Poetry can be a powerful lens through which we view life’s complexities. In the realm of Hindi literature, Zindagi Shayari in Hindi captures the essence of our experiences, emotions, and the myriad challenges we face.
This article delves into the profound beauty of Shayari that not only reflects our struggles but also inspires hope and resilience. You’ll gain a deeper appreciation for how these poetic expressions resonate with your own journey through life by exploring various verses and their meanings.
Zindagi Shayari in Hindi

No 1:
हमसे मत पूछिए जिंदगी के बारे में
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में !!
No 2:
अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ
No 3:
जिंदगी का सफर भी कितना अजीब है
शामे कटती नहीं और साल गुज़रते चले जा रहे हैं !!
No 4:
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,
ऐ ज़िन्दगी मुझे रोज़ रोज़ तमाशा न बनाया कर।
No 5:
आज फिर वक़्त निकला था मेरे ख्वाहिश पूरे करने की,
फिर अचानक ज़िम्मेदारी आड़े आ गयी
No 6:
कितना और बदलूं खुद को ज़िन्दगी जीने के लिए
ऐ ज़िन्दगी मुझको थोड़ा सा मुझमें बाकी रहने दे !!
No 7:
हासिल-ए-जिंदगी हसरतों के सिवा और कुछ भी नहीं,
ये किया नहीं, वो हुआ नहीं, ये मिला नहीं, वो रहा नहीं
No 8:
सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है
मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है !!
No 9:
रोज़ दिल में हसरतों को जलता देख कर,
थक चुका हूँ ज़िंदगी का ये रवैया देख कर।
No 10:
ये ना पूछो, कि ये जिंदगी ख़ुशी कब देती है?
क्योंकि ये शिकायत उसे भी है,जिसे ये जिंदगी सब देती है
लाइफ शायरी हिंदी
No 1:
अब समझ लेता हूं मीठे लफ़्ज़ों की कड़वाहट
हो गया है जिंदगी का तजुर्बा थोड़ा थोड़ा !!
No 2:
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में ऐ दोस्त,
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।
No 3:
बेमतलब की ज़िन्दगी का सिलसिला ख़त्म,
अब जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
No 4:
छोड़ ये बात कि मिले ज़ख़्म कहाँ से मुझको,
ज़िंदगी इतना बता कितना सफर बाकी है।
No 5:
अपने वजूद पर इतना न इतरा, ऐ ज़िन्दगी,
वो तो मौत है जो तुझे मोहलत दिए जा रही है।
No 6:
जिंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए
No 7:
कितना दुख है इस जीवन में, सब कुछ तो अब देख लिया,
नाराज हुआ था मैं दुनिया से, अब खुद से ही मैं रूठ गया!
No 8:
जो लम्हा साथ है उसे जी भर के जी लेना,
ये कम्बख्त जिंदगी भरोसे के काबिल नहीं है।
No 9:
जो तेरी चाह में गुजरी वही जिंदगी थी बस
उसके बाद तो बस जिंदगी ने गुजारा है मुझे !!
No 10:
जिसको जो कहना है कहने दो,
मुझे अपने जीवन में मस्त रहने दो।
लाइफ शायरी हिंदी 2 लाइन

No 1:
आसमान में तारे हैं तो ज़मीं पर रास्ता भी है
चलने का हौसला हो तो मंजिल हर कहीं है !!
No 2:
जो कट जाती है उसे उम्र कहते हैं
और जिसे जीते हैं उसे जिंदगी कहते हैं !!
No 3:
सफलता और कामयाबी दो ऐसे शब्द जो हैं
आपको कड़ी मेहनत करने पर मजबूर कर देते हैं !!
No 4:
हंसकर जीना ही दस्तूर है जिंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है जिंदगी का
No 5:
हर रोज़ एक नई शुरुआत होती है।
कल की चिंता छोड़, आज जीना सीखो।
No 6:
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है
इंसान खामोश है और ऑनलाइन कितना शोर है !!
No 7:
देखा है ज़िंदगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
No 8:
मेरे दोस्त इसमें समय लगेगा, लेकिन यह सही होगा।
तुम जो चाहोगे वही होगा।
No 9:
आराम से जिंदगी जीना चाहते हो तो
अपने दिल से लालच निकल दो.
No 10:
ज़िंदगी जिसका बड़ा नाम सुना है हमने,
एक कमजोर सी हिचकी के सिवा कुछ भी नहीं।
Also Read: Top 50+ Zindagi Alone Shayari In Hindi – 2025
खूबसूरत जिंदगी शायरी
No 1:
जूझती रही, बिखरती रही, टूटती रही,
कुछ इस तरह ज़िन्दगी, निखरती रही।Copied
No 2:
छोटी सी उमर मैं बड़े तजरूबे करवा दिए
सिंगल लाइफ ने हमे बड़े हुनर सीखा दिए !!
No 3:
चूल्हे की आग में सपने पकते हैं,
हर स्वाद में मेहनत के रंग दिखते हैं।
No 4:
इतनी सी जिंदगी है, पर ख्वाब बहुत है
जुर्म का तो पता नहीं साहब, पर इल्जाम बहुत है !!
No 5:
हर कट, हर छौंक एक कहानी कहती,
खुशियों की थाली प्यार से सजती।
No 6:
मसालों में खुशबू, हाथों में जादू,
शेफ की दुनिया बस खाने पर हदू।
No 7:
क्यों ना बे फिक्र होके सोया जाए
अब बचा ही क्या है जिसे खोया जाए !!
No 8:
जुनून से जो स्वाद में जादू भर दे,
वो असली शेफ कहलाने के काबिल बने!
No 9:
ज़िंदगी एक परीक्षा है, हर दिन एक सवाल है।
जवाब ढूंढने की कोशिश करो।
No 10:
कभी उदास मत रहो जिन्दगी से
अगर मिली है तो जीने के बहाने तलाशो ।
सायरी जिन्दगी

No 1:
किताबों के ढेर, मगर नींद से यारी,
यारों के संग हर रात बेकरारी।
No 2:
शिक्षा और ज्ञान ये दो ऐसी चीज़े हैं जो
किसी भी आम इंसान को खास बनाने के लिए काफी हैं !!
No 3:
अलार्म बजे मगर उठने का नाम ना,
एग्जाम से पहले नोट्स का इंतजाम ना।
No 4:
मैगी की महफ़िल, चाय की चुस्की
कमरे में बसी है दोस्ती की खुशबू सच्ची।
No 5:
Ye Na Poocho, Ki Ye Zindagi Khushi Kab Deti Hai?
Kyunki Ye Shikayat Use Bhi Hai, Jise Ye Zindagi Sab Deti Hai.
No 6:
Kuch Aise Haadse Bhi Hote Hain Zindagi Mein Ae Dost,
Insaan Bach To Jaata Hai Magar Zinda Nahi Rehta.
No 7:
Sata Le Ae Zindagi Jitna Satana Hai
Mujhe Kaun Sa Is Duniya Mein Dobara Aana Hai!!
No 8:
Zindagi Mein Saara Jhagda Hi Khwahishon Ka Hai,
Na To Kisi Ko Gham Chahiye Aur Na Hi Kisi Ko Kam Chahiye.
No 9:
Jo Lamha Saath Hai Use Jee Bhar Ke Jee Lena,
Ye Kambakht Zindagi Bharose Ke Kabil Nahi Hai.
No 10:
Chhod Ye Baat Ki Mile Zakhm Kahan Se Mujhko,
Zindagi Itna Bata Kitna Safar Baaki Hai.
Conclusion
Zindagi Shayari in Hindi encapsulates the essence of life’s myriad emotions, allowing us to express feelings that often remain unspoken. Through the beauty of poetry, we find solace and connection with others who share similar experiences.
Each couplet serves as a mirror reflecting our joys, sorrows, and the intricate journey of existence. Whether it’s a moment of happiness or a time of reflection, Shayari provides words that resonate deeply within us.
