The rich heritage of the rajput shayari in Hindi is the era of the valor and passion of the past. The expressions of these poems are traditional but they are so emotional and resonate with the courage of the Rajput warriors as well. This article is going to discuss the nature of Rajput shayari, the cultural importance of it and the strong themes that are still coming out today and inspiring people.
Rajput Shayari in Hindi

No 1:
कहानियां तो छोटे मोटे राजा लोगों की लिखी जाती है,
हम तो राजपूत है हमारा तो इतिहास लिखा जाएगा..!!
No 2:
राजपूत हो तो खूंखार होना चाहिये,
वरना खूबसूरत तो लड़िकयां भी होती है..!!
No 3:
बारुद जैसी है राजपूत कि शक्शीयत जहा से गुजरते है,
लोग जलना शुरु कर देते है..!!
No 4:
नफरत नही हम प्रेम के पुजारी है,
हमे गर्व है हम राजपूत सभी पे भारी है..!!
No 5:
ग़रीब के क़र्ज़ जैसा है ये राजपुताना इश्क़ भी,
एक बार सिर चढ़ जाए तो उतरता ही नहीं..!!
No 6:
नक़ल करने वालो सम्मान कहाँ से लाओगे,
मूछें तो रख लोगे राजपूतानी शान कहाँ से लाओगे..!!
No 7:
ज़िंदगी तो राजपूत जिया करते है,
दिगजो को पछाड़ दिया करते है..!!
No 8:
तुम सोच भी नहीं सकते की हमारी क्या औकात है,
कंधे पे दुनाली और राजपूत हमारी जात है..!!
No 9:
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..!!
No 10:
नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये..!!
Rajput Shayari 2 Line
No 1:
दिल में जूनून और आग जैसी जवानी चाहिये,
राजपूतो को तो दुश्मन भी खानदानी चाहिये..!!
No 2:
जो शेर से लड़ जाता है उसका खून लाल होता है,
जो मौत को ललकारे वो खून राजपूत का होता है..!!
No 3:
न बारूद न गोली न ही बम रखतें हैं,
एक तो हम राजपूत दूसरा जिगरे में दम रखतें हैं..!!
No 4:
हमें पसंद नहीं जंग मे भी चालाकी,
जिसे निशाने पे रखते है, बता के रखते है..!!
No 5:
हम राजपूत है हमे दोस्तो को जज़्बात दिखाना आता है,
और दुश्मनो को उनकी औकात..!!
No 6:
हथियार न दिखाना हमको गलती से भी,
शदियों से हथियार ठाकुरो के वफादार रहे है..!!
No 7:
न राजपूत गिरा न राजपूत के हथियार गिरे,
पर राजपूतो को गिराणे मे लोग कई बार गिरे..!!
No 8:
हमारा शौक तो तलवार रखने का है,
बन्दूक के लिए तो बच्चे भी ज़िद करते है..!!
No 9:
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं..!!
No 10:
पुराने जंगल में दरख़्त वही है,
वक़्त बदला है राजपूतो का रक्त वही है..!!
Rajputi Shayari in Hindi

No 1:
तलवार बन्दुक से खेला करू मुझे डर नहीं चौकी थाने का,
मैं छाती ठोक के कहता हु मैं छोड़ा हु राजपूताने का..!!
No 2:
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
अरे हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है..!!
No 3:
कटता है तो कट जाये सारा जीवन संघर्ष में,
कदम कदम पर समझौता हमारे बस की बात नही..!! जय राजपूताना
No 4:
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश,
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश..!! जय राजपूताना
No 5:
राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ..!!
No 6:
कुछ तो खासियत रही होगी हमारे पूर्वजों में,
तभी तो सभी जातिया क्षत्रिय बनने की होड़ में लगी हुई हैं..!!
No 7:
पानी अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो विनाश,
और राजपूत अपनी मर्यादा तोड़े तो समझो सर्वनाश।
No 8:
हमको मिटा सके ना कोई ये ज़माने में दम नहीं,
क्योंकि ज़माना हम से है हम ज़माने से नहीं।
No 9:
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है।
No 10:
पंगा लेना गोली की रफ़्तार से,
पर कभी मत टकराना राजपूत की तलवार से।
Also Read: Best 75+ Jaat Shayari In Hindi | 2025
ठाकुर राजपूत शायरी
No 1:
सुन भाई राजपूत है, जितनी तेरी औकात है।
उससे कहीं ज्यादा अच्छे हमारी मूंछ के बाल है।
No 2:
शेर और राजपूत अपनी अकड़ और
असूलों पर जीते है।
No 3:
जात का हूँ राजपूत में ना राग द्वेष रखता हूँ,
जे छेड़ गा तू मने तो चीर फाड के धर दूँगा।
No 4:
तेरी अकड़ मेरे पैर की धूल
हम राजपूत हैं बेटा ये मत भूल।
No 5:
यूँ हर किसी के हाथों बिकने को तैयार नहीं,
ये राजपूत का जिगर है तेरे शहर का अखबार नहीं।
No 6:
नाम हर किसी का चल सकता है,
बस चलाने का दम होना चाहिये।
No 7:
खैरात में मिली हुई खुशी हमें पसंद नहीं,
हम तो ग़म में भी नवाब की तरह जीते है।
No 8:
राजपूत हूँ, राजपूती शान रखता हुँ,
बाहर से शांत हुँ, पर अंदर से तूफान रखता हुँ।
No 9:
खून में है मेवाड़ का गौरव वीरता का इतिहास,
राजपूत वंश का नाम है शौर्य त्याग और विश्वास।
No 10:
राजपूतो की ताकत का अंदाजा जोर से नही,
दुश्मन के शोर से पता चलता है।
क्षत्रिय राजपूत शायरी

No 1:
ताजमहल अगर प्रेम की निशानी है,
तो गढ़ चित्तोड़ उसके बाप की कहानी है।
No 2:
वतन पे हो कुर्बानी, ये है राजपूत का धर्म,
शेर का दिल वाणी मीठी ये अपना येही कर्म।
No 3:
राजपूत की मूछ और शेर की पूछ,
जब हिलती है तो कयामत आ जाती है।
No 4:
ये जूनून तो राजपूत के खून में होता है,
जो सिर गर्दन से अलग होने के बावजूद में लड़ता है।
No 5:
अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है।
No 6:
हम मचलते हैं तो तूफ़ान मचल जाते हैं,
हम बदलते हैं तो इतिहास बदल जाते हैं।
No 7:
जबतक हमारे शिर पर माँ भवानी की रहमत रहेगी,
तबतक हर बंदे में राजपूत नाम की दहशत रहेगी।
No 8:
राजपूत हूँ सिंगल हूँ और स्मार्ट भी हूँ.
और क्या चाहिए अब।
No 9:
तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना,
हम राजपूत है जान दे देते हैं मगर जाने नहीं देते।
No 10:
अपने हाथों में अपना मान रखते है,
बोलकर नहीं अपने काम से अपनी पहचान रखते है।
Conclusion
Rajput shayari in Hindi beautifully encapsulates the essence of bravery, honor, and romance that defines the Rajput culture. It serves as a powerful medium to express deep emotions and the rich heritage of the Rajput community.
