280+ School Chutkule In Hindi (2025)


निश्चित रूप से, हँसी सीखने की प्रक्रिया को बेहतर बना सकती है। School Chutkule in Hindi न केवल शिक्षा की दुनिया में मुस्कान लाते हैं, बल्कि छात्रों के बीच एक अनुकूल माहौल भी बनाते हैं। यह लेख स्कूल जीवन के मज़ेदार और मनोरंजक पहलुओं पर चर्चा करता है, जो पहचाने जाने वाले हास्य और अनुभवों के माध्यम से उन्हें अविस्मरणीय बना देते हैं।

School Chutkule in Hindi

kids jokes about school
kids jokes about school

No 1:

स्कूल – के पीछे नदी में,
प्रिसिपल – डूब रहा था. एक,
छात्र – ने ये देखा तो,
चिल्लाते हुवे स्कूल की
तरफ भागा ..
कल – छुट्टी है.. कल छुट्टी है..।

No 2:

टीचर : बताओ “आई लव यू” शब्द का आविष्कार किस
देश में हुआ?
स्टूडेंट : चाइना में
टीचर : वो कैसे ?
स्टूडेंट : इसमें सारे चाइनीज़ गुण हैं
न कोई गारंटी, ना कोई वारंटी
चले तो चाँद तक, न चले तो शाम तक।

No 3:

संता का बेटा एकदम जिन्दा आदमी जैसी तस्वीर
बनाता था,
स्कूल के मास्टर- भाईसाहब,
आपका बेटा बड़ा शरारती है,
कल फर्श पे 500 का नोट बना दिया,
उसे उठाने के चक्कर में मेरे नाख़ून ही टूट गए।
संता- मास्टर जी मैं खुद अस्पताल में हूँ,
साले ने बिजली के सॉकेट पे करीना की फोटो बना
दी, सारे होंठ जल गए।

No 4:

पप्पू – को बीड़ी पीने की
लत लग गयी। उसके..
पिता – जी ने लत छुड़ाने के
लिए बाबा रामदेव की योगा
क्लास में भेजा।
पप्पू – अब पाँव से भी बीड़ी
पी लेता है।

No 5:

पति और पत्नी का ज़ोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से: तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसके:
अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !

No 6:

टीचर – जीरो की खोज आर्यभट्ट ने की थी
कोरोना की छुट्टी खुलने के बाद
टीचर – जीरो की खोज किसने की ?
बच्चा – मेडम जीरो की खोज आलिया भट्ट ने
की थी।

No 7:

मास्टर – बेटा कोई प्यार वाली शायरी सुनाओ.
छात्र- “मोटा मरता मोटी पे,
भूखा मरता रोटी पे,
मास्टरजी की है दो बेटी और मै
मरता हूँ छोटी पे !!!”

No 8:

टीचर – एक महान वैज्ञानिक का
नाम बताओं ?
छात्र – आलिया भट्ट
टीचर – ने डंडा निकला..
इतने दिन में यही सीखा है…
दूसरा छात्र – महोदया ये तोतला है,
ये बोल रहा है – “आर्यभट्ट

No 9:

टीचर :- सत्य और भ्रम में क्या
फर्क है??
मैं:- Sir, आप पढ़ा रहे है ये सत्य है
और हम पढ़ रहे हैं ये आपका
भ्रम है !

No 10:

टीचर: जो बेवकूफ है वो
खड़ा हो जाए
टोटू: खड़ा हो गया
टीचर: तुम बेवकूफ हो ?
टीटू: नहीं मैडम आप
अकेली खड़ी थीं मुझे अच्छा
नहीं लगा..।

 Majedar Chutkule Jokes 

No 1:

टीचर- संजू यमुना नदी कहाँ बहती है ?
संजू जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहाँ बहती है?
संजू नक्शे में कैसे बह सकती है,
नक्शा गल नहीं जाएगा।

No 2:

टीचर- अगर तुम अपना
कैरेक्टर सुधारना चाहते हो तो
अपनी टीचर को मां समझो!
पिंकू – लेकिन मैडम
इससे तो हमारे पापा का
कैरेक्टर खराब होगा
मैडम बेहोश।

No 3:

टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें ।

No 4:

टीचर – अगर कोई स्कूल के
सामने bomb रख जाए,
तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट – 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर
कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना Staff Room में रख
देंगे।

No 5:

एक बार भूगोल की टीचर ने बच्चों से
पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है
और कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :-
मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से
मिलती है।

No 6:

एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है?
बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है..
जहाँ पर हमारे पापा को लूटा जाता है
और हमें कूटा जाता है।

No 7:

टीचर टू बॉय: नालयक क्लास में दिन
भर लड़कियो क साथ इतनी
बाते क्यू करता है?
बॉय: सर मे ग़रीब हू.! मेरे मोबाइल
मे व्ट्सॅप्प्प नही है.।

No 8:

मास्टर :-
अपना नंबर बताओ ?
छोरी :-
Sorry i have a boyfriend..
मास्टर :- बुआ,
रोल नंबर बता रोल नंबर ..!

No 9:

तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) मैडम मै आपको
कैसा लगता हूँ ??
मैडम:- सो स्वीट…
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके
घर ?
मैडम : क्यों ?
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये………!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए ……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ पढ कर
बिगड गई हो.।

No 10:

टीचर
“मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए …
मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे
कितने वापिस देगा ?
स्टूडेंट – “एक भी नहीं सर !”
टीचर – “क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते ?”
स्टूडेंट – “गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने
दोस्तों को नहीं जानते !

 मुझे कोई चुटकुला सुनाओ

kid jokes about school
kid jokes about school

No 1:

लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट
रहा था….
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ?
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result
आनेवाला है…
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं आज शाम को अपने गाँव जा रहा
हूँ…
इसे कहते हैं Confidence

No 2:

स्कूल – में आग लग गयी.
सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल न
ही आना पड़ेगा पर एक बच्चा
उदास था.
अध्यापक छात्र से – बेटा तुम उदास क्यों
हों?
छात्र- सर आप जिंदा कैसे बचे ?

No 3:

स्कूल में हिंदी के पीरियड में मास्टर जी ने पूछा,
“दुःख तो अपना साथी है,
सुख तो आता जाता है ।”
अर्थ स्पष्ट करें
पप्पू “बीवी हमेंशा घर में होती है,
साली आती जाती रहती है।”
मास्टरजी ने भारतरत्न के लिए सिफारिश की है।

No 4:

टीचर- छोटी मधुमक्खी तुम्हे क्या देती है?
बच्चे – शहद !
टीचर- पतली बकरी?
बच्चे – दूध !
टीचर- और मोटी भैंस ?
बच्चे – होमवर्क !
दे…थप्पड़ पे थप्पड़..।

No 5:

अपने बेटे के रिपोर्ट कार्ड पर पिता ने अंगूठा लगाया…
Beta:- पापा आप तो इंजीनियर हो, फिर ये अंगूठा
क्यों? : *
*पिता:- हरामखोर तेरे Marks देखकर Teacher को
नहीं लगना चाहिए कि तेरे बाप पढ़ा लिखा है.।

No 6:

टीचर :- 1869 में क्या हुआ,
सुरभि :- गांधीजी का जन्म,
टीचर :- बिलकुल सही. बैठो निचे,
टीचर :- गौरव त बोल.. 1872 में
तु क्या हुआ तु,
गौरव :- गांधीजी 3 साल के हो गए
मैं भी बैठू क्या।

No 7:

मैडम बच्चे से :- तेरी कॉपी और पेन कहाँ है.. ??
बच्चा :- मेम जबसे आपको देखा,
क्या कॉपी और क्या पेन,
तेरे मस्त-मस्त दो नैन,
मेरे दिल का ले गये चैन,
खो गई कॉपी,
गुम गया पेन!

No 8:

बच्चा :- मैडम जी मैं अंदर आ जाऊँ !?
मैडम :- बाकी सब बच्चे टाइम से क्लास में आ गये। तुम
लेट कैसे आये
बच्चा :- झुंड में तो गीदड आते है।
शेर तो अकेला ही आता है।
दे थप्पड दे थप्पड।

No 9:

टीचर: इतने दिन कहाँ थे…??
पप्पू: बर्ड फ्लू हो गया था…!!
टीचर: पर ये तो बर्ड्स को होता है इंसानो में नहीं…!
पप्पू: इंसान समझा ही कहाँ है आपने,
रोज़ तो मुर्गा बना देते हो..!!

No 10:

टीचर :- क्लास में- दिल्ली में
कुतुब मीनार है…
पप्पू:- क्लास में सो रहा था..
टीचर :- ने उसे जगाया और पूछा
बता मैंने अभी क्या बोला..
पप्पू :- दिल्ली में कुत्ता बीमार है.!

Also Read: 200+ 2 Line Funny Shayari (2025)

Comedy Teacher Student Jokes

No 1:

शिक्षक : तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया,
बोलो तुम्हें क्या सजा दूँ ?
पप्पु सर वो लास्ट बेन्च वाली लड़की ने
भी होमवर्क नहीं किया ।
“हम दोनों को बाथरूम में बंध कर दो।

No 2:

संता: बता खुद पर सबसे ज्यादा गर्व कब होता है?
बंता – जब परीक्षा हॉल में कुछ आता न हो, और पीछे से
टीचर आकर कहे,
कॉपी छुपा लो, पीछे वाला देख रहा है.
कसम से सीना चौड़ा हो जाता है।

No 3:

एक बार पप्पू अपने स्कूल पहुँचने में लेट हो जाता है तो
अध्यापक उसे डांटते हुए देर से आने का कारण पूछता है;
अध्यापक: तुम लेट क्यों आए हो?
पप्पू: मम्मी पापा लड़ रहे थे!
अध्यापक: वो लड़ रहे थे
तो तुम क्यों लेट आये?
पप्पू: मेरा एक जूता मम्मी के पास था और दूसरा पापा के
पास!

No 4:

टीचर :- एक टोकरी में 10 आम है,
उसमें से 2 आम सड़ गए,
बताओ कितने आम बचे ?
संजू :- सर, 10 आम
टीचर :- वो कैसे ?
संजू :- सड़ने के बाद भी आम
तो आम ही रहेगा ना.
केले तो बन नहीं जायेंगे ।

No 5:

टीचर: तुम तो पढाई में बहुत कमजोर हो
मैं तुम्हारी उम्र में गणित के इससे भी कठिन सवाल हल कर
लेता था।
चप्पू: आपको अच्छे टीचर मिल गए होंगे सर,
सबकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती।

No 6:

टीचर बिजली क्या है ? –
स्टूडेंट – बिजली सरकार की वह बिगड़ी
हुई औलाद है जो बिना किसी को बताए
कहीं भी चली जाती है
यहां तक कि आधी रात को भी।

No 7:

साइंस की टीचर क्लास में पढ़ा रही थी,
टीचर ने पप्पू से कहा – तू बता जिन्दा रहने के लिए क्या
क्या चीजें जरुरी हैं
पप्पू – नहीं पता मैडम
टीचर – अरे जो आता है वही बता
पप्पू – जिन्दा रहने के लिए तेरी कसम
एक मुलाकात जरुरी है सनम दे थप्पड़ दे थप्पड़।

No 8:

टीचर – ऑनलाइन क्लास के बाद
कोई डाउट हो तो पूछ लो ?
बच्चा – जो कंधे पर पोंछा रखकर
बीच में चाय देने आए थे.
वो आपके पति हैं क्या…?

No 9:

शिक्षकः ( टिकू से ): बस इरादे बुलन्द होने चाहिये,
पत्थर से भी पानी निकाला जा सकता है।
टिकू: मैं तो लोहे से भी
पानी निकाल सकता हूं सर !!
शिक्षक: कैसे ??
टिकू: हैंड पम्प से !

No 10:

सोनू LKG में पढ़ता था.
एक बार लगातार 4 दिनों से स्कूल में देर से आने पर मैडम ने
कहा – “तुम इतना लेट स्कूल क्यों आते हो ?”
सोनू –
“मैडम, आप मेरी इतनी चिंता मत
किया करें … बच्चे गलत समझते हैं !”

School Jokes in Hindi

school jokes for kids
school jokes for kids

No 1:

अध्यापक – ताजमहल किसने
बनाया ?
संता – जी, कारीगर ने !
अध्यापक – मेरा मतलब, बनवाया
किसने था ?
संता – जी, ठेकेदार ने ….. !!!

No 2:

टीचर : “अगर तुम्हारा बेस्ट फ्रेंड
और
तुम्हारी गर्लफ्रेंड दोनों डूब रहे हो तो तुम किसको
बचाओगे …??”
लड़का : “डूब जाने दो सालों
को..
आखिर दोनों एक साथ कर क्या रहे थे?”

No 3:

टीचर : तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो??
संजू : हाँ
टीचर : अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं
सकता ??
संजू : मरा हुआ परिंदा
भाग पागल कहीं का

No 4:

अध्यापक :- टेबल पर चाय किसने
गिराई? इसे अपनी मातृभाषा मे बोलो।
छात्र :- मातृभाषा मतलब मम्मी की
भाषा में ?
अध्यापक : हां ।
छात्र :- अरे छाती कूटा म्हारा जीव लियां

बिना थने चैन नी पड़े ? ओ की थारो
बाप ढोली चाय ?
अध्यापक बेहोश !

No 5:

Teacher: Chipkali kise kehte
hai???
Pappu: Chipkali ek gareeb
magarmachh hai,
jise bachpan me born vita
wala dudh nahi mila,
jis kaaran woh kuposhan ka
shikaar ho gai.

No 6:

इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – Sir, हमने
कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है….
जिसकी सहायता से आप दीवार के
आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…
क्या चीज है वह
स्टुडेन्ट – छेद…
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़….

No 7:

टीचर : कौनसा पंछी सबसे तेज़ उड़ता है?
स्टूडेट :- सर, हाथी ।
टीचर :- नालायक, तेरा बाप क्या करता है?
डेट :- दाउद के गैंग में शूटर है
टीचर : शाबाश । लिखो बच्चो हाथी ।

No 8:

मास्टर – • आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पुष्प – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती …
मास्टर बेहोश….

No 9:

मास्टर – • आज तुमको मुहावरे पढ़ाऊंगा
“हाथ कंगन तो आरसी क्या”
इस मुहावरे का अर्थ कौन बतायेगा ?
पप्पू – मैं बताऊँ मास्टर जी
मास्टर – हां बता
पुष्प – हाथ कंगन तो आरसी क्या…
इसका मतलब
जो लड़कियां हाथ में कंगन पहनकर स्कूटी चलाती हैं
पुलिस उनसे आर सी नहीं मांगती …
मास्टर बेहोश….

No 10:

टीचर – तुम कल स्कूल क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी वो, कल मेरे घर में पूजा थी
टीचर- तो परसों क्यों नहीं आये थे ?
लड़का – जी परसों मेरे घर प्रिया थी
टीचर बेहोश

Conclusion

School Chutkule in Hindi सिर्फ़ शिक्षा की दुनिया में मज़ाक नहीं हैं, बल्कि ये दोस्ती बनाने और एक-दूसरे की ज़िंदगी में थोड़ी राहत देने का एक बेहतरीन तरीका भी हैं। ये हास्यपूर्ण चुटकुले ऐसा माहौल बनाते हैं जहाँ मुस्कान और हँसी सीखने की प्रक्रिया का एक अहम हिस्सा बन जाते हैं, जो दीवारों को तोड़ते हैं और संवाद की आज़ादी को बढ़ावा देते हैं।


Leave a Comment