50+ Bharosa Todna Wali Shayari In Hindi


Betrayal has its emotional resonance that may be much longer than the offense itself. This is perfectly embodied in bharosa todna wali shayari which provides a poetic form of the loss of trust.

Throughout this article, we will look into a number of Shayari that express emotions of hurt and disappointment so that you can be able to find solace and enunciate in words. You will walk away with a better idea of how these heart-wrenching lyrical pieces can relate to your own life and how it can guide you in the mazes of trust and deceit.

Bharosa Todna Wali Shayari

betrayal shayari
betrayal shayari

No 1:

वहम था मेरा जो तुम पर भरोसा किया,
लोगों ने तो सिर्फ दिल तोड़ा था,
तुमने तो मेरा रूह निचोड़ दिया।

No 2:

समुंदर की लहरों पर भरोसा कर बैठे,
कल वो डुबा कर हमें किनारा कर बैठे।

No 3:

उसी से पूछ लो उसके इश्क की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

No 4:

अब ज़रा सा भी किसी पर भरोसा नही होता हैं,
और जब भी होता हैं दर्द बड़ा ही बेहद होता हैं।

No 5:

नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया
फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना
तुम बदल गए।

No 6:

कुछ ठोकरों के बाद नजाकत आ गयी मुझमें,
अब दिल के मशवरों पे मैं भरोसा नहीं करता।

No 7:

भरोसा काँच की बोतल की तरह होता है,
जो एक बार टूट जाए तो फिर से जुड़ नहीं सकता।

No 8:

आजकल न जाने कब बदल जाए इंसान भरोसा नहीं,
कहते हैं जो भरोसा करो हम पर, अक्सर भरोसा तोड़ते हैं वहीं।

No 9:

भरोसा टूटा है वहम की दवाई मत दो,
कहीं और जाकर शरीफ बनो मुझे सफाई मत दो।

No 10:

हर कोई कातिल है इस शहर में
कुछ भरोसे का कुछ उम्मीदों का।

Vishwas Todna Shayari

No 1:

इश्क़ और तबियत का कोई
भरोसा नहीं यारों,
मिजाज़ से दोनों ही दगाबाज़ है।

No 2:

तेरी दोस्ती पर हमने इतराया था,
हर दर्द में तेरा साथ पाया था,
पर छल से दिल को तड़पाया था।

No 3:

नसीब वालों को मिलता है ऐसा हमसफ़र,
जो दूर रहकर भी भरोसा ना तोड़े।

No 4:

लाखो की हंसी तेरे नाम कर दूंगी
बस भरोसा मत तोड़ना मै,
अपनी हर खुशी तुम पर कुर्बान कर दूंगी।

No 5:

एक में ही था जो तुम पर भरोसा कर बैठा,
वरना बताने वालो ने सब कुछ ठीक ही बताया था।

No 6:

भरोसा क्या करना गैरो पर,
जब खुद गिरना है चलना है अपने ही पैरो पर।

No 7:

खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते हैं।

No 8:

उन्हे अपनी जिंदगी तो बना लिया हमने
लेकिन ये भूल गए की, जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता।

No 9:

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो वहीं खड़ा कातिल है।

No 10:

भरोसा न कीजिए कभी मौसम और इश्क का
गरजते हैं कहीं और तो बरसते कहीं और हैं।

भरोसा तोड़ने वाली शायरी 

shayari on betrayal
shayari on betrayal

No 1:

भरोसा लफ्जो का छोटा सा है,
मगर यकीन दिलाने मे पूरी जिंदगी निकल जाती है।

No 2:

दिल को तेरी चाहत पे भरोसा भी बहुत है,
और तुझ से बिछड़ जाने का डर भी नहीं जाता।

No 3:

एक बार फ़िर शक भरोसे से सबूत मांग रहा है,
हँस रही है क़िस्मत फ़िर एक रिश्ता दफ़न हो रहा है।

No 4:

तेरी दोस्ती का हर पल याद किया,
भरोसा तुझ पर दिन-रात किया,
पर तेरा धोखा दिल ने कभी न सोचा।

No 5:

दोस्ती की राह में क्यों कांटे बो दिए,
दिल के रिश्ते को क्यों छल से भर दिए,
भरोसे की डोर तुमने क्यों तोड़ दिए।

No 6:

जिंदगी एक खेल है चलती रहेगी पर,
​कभी किसी का भरोसा मत करना।

No 7:

टूटी हुई चीज हमेशा तकलीफ देती हैं,
जैसे के दिल भरोसा और सब से ज्यादा उम्मीद।

No 8:

खुद से बढ़कर भरोसा है मुझे तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना।

No 9:

सब पर भरोसा है, पर कुछ नहीं हासिल है,
जिस तरफ पीठ करो, वहीं खड़ा कातिल है।

No 10:

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महँगा हो जाता है।

Also Read: New 50+ Instagram Post Shayari In Hindi – 2025

विश्वास टूटा भरोसा शायरी 

No 1:

आशिक़ी में बहुत ज़रूरी है
बेवफ़ाई कभी कभी करना

No 2:

दोस्ती का नाम लेकर दिल को लूट लिया,
भरोसे की डोर को खुद ही तोड़ दिया,
अब तेरी याद ने हर ख्वाब को छीन लिया।

No 3:

जो उन मासूम आँखों ने दिए थे
वो धोके आज तक मैं खा रहा हूँ

No 4:

फ़ासला नज़रों का धोका भी तो हो सकता है
वो मिले या न मिले हाथ बढ़ा कर देखो

No 5:

हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा

No 6:

किसी का यूँ तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी
ये हुस्न ओ इश्क़ तो धोका है सब मगर फिर भी

No 7:

अहबाब को दे रहा हूँ धोका
चेहरे पे ख़ुशी सजा रहा हूँ

No 8:

मेरे बाद वफ़ा का धोका और किसी से मत करना
गाली देगी दुनिया तुझ को सर मेरा झुक जाएगा

No 9:

ये भी इक धोका था नैरंग-ए-तिलिस्म-ए-अक़्ल का
अपनी हस्ती पर भी हस्ती का हुआ धोका मुझे

No 10:

वफ़ाओं के बदले जफ़ा कर रहे हैं
मैं क्या कर रहा हूँ वो क्या कर रहे हैं

भरोसा तोड़ने वाली शायरी in Hindi 

dhoka fareb shayari
dhoka fareb shayari

No 1:

तिरे वादो पे कहाँ तक मिरा दिल फ़रेब खाए
कोई ऐसा कर बहाना मिरी आस टूट जाए

No 2:

हर-चंद एहतीबार में धोके भी हैं मगर
ये तो नहीं किसी पे भरोसा किया न जाए

No 3:

अक्सर ऐसा भी मोहब्बत में हुआ करता है
कि समझ-बूझ के खा जाता है धोका कोई

No 4:

गिन रहा हूँ हर्फ़ उन के अहद के
मुझ को धोका दे रही है याद क्या

No 5:

जो बात दिल में थी उस से नहीं कही हम ने
वफ़ा के नाम से वो भी फ़रेब खा जाता

No 6:

‘ख़ालिद’ मैं बात बात पे कहता था जिस को जान
वो शख़्स आख़िरश मुझे बे-जान कर गया

No 7:

हाथ छुड़ा कर जाने वाले
मैं तुझ को अपना समझा था

No 8:

किस ने वफ़ा के नाम पे धोका दिया मुझे
किस से कहूँ कि मेरा गुनहगार कौन है

No 9:

सलाम उस पे कि जिस ने उठा के पर्दा-ए-दिल
मुझी में रह के मुझी में समा के लूट लिया

No 10:

यार मैं इतना भूका हूँ
धोका भी खा लेता हूँ

Conclusion

Bharosa todna wali shayari summons up myriad feelings that come with betrayal and heartbreak. These heartfelt lines touch every person who had gone through the loss of trust and give them comfort and an outlet.

We discover a great weapon through the art of Shayari to express our emotions and challenge our weaknesses. Every couplet reminds the reader that betrayal might hurt but it is also a chance to heal and learn.


Leave a Comment