Expressing your feelings in a few beautifully crafted lines can strengthen your relationships. In this article, we delve into the world of cute shayari in Hindi, where words come alive with emotion and charm.
Whether you want to woo someone special or simply share a sweet sentiment with friends, these poetic verses are perfect for any occasion. Get ready to explore a delightful collection that will not only warm your heart but also enrich your conversations.
Amazing Cute Shayari

No 1:
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है
जब वो आपके होठों से, होकर आती है !!
No 2:
एक तेरा नाम रहे जुबां पर
जैसे चाँद रहता है आसमा पर
No 3:
जो नशा उसकी आँखो में हैं,
वो किसी और की बाहों में कहां..!!
No 4:
मेरी रूह की आवाज़ हो तुम,
कहा ना बहुत खास हो तुम..!!
No 5:
तुम्हारी मुस्कान किसी तलवार से कम नहीं,
कोई बैर रखे तुमसे
किसी में दम नहीं।
No 6:
तुम्हारी सुंदरता और भी बढ़ जाती है,
जब तुम्हारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है !
No 7:
कोई तो करता होगा हमसे खामोश मोहब्बत
हम भी किसी की अधूरी मोहब्बत रहे होंगे !!
No 8:
हमको दीवाना कर दिया एक नजर देख कर
हम कुछ भी न कर सके बार बार देख कर !!
No 9:
तू हजार बार रुठेगी फिर भी तुझे मना लूँगा,
तुझसे प्यार किया हे कोई गुनाह नही,
जो तुझसे दूर होकर खुद को सजा दूँगा..!!Copied
No 10:
जहाँ जहाँ लिखीं मेरी किरदार में ज़िल्लतें,
वहीँ वहीँ लिए फिरती है ये तक़दीर मुझे।
Smile Shayari in Hindi
No 1:
जिंदगी और किस्मत से ज्यादा सवाल
करना फिजूल है भला सवाल किसे पसंद होते है
No 2:
यादों की कीमत वो क्या जाने,
जो खुद यादों को मिटा दिया करते हैं,
यादों की कीमत तो उनसे पुछो,
जो यादों के सहारे जिंदगी बिता दिया करते हैं..!!
No 3:
ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी
तुझे ही देखने की चाहत रहती है..
No 4:
मुस्कुराओ…….
क्योंकि यह मनुष्य होने की
पहली शर्त है
एक पशु कभी मुस्कुरा नहीं सकता है..!!!”
No 5:
ज़रा सा था कमाल का,
तुम्हारा मुस्कुराना जो हमें ले डूबा।
No 6:
तड़प है कसक है खलिश है और सजा है
कौन कमबख्त कहता है कि इश्क़ मे मजा है !!
No 7:
तुम्हारी जिस अदा को देखकर आती है जिस्म में जान
उस खूबसूरत अदा का नाम है तुम्हारी मुस्कान !
No 8:
ख़ुद न छुपा सके वो अपना चेहरा नक़ाब में
बेवज़ह हमारी आँखों पे इल्ज़ाम लग गया !!
No 9:
हर दिन सुबह उठकर मुस्कुराना,
सूरज को भी अपनी मुस्कान दिखाना।
No 10:
बर बर खफा हो बर बर मनाये
ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये !!
Life Cute Shayari

No 1:
अगर मुझे समझना चाहते हो,
तो बस अपना समझो..!!
No 2:
सुनो इतने भाव न खाया करो
जब भी बुलाओ ऑनलाइन आ जाया करो
No 3:
कुछ इस अदा से हाल सुनाना ए दिल,
वो खुद ही कह दें किसी को भूल जाना बुरी बात है।
No 4:
कभी आओ हमसे मिलने सनम
मुंह दिखाई मे जान डाल देंगे।
No 5:
क्यूट सा फेस मेरा बड़ा ही किलर है
तेरे जैसे लड़के इस शहजादी के सामने चिल्लर है !!
No 6:
वजह नहीं बनना है मुझे तेरी आँखों की नमी का
मुझे तेरी होठों की मुस्कराहट पसंद है !
No 7:
गम आए, तो
उसे मुस्कान से छुपा देना,
रोज यूं ही बेवहज मुस्कुरा देना।
No 8:
पास आओ एक अल्फ़ाज़ सुन लो
प्यार है तुमसे बेपनाह बात सुन लो..
No 9:
मेरा सफर अच्छा है,
मगर उससे भी अच्छा मेरा हमसफ़र है..!!
No 10:
अंजाम चाहे जो भी हो पर
खेल तो अब बड़ा ही खेलेंगे
Also Read: New 50+ Zindagi Shayari In Hindi – 2025
Cute Shayari in Hindi
No 1:
हर वो शायरी जिसमें हमने तुझे महबूब लिखा
जमाने ने सुना और कहा वाह क्या खूब लिखा !!
No 2:
हम अगर अपनी तस्वीर बनाने लग जाएं तो
सिर्फ़ खुद की आँखों और जुल्फों मे कई ज़माने लग जाएं।
No 3:
ज़रा सी फैली स्याही है ज़रा से बिखरे हुए ग़म भी हैं
शायरी पर केवल ल़फ्ज़ नहीं छुपे हुए कुछ हम भी हैं !!
No 4:
“खुशी का कोई मोल नहीं होता
ये तो होठों की गुलाम होती है”Copied
No 5:
गिर कर उठना सीखना है तुम्हें,
मुस्कुरा कर नसीब लिखना है तुम्हें।
No 6:
अगर मिलती मुझको दो दिन की बादशाही साहेब,
तो मेरी सियासत में तेरी तस्वीर के सिक्के चलते।
No 7:
धड़कनों को थाम कर रखना,
क्यूंकि अगर हम पास आ गए तो तुम खुद को भुला दोगे..!!
No 8:
जख्म बहुत मिले पर हँसते रहे हम
ख्वाहिश पूरी करने को मरते रहे हम
No 9:
महोब्बत का परिंदा हु किसी से बैर नही रखता
जहाँ नफरते बिखरी हो वहाँ मैं पैर नही रखता !!
No 10:
तलाशिए खुद को कुछ इस तरह,
पाने वाले को नाज़ और खोने वाले को।
Shayari Cute in Hindi

No 1:
लेकर के मेरा नाम मुझे कोसता तो है
नफरत ही सही पर मुझे सोचता तो है !!
No 2:
दिल की खामोशी से सांसों के ठहर जाने तक
मुझे याद रहेगा वो अजनबी मेरे मर जाने तक..
No 3:
हर दर्द का इलाज
दवा खाने में नहीं मिलता साहब,
कुछ मर्ज़ तो मुस्कुराहट के
मोहताज़ होते हैं।
No 4:
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादान हो तुम
मगर जैसे भी हो मेरी जान हो तुम..
No 5:
मुस्कुरा के जो हर गम भुला देते हैं,
ईश्वर भी उनको जीने की
कई राह दिखा देते हैं।
No 6:
तुम थे, तुम हो, और तुम ही रहोगे,
कुछ इस तरह की मोहब्बत है तुमसे..!!
No 7:
मुस्कुराना उनकी अदा है
और उनकी इस अदा पर हम फिदा हैं..!!
No 8:
बर बर खफा हो बर बर मनाये
ना तुम बाज आओ ना हम बाज आये !!
No 9:
“किसी के जीवन मे
मुस्कुराहट का कारण बनों
यही कोशिश तुम्हारी जीत होगी”
No 10:
अपनी मुस्कुराहट को आप जरा काबू में कीजिये,
दिल-ए-नादाँ उसपर कहीं शहीद न हो जाये।
Conclusion
Cute shayari in Hindi has a unique charm that resonates with the heart and soul. It beautifully captures the essence of love, friendship, and sweet moments that we cherish in life. Whether you wish to express your feelings to a loved one or simply enjoy the beauty of words, these delightful verses can bring a smile to anyone’s face.
The simplicity and depth of Hindi shayari make it accessible to all, allowing everyone to share their emotions creatively.
