही होते !!

No 9:

मुझे छोड़कर वो बहुत
खुश है तो शिकायत कैसी ,
अब मैं उन्हें खुश भी ना
देखु तो फिर ये मोहब्बत कैसी ..!!

No 10:

चले जाओगे तन्हा छोड़कर तुम
मुझे मालूम है जब तुम ठान लोगे,
लुटा बैठा हूँ सब तेरी चाहत में
फ़क़त इमान है क्या इमान लोगे..?

प्यार में दिल टूटने वाली शायरी 2 Line

Emotional farewell poems
Emotional farewell poems

No 1:

ज़िंदगी का हर राज़ लिखा नहीं जाता,
मुझे अकेला छोड़कर उसने बेवफाई की है
फिर भी उसको मुझसे बेवफा कहा नहीं जाता।

No 2:

बहुत सुन्दर
पर वास्तविकता से परे है

No 3:

वो मुझे छोड़कर जा रहे हैं किसी और के साथ घर बसाने को,
और अब मैं उन्हें खुश भी ना देखू तो मोहब्बत कैसी,
जा हम तुझे दुआ देते हैं चाहे मेरे बाद जिसके भी साथ तू रहे हमेशा खुश रहे…..

No 4:

वैसे तो वो दिमाग से पैदल थी…
पर मुझे छोड़कर बड़ी तेज़ भागी…

No 5:

तेरे लिए सबकुछ छोड़कर तेरी ना रही मैं,
दुनिया भी गई इश्क में, तुझ से भी गई मैं…!!

No 6:

देखो ना हम पास आने लगे
देखो ये दि तुम लुभाने लगे
करते थे छोड़कर जाने की बातें
अब ये ख़्याल भी तड़पाने लगे

No 7:

“कि तुमसे इश्क़ नहीं होता ..,
तो करना जरूरी नहीं ..,
हम एक तरफा इश्क में भी खुश रह लेंगे।

No 8:

प्रेम हो या भोजन,
किसी को जरूर से ज्यादा दे दो ,
तो वह अधूरा छोड़कर चला ही जाता है…

No 9:

वह मुझे अकेला छोड़कर अपने
नए इश्क की खैरियत चाहती थी
कोई उन्हें कह दे किसी का दिल
तोड़कर दुआ कबूल नहीं होती

No 10:

आज कल
अपने भी पराए हो जाते है जब वक्त खराब हो
लाखों बन जाते है रिश्ते आप की ऊंची छत देखकर।

Also Read: Best 50+ Yaad Shayari In Hindi | 2025

छोड़कर जाने वाली दर्द भरी शायरी 2 Line

No 1:

ना किसी चीज की उम्मीद है तुमसे
ना कोई वादा करना तुम
हम अकेली जिंदगी गुजार लेंगे
छोड़कर जाना चाहो तो जा सकती हो तुम।

No 2:

दिल के टूटने का कोई शोर नहीं होता,
धोखा हमेशा खामोशी से वार करता है।

No 3:

जो बस गया इक दफा रूह में…
वो खो भी जाए तो खो नहीं सकता…

No 4:

भरोसा तोड़ा उसने हंसकर इस कदर,
अब खुद से भी डर लगता है मगर।

No 5:

हमने चाहा था जिसे अपनी जान से ज्यादा,
उसी ने दिया हमें धोखा सबसे ज्यादा।

No 6:

तुम्हारी यादों का जहर अब भी असर करता है,
धोखा देकर भी दिल तुम्हें ही याद करता है।

No 7:

वो जो कहते थे साथ निभाएंगे उम्र भर,
धोखा देकर चले गए किसी और के घर।

No 8:

दर्द इतना मिला कि अब प्यार से डर लगता है,
धोखा देने वालों पर एतबार से डर लगता है।

No 9:

हर रिश्ते में अब शक होने लगा,
एक धोखे ने सबक सिखा दिया।

No 10:

तेरे प्यार की चाहत में सब लुटा बैठे,
और तूने हमें ही धोखा दे दिया।

छोड़कर जाने वाली शायरी 2 Line

Poetry about leaving someone you love
Poetry about leaving someone you love

No 1:

तूने जो दर्द दिया, वो अब भी बाकी है,
तेरे धोखे की गूंज मेरे लफ्जों में बाकी है।

No 2:

मोहब्बत में मिला बस गम का साया,
धोखा देकर उसने हमें भुलाया।

No 3:

भरोसे की दुनिया में अब कोई अपना नहीं,
धोखा देने में सबका कोई सानी नहीं।

No 4:

वो जो कहते थे साथ निभाएंगे,
आज रास्ता भी बदल कर चले गए।

No 5:

जिसे अपना समझा, वही बेगाना निकला,
दिल का दर्द भी अब अफसाना निकला।

No 6:

तेरी हर बात को सच्चा समझ बैठे,
पर तूने हमें धोखा ही दिया आखिर में।

No 7:

भरोसे का गला घोंट दिया उसने,
प्यार में धोखा दे रोता छोड़ दिया उसने।

No 8:

जिस पर किया था भरोसा दिल से,
वही दिल के टुकड़े कर गया हंस के।

No 9:

दिल लगाया था प्यार समझ कर,
पर वो तो धोखा दे चली गई हंस कर।

No 10:

तूने जो खेल खेला, अच्छा खेला,
मुझे ही मात देकर, खूब हंसा अकेला।

Conclusion

Sad poetry about leaving embraces the greatness of feelings involved in parting and the sadness of loss. These lines are a catharsis, we are able to face the hurt of parting but we are also able to look at the loveliness of the shared memory.

Every line can touch on the universal experiences and, although it is important that we have to leave, it further reminds us of the strong sense of longing and nostalgic feelings. With the difficulty of goodbyes we seek refuge in the writing word which ends up eternalizing our emotions in heartfelt verses.


Leave a Comment