New Fantastic 75+ Chahat Shayari in Hindi – 2025


Love as an expression of poetry can turn the words into such strong feelings. Chahat shayari has its niche in the land of romance and it is a collection of love in the most beautiful verses.

This paper is going to be a discussion on the rich weave of chahat shayari in hindi, a revelation of its relevance in expressing love and its role in enhancing the relationships between the lovers. You will find the loveliness these sensuous lines and you will find how to use them in your own phrases of affection.

Best Chahat Shayari

Shayari of Attachment
Shayari of Attachment

No 1:

तेरे बिना अधूरी सी लगती है ज़िन्दगी
तेरे साथ हर लम्हा खास बन जाता है..!!!

No 2:

तुझमें ही सिमट गया मेरा हर एहसास
अब तो तू ही मेरी दुनिया, तू ही मेरी आस..!!!

No 3:

तेरी मुस्कान मेरी जान बन गई
तेरी बातें मेरी पहचान बन गई..!!!

No 4:

ढूढने चला था एक शख्स की चाहत
खुद को भी खो दिया उसकी मोहब्बत मे..!!!

No 5:

तेरे ख़त की इबारत की मैं स्याही बन गया
होता तो चाहत की डगर का मैं भी राही बन गया होता..!!!

No 6:

तेरी चाहत मेरे संग अगर पूरी नही
तो मेरी चाहत भी तेरे बिना अधूरी नही..!

No 7:

हमारे बाद नहीं आएगा तुम्हें चाहत का
ऐसा मज़ा तुम लोगों से कहते फ़िरोगे
मुझे चाहो उस की तरह..!!!

No 8:

महफ़िल में गले मिल के वो धीरे से कह
गए ये रस्म-ए-अंजुमन है चाहत का गुमाँन कर।

No 9:

लम्हों की पंखुड़ियां बिखरने लगी है
अब तेरी यादो की चाहत निखरने लगी है..!

No 10:

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही !

Chahat Shayari in Hindi

No 1:

वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है !

No 2:

बड़े अजीब से हो गए रिश्ते आजकल
सब फुरसत में हैं पर वक़्त किसी के पास नही !

No 3:

कई बार ये सोच के दिल मेरा रो देता है की
मुझे ऐसा क्या पाना था जो मैंने खुद को भी खो दिया !

No 4:

तेरी चाहत के सिवा अब ना कोई आरज़ू
रही तू रहा तेरी ख़्वाहिश रही और बस तेरी आशिकी रही !

No 5:

मैं कुछ लिखू और तेरा ज़िक्र न हो
वो तो मेरी चाहत की तौहीन होगी !

No 6:

ऐ सुनो तुम इतने भी अच्छे नही हो
बस मेरे चाहत-ए-दिल ने सिर पर चढा रखा है !

No 7:

तेरी चाहत तो मुक़द्दर है मिले न मिले
राहत ज़रूर मिल जाती है तुझे अपना सोच कर !

No 8:

नुमाइश करने से चाहत बड़ नहीं जाती
मोहब्बत वो भी करते हैं जो इजहार नही करते।

No 9:

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की
इन्तहा तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते !

No 10:

इतना भी ना चाहो किसी को वो चला
जाए और ज़िन्दगी बेरंग और गुमनाम हो जाए !

Kismat Chahat Shayari 

2 Line Chahat Poetry
2 Line Chahat Poetry

No 1:

मेरे दिल मे तेरी चाहत बस जाए बन के
धड़कन पल भर ना भूल पाऊ ऐसी तड़प जगा दे !

No 2:

मेरा वजूद मिट रहा है इश्क़ में तेरे
अब यह ना कहना की जिस्म की चाहत है मुझे !

No 3:

चाहतों का सफर जब खत्म होता है
हकीकत में जिंदगी तभी शुरू होती है !

No 4:

तेरी चाहतो पर मुझे ऐतबार है
इसलिए मुझे तुमसे खुद से ज्यादा प्यार है !

No 5:

इंसान की चाहत कि उङने को पर मिले
और परिंदे सोचते है कि रहने को घर मिले !

No 6:

अकेले वारिस हो तुम
मेरी बेशुमार चाहतों के !

No 7:

कुछ तो है कहीं ये जो थोड़ा प्यार-सा है
नशा है तेरा चाहत या इक ख़ुमार-सा है !

No 8:

दर्द की चाहत किसे होती है मेरे यारो
ये तो मोहब्बत के साथ मुफ़्त में मिलता है !

No 9:

तुमसे इश्क की चाहत में सब कुछ सहे जा
रहे है मोहब्बत के अल्फ़ाज समंदर में बहे जा रहे है !

No 10:

रिहा कर ख़ूबसूरत दिखने की चाहत से
मुझे ऐ आईने तू मेरी सादगी को ज़मानत दे दे !

Also Read: 50+ Relationship Bura Waqt Quotes Hindi | 2025

चाहत शायरी हिंदी 

No 1:

तेरी चाहत में हम रुस्वा सर-ए-बाजार हो
गए हमने ही दिल खोया हम ही गुनहगार हो गए !

No 2:

तुमसे इश्क की चाहत में सब कुछ सहे जा
रहे है मोहब्बत के अल्फ़ाज समंदर में बहे जा रहे है !

No 3:

वादे वफ़ा के और चाहत जिस्म की
अगर ये मोहब्बत है तो फिर हवस किसे कहते है !

No 4:

मेरी चाहत का एहसास भी ना होगा उसे
उसकी हर अदा पसन्द आई बेवफाई के सिवा !

No 5:

ज़ख़्म कितने तिरी चाहत से मिले हैं मुझ को
सोचता हूँ कि कहूँ तुझ से मगर जाने दे

No 6:

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बँधे है
वो साथ भी नही और हम अकेले भी नही !

No 7:

मेरा रकी़ब ही तो मेरा हबीब है अब
मेरे सनम का वह अब चाहत जो हो गया है

No 8:

हमें इस मिट्टी से कुछ यूँ मुहब्बत है
यहीं पे निकले दम दिल की ये हसरत है

No 9:

चाह थी दो जहाँ की मगर देखिए
इक गली से गुज़रता रहा उम्र भर

ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है
नदी का साथ देता हूँ समंदर रूठ जाता है

No 10:

लगता है इल्म नहीं हैं उनको मेरी चाहत का अब
ख़त लिखना ही होगा मुझको इश्क़ जताने के ख़ातिर

Khubsurat Chahat Shayari

Attachment Shayari in Hindi
Attachment Shayari in Hindi

No 1:

काम के बोझ तले दब गए तो समझे हम
लोग क्यूँ चाह के भी दिल का नहीं कर पाते

No 2:

चाहत थी आबाद रहे पर मर जाए भी चाहा
मेरी कैसी मजबूरी है कैसा पागलपन है

No 3:

ज़रा पाने की चाहत में बहुत कुछ छूट जाता है
नदी का साथ देता हूँ समंदर रूठ जाता है

No 4:

चाहत में मर जाने वाली लड़की हो
तुम सचमुच अफ़साने वाली लड़की हो

No 5:

आँखों में गुस्सा, होठों पे चाहत
इस को कहते है थोड़ी सी हिम्मत

No 6:

मैं चाहता यही था सब चाह ख़त्म हो अब
फिर चाहकर तुम्हें बदला ये ख़याल मेरा

No 7:

उड़ गए सारे परिंदे मौसमों की चाह में
इंतिज़ार उन का मगर बूढे शजर करते रहे

No 8:

तुम धरा पर बैठ कर सपने गगन के पालते हो
है विजय की चाह तो क्यों काम कल पर टालते हो

No 9:

ग़म से नहीं उबर पाएँगे तुझ को चाहने वाले लोग
तन्हाई में मर जाएँगे तुझ को चाहने वाले लोग

No 10:

बन कर कसक चुभती रही दिल में मिरे इक आह थी
ऐ हम–नफ़स मेरे मुझे तुझसे वफ़ा की चाह थी

Conclsuion

This is exactly what is captured by Chahat Shayari in Hindi that cuts across the hearts of many in its effort to capture the essence of love and longing. These poetic words do not just express great emotions but also provide comfort to the people undergoing the ups and downs of love.


Leave a Comment