Ancient Hindi literature is one of the most profound literature in the world, about life. Sanskrit and Hindi literature are the guidance of humanity since more than 3000 years! When we read life lessons in our own language, there is a bit of magic in this practice, it feels different, does not it?
Life quotes in Hindi are centuries old wisdom packaged in some gorgeous poetic wording. The emotional encouragements that one may need in a troubling situation, an inspiration one seeks in achieving success, and most importantly being at touch with your cultural origins, are the following quotations in Hindi, which are so very emotional.
Life Quotes in Hindi
No 1:
कोई भी व्यक्ति हमारा मित्र या शत्रु बनकर संसार में नहीं आता,
हमारा व्यवहार और शब्द ही लोगों को मित्र और शत्रु बनाता है।
No 2:
जीवन हमें दूसरा मौका जरूर देता है,
जिसे कल कहते हैं…
No 3:
ज़िन्दगी बदलने के लिए लड़ना पड़ता हैं,
और आसान करने के लिए समझना पड़ता हैं…
No 4:
समय अच्छा हो तो आपकी गलती भी मजाक लगती है,
समय खराब हो तो मजाक भी गलती बन जाती है।
No 5:

जीवन केवल एक अनुभव है,
ना कुछ उससे अधिक और ना कुछ उससे काम…
No 6:
सबसे शक्तिशाली पद हासिल उतना कठिन
नहीं होता जितना उस पर बने रहना होता हैं.
No 7:
यादें ही तो ज़िन्दगी का खज़ाना हैं.
बाकी तो सबको खली हाथ ही जाना हैं…
No 8:
खुद पर काबु रखना एक परिपक्व इंसान की निशानी है;
वक्त से पहले खुद पर काबु खो देना अपरिपक्वता की पहचान है।
No 9:
अजीब तरह के लोग है इस दुनिया में,
अगरबत्ती भगवान के लिए खरीदते है और खुशबू अपने पसंद की तय करते हैं।
No 10:
कुछ लोगों को ऊँचाई पर पहुंचने की इतनी जल्दी होती है की
छोटे लोगों के हाथ पकड़ने की बजाय बड़े लोगों के पाँव पकड़ना पसंद करते है।
Deep Truth of Life Quotes in Hindi
No 1:
शीशा और रिश्ता दोनों नाजुक होते हैं, पर दोनों में अंतर यह है कि,
शीशा गलती से टूट जाता है और रिश्ता गलतफहमी से!
No 2:
गरीबों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिये;
क्योंकि गरीब होने में वक़्त नही लगता!!
No 3:
हर किसी के पास अपने-अपने मायने हैं,
खुद को छोड़, सिर्फ दूसरों के लिए आईने हैं..
No 4:
गलतफहमियों के सिलसिले आजकल इतने दिलचस्प है कि,
हर ईंट सोचती है कि दिवार मुझ पर टिकी है..
No 5:
गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है,
मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है..
No 6:
जब विश्वास जुड़ता है तो पराये भी अपने हो जाते है और
जब विश्वास टूटता है तब अपने भी पराये हो जाते है।
No 7:
सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं,
जो आपको तब भी सुन सकते है, जब आप चुप होते है।
No 8:
आग अपने ही लगाते हैं,
ज़िंदगी को भी, लाश को भी…
No 9:
बीता हुआ वक़्त अगर आपको परेशान कर रहा हैं,
तो यही समय हैं उसे श्रद्धांजलि देने का..
No 10:
यकीन करो जो तुम्हें भूल चुका है वो भी याद करेगा,
बस उसके मतलब के दिन आने दो..
Quotes on Life in Hindi
No 1:
जो व्यक्ति हर वक्त दुख का रोना रोता है,
उसके द्वार पर खड़ा सुख बाहर से ही लौट जाता है।
No 2:
कुछ अलग करना हो तो भीड़ से हट के चलिए,
भीड़ साहस तो देती है, मगर पहचान छिन लेती है।
No 3:

कितने अजीब हैं ये जमाने के लोग,
खिलौना छोड़ कर जज़बातों से खेलते है।
No 4:
जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है..
No 5:
मनुष्य के दिमाग में दो घोड़े दौड़तें हैं, एक Negative और दुसरा Positive;
इनमें जितेगा वहीं जिसको ज्यादा खुराक मिलेगी।
No 6:
सिर्फ सूकून ढूंढिए..”ज़रूरते”
कभी पूरी नहीं होती।
No 7:
इरादे हमेशा साफ होते हैं,
इसिलीए कई लो मेरे खिलाफ होते है।
No 8:
गलती उसी से होती है जो मेहनत से काम करता है,
निकम्मो की जिंदगी तो दुसरों की बुराई खोजने में खत्म हो जाती है।
No 9:
Somebody defines ego so beautifully …
“बस इतनी सी बात समुंदर को खल गई, एक कागज़ की नाव मुझपे कैसे चल गई …
No 10:
समझदार व्यक्ति जब संबंध निभाना बंद कर दें तो
समझ लो उसके आत्मसम्मान को कही ना कही ठेस पहुंची है..!
Also Read: 100+ New Hurt Karma Quotes In English – 2025
Quotes in Hindi
No 1:
किसी इंसान के आज को देखकर उसके भविष्य का मजाक मत उड़ाओ,
क्योकि समय में इतनी शक्ति है कि वो कोयले को धीरे-धीरे हिरे में बदल देता है।
No 2:
मन में वहम हो तो निकाल देना..
ना यारों की कमी है, ना जिगर की!
No 3:
बड़ी चालाक होती है ये ज़िदगी हमारी..
रोज नया कल देकर उम्र छिनती रहती है
No 4:
कचरे में फेंकी रोटियां रोज ये बयां करती है
कि पेट भरते ही लोग अपनी हैसियत भूल जाते है..
No 5:
सारी उम्र गुज़री यूं ही रिश्तों की तुरपाई में…
मन के रिश्ते पक्के निकले, बाकि उधड़ गए कच्ची सिलाई में
No 6:
क्रोध हमेशा मूर्खता से शुरू
होकर पश्चाताप पर समाप्त होता है।
No 7:
गुरुर किस बात का साहब,
आज मिट्टी के उपर, तो कल मिट्टी के निचे…
No 8:
बहुत दुर तक जाना पड़ता है सिर्फ यह
जानने के लिए..कि नज़दीक कौन है!!
No 9:
जिंदगी में हर जगह हम जीत चाहते है..सिर्फ फूलवाले की दुकान ऐसी है,
जहाँ हम कहते है की हार चाहिए..क्योकि हम मगवान से जीत नहीं सकते
No 10:
रूठे हुए को मनाना जिंदगी है, दुसरों को हंसाना जिंदगी है।
कोई जीतकर खुश हुआ तो क्या हुआ, सब कुछ हारकर मुस्कुराना भी जिंदगी है।
Unique Deep Quotes in Hindi
No 1:
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो. सहारे कितने भी भरोसेमंद हो,
एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!!
No 2:
पैरों से कांटा निकल जाए तो चलने में मज़ा आता है, और मन से
अहंकार निकल जाए तो जीवन जिने में मज़ा आता है।
No 3:
जब इंसान की जरूरत बदल जाती है तो उसका
आपसे बात करने का तरीका भी बदल जाता है।
No 4:
गलतियाँ जीवन का एक हिस्सा है,
पर इन्हें स्वीकार करने का साहस बहुत कम लोगों में होता है।
No 5:

हजारों ख़्वाब टूटते हैं,
तब कहीं एक सुबह होती है..!!
No 6:
“कौन क्या कर रहा है, कैसे कर रहा है, क्यो कर रहा है”
इन सब से जितना आप दुर रहेंगे, उतने ही खुश रहेंगे।
No 7:
जीवन में सुखी होने के लिए दो शक्तियों कि जरुरत होती है
एक ‘सहन’ शक्ति और दुसरी ‘समझ’ शक्ति।
No 8:
जब लोग परेशां हो जाते हैं,
काफी हद तक इंसान हो जाते हैं।
No 9:
जब-जब हम चुप रहकर सब बर्दाश्त कर लेते है, तब तो दुनिया को अच्छे लगते है;
एकाद बार सच्चाई बयां कर दो, तब सबसे बुरे लगने लगते है।
No 10:
इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला.. ताला जब खुलता है
तब मालूम होता है कि, दुकान सोने की है या कोयले की…
Conclusion
I know all these life quotes in Hindi are not mere words but they are indeed pieces of timeless treasures that have led many generations to find wisdom and enlighten their lives! Whether in showing us how to be successful and how to maintain relationships to all the information that we need to lead such a practical life, go through the toughest of situations, these अनमोल वचन are our daily dose of spiritual nourishment and motivation.