50+ Relationship Bura Waqt Quotes Hindi |  2025


During their relationship battle many individuals get clarity and strength. Bura waqt in relationships is not that only about pain, it is an opening to realize more profound feelings. This paper is a sample of the best relationship bura waqt quotes Hindi that address the soul of human life when it is hard.

वक्त बदलता है शायरी

worst time poetry
worst time poetry

No 1:

वक़्त रेहता नहीं कहीं टिक कर,
आदत इसकी भी आदमी सी है।

No 2:

ना उसे होश है मेरी, ना कोई खबर है,
एक दिन वक्त बताएगा तुझे मेरी क्या कदर है।

No 3:

कितना भी समेट लो हाथों से, फिसलता जरूर है,
ये वक्त है साहब, बदलता जरूर है।

No 4:

लगता था ज़िन्दगी बदलने में वक़्त लगेगा, पर
कहाँ पता था, बदलता हुआ वक़्त ज़िन्दगी बदल देगा।

No 5:

वो वक्त भी बहुत खास होता है,
जब सर पर माता-पिता का हाथ होता है।

No 6:

बदल जाओ वक्त के साथ, या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसों, हर हाल में चलना सीखो।

No 7:

सच्चे रिश्ते कुछ नहीं माँगते,
सिवाए वक्त और इज्जत के।

No 8:

वक्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है।

No 9:

जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तो वक्त हमारे दरमियान से रिश्ते निकाल देता है।

No 10:

बदला हुआ वक्त है, ज़ालिम ज़माना है,
यहां मतलबी रिश्ते हैं, फिर भी निभाना है।

Relationship Bura Waqt Quotes Hindi 

No 1:

मुझे तो तोहफों में अपनों का वक्त पसंद है,
पर आजकल इतने महंगे तोफे देता कौन है।

No 2:

आँखों की नमी बढ़ गई, बातों के सिलसिले कम हो गए,
जनाब ये वक्त बुरा नहीं है, बुरे तो हम हो गए।

No 3:

डर नहीं लगता मुझको इस रात के अंधेरे से
ये तो वक्त की पाबंद है, ढल ही जाएगी।

No 4:

कुछ इस तरह से सौदा किया मुझसे मेरे वक्त ने
तजुर्बा देकर वो मुझसे मेरी नादानियाँ ले गया।

No 5:

कभी खिलाफ तो कभी साथ होता है
इंसान की बरबादी में वक्त का भी हाथ होता है।

No 6:

ये वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से ज़ख्म को नासूर कर देता है।

No 7:

बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहेब
जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते हैं !!

No 8:

दर्द ही हमदर्द बन गया है इस वक़्त
अब खुद अपना हाल बयाँ करने से कतराता हूँ मैं !!

No 9:

अभी तो थोड़ा वक्त है, उनको आजमाने दो
रो-रोकर पुकारेंगे हमें, हमारा वक्त तो आने दो !!

No 10:

ज़िन्दगी ने मेरे मर्ज का एक कारगर इलाज बताया
वक़्त को दवा कहा और ख्वाहिशों का परहेज़ बताया !

Dard Rishte Waqt Shayari

bad time quotes
bad time quotes

No 1:

एक दिन मेरे साथ बैठ कर वक़्त भी खूब रोया
बोला बन्दा तू ठीक है बस मैं ही ख़राब चल रहा हूँ !!

No 2:

कुछ अजीब सा चल रहा है, ये वक्त का सफर
एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!

No 3:

वक्त कहां रुकता है रूकते तो हम हैं
कभी किसी लम्हे में, कभी किसी शख्स में !!

No 4:

औरों की मर्जी से कभी जिया नहीं करते
हम वक्त पर अफसोस किया नहीं करते !!

No 5:

तुम्हारा किया तुम्हे ही बतलाता है
समय आइना जरूर दिखलाता है !!

No 6:

वक्त सब के पास है लेकिन हमेशा के लिए नहीं
जो चाहे कर लो आज में ही कल का भरोसा नहीं !!

No 7:

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब
सबक वही याद रहता है जो वक्त और लोग सिखाते हैं !!

No 8:

वक्त सबको मिलता है जिन्दगी बदलने के लिए
पर जिन्दगी दुबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए !!

No 9:

दिल खोल कर हंसना तो मैं भी चाहता था
जिम्मेदारियों के बीच कभी वक्त ही नही मिला !!

No 10:

एक और शाम हो गई एक और दिन ढल गया
जिंदगी की किताब से एक और पन्ना निकल गया !!

Also Read: 50+ Bharosa Todna Wali Shayari In Hindi

Bura Waqt Shayari 

No 1:

किसी पर नर्म, किसी पर होता है सख्त
कल और था, आज दूसरे का है ये वक्त !!

No 2:

सदा ऐश दौराँ दिखाता नहीं
गया वक़्त फिर हाथ आता नहीं !!

No 3:

वक्त नहीं लगता दिल को दिल तक आने में
पर सादिया लग जाती है एक रिश्ता भूलने में !!

No 4:

वक्त वक्त पर उन्हें याद करके मेरा वक्त गुजर गया
साथ निभाने का वादा करके वो मुकर गया !!

No 5:

बुरे वक्त में जो साथ दे वही होते हैं अपने
यू बीच राहों में जो साथ छोड़ दे वो नहीं होते हैं अपने !

No 6:

बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे
वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना !!

No 7:

इंसान और वक़्त दोनों एक सामान है
बदलना भी ज़रूरी है और चलना भी !!

No 8:

वक़्त ने भी हमारा अजीब शिकार किया है
कुछ भी नहीं छोड़ा, हर तरफ से वार किया है !!

No 9:

कभी वक्त मिला तो जुल्फें तेरी सुलझा दूंगा
आज उलझा हूं जरा वक्त को सुलझाने में !!

No 10:

वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं
वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं !!

Zindagi Waqt Shayari

bura waqt ki shayari
bura waqt ki shayari

No 1:

वक्त मौसम और लोगों की एक ही फितरत होती है
कब कौन और कहाँ बदल जाए कुछ कह नहीं सकते !!

No 2:

जिनके हाथों में हो वक़्त की कलम
अपनी क़िस्मत वो खुद ही लिखा करते हैं !!

No 3:

वो खूबसूरत बचपन सबको याद आता है
जो वक्त के साथ यूं बीत जाता है !!

No 4:

वक़्त से लड़कर जो अपना नसीब बदल दे
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे !!

No 5:

हमें हर वक़्त ये एहसास दामन-गीर रहता है
पड़े हैं ढेर सारे काम और मोहलत ज़रा सी है !!

No 6:

वक़्त हर ज़ख़्म का मरहम तो नहीं बन सकता
दर्द कुछ होते हैं ता-उम्र रुलाने वाले !!

No 7:

यूं वक़्त को बर्बाद न किया कर
गर वक़्त चाहे तो तुझे बर्बाद कर देगा !!

No 8:

इक साल गया इक साल नया है आने को
पर वक़्त का अब भी होश नहीं दीवाने को !!

No 9:

इस बार वक़्त कम मिला साथ वक़्त बिताने को
फिर एक जन्म लेंगे तुमसे मुकम्मल इश्क़ फरमाने को !!

No 10:

ये मोहब्बत का फ़साना भी बदल जाएगा
वक़्त के साथ ज़माना भी बदल जाएगा !!

Conclusion

Relationship bura waqt quotes Hindi provide a deeper understanding of the issues and problems that couples usually encounter. These quotes are reminding us that difficult moments can become turning points in the development and realization in a relationship.

The struggles help the partners to build a stronger relationship and become more resilient. One should keep in mind that there is always good and bad in every relationship, and our ability to cope with these challenges is what actually makes us.


Leave a Comment