New 75+ Valentines Day Quotes In Hindi – 2025


This year add pepper to it by taking some of the exquisitely crafted valentine day quotes in Hindi. Being able to speak about your love may enhance a relationship with a person you care about. In this piece, we shall see a compilation of some of the touching valentine quotes, which not only will inspire you but will also have a connection with your better half.

Valentines Day Quotes in Hindi

No 1:

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है.!!

No 2:

मेरी आँखों का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी हैं|

No 3:

कुछ इस तरह शामिल हुए तुम मेरी जिंदगी में
कि सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गई|

No 4:

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम|

No 5:

valentine's day quotes
valentine’s day quotes

तेरे साथ हर पल बिताना चाहता हूँ
तू मेरी जिंदगी का सबसे खास हिस्सा है|

No 6:

तेरे बिना अधूरी लगती है ये धड़कन
तू ही है मेरे जीवन की सबसे प्यारी लगन|

No 7:

जो लोग प्यार करते है वो ना तो जीते है और ना ही मरते है
वो बस फूलो की चाह में कांटो पर से गुजरते है.!!

No 8:

तू मिले या ना मिले ये मेरे मुक़द्दर की बात हैं
सुकून बहुत मिलता हैं तुझे अपना सोचकर.!

No 9:

आज बस तू सामने बैठ मुझे तेरा दिदार करने दे
बातें तो हम खुद से भी कर लेंगे.!

No 10:

प्यार एक ऐसा वादा हैं जिसको निभाते
निभाते पूरी ज़िन्दगी प्यार से ही कट जाती है.!

Valentine’s Day Love Quotes

No 1:

जब आपको किसी और चीज के बारे में सोचना
चाहिए तब अपने प्रेमी के बारे में सोचना रोमांस है.!

No 2:

मेरी जिंदगी मै खुशियां तेरे बहाने से है
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है.!

No 3:

इक झलक जो मुझे आज तेरी मिल गयी
मुझे फिर से आज जीने की वजह मिल गयी.!

No 4:

मेरी ज़िन्दगी के तालिबान हो तुम
बेमक़सद तबाही मचा रखी है.!

No 5:

तू सचमुच जुड़ा है गर मेरी जिंदगी के साथ
तो कबूल कर मुझको मेरी हर कमी के साथ.!

No 6:

Valentine Day Wishes for Everyone
Valentine Day Wishes for Everyone

बहुत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
पहली ख्वाहिश भी तुम आखिरी भी तुम|

No 7:

मेरे बस में नहीं अब हाल-ए-दिल बयां करना
बस ये समझ लो लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है|

No 8:

तेरी यादें तेरी बातें बस तेरे ही फसाने हैं
हाँ कुबूल करते हैं कि हम तेरे दीवाने है|

No 9:

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए|

No 10:

मेरे प्यार की हद न पूछो तुम
हम जीना छोड़ सकते है पर तुम्हे प्यार करना नहीं|

Love Quotes for Valentine’s Day 

No 1:

महफूज रहो सदा ग़म की परछाइयों से
वैलेंटाइन डे मुबारक हो दिल की गहराइयों से|

No 2:

चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!

No 3:

मुझे तो तेरे साथ ही रहना है
हर गम तेरे साथ ही सहना है !!

No 4:

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल
अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना बाकी है उनका !!

No 5:

मैं एक हाथ से पूरी दुनिया से लड़ सकता हूँ
बस मेरे दूसरे हाथ में तेरा हाथ होना चाहिए|

No 6:

valentine's day love quotes
valentine’s day love quotes

तेरे रुखसार पर ढले हैं मेरी शाम के किस्से
खामोशी से माँगी हुई मोहब्बत की दुआ हो तुम|

No 7:

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना|

No 8:

तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं|

No 9:

मुझे में बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही
अगर तुम चाहों तो मेरी एक-एक धड़कन की तलाशी ले लो|

No 10:

शिकवा भी होगा हमसे शिकायत भी होगी
पर दोस्त से गिला किया नहीं करते|

Also Read: 75+ Dosti Shayari 2 Line In Hindi – सच्ची दोस्ती शायरी

Positive Valentines Day Quotes

No 1:

अगर आप मांगे आसमान का एक तारा
तो खुदा दे दे सारा आसमान आपको|

No 2:

बस इतना जान लो कि जब बात होगी दोस्त की
मेरी आंखों में सिर्फ आप ही नजर आओगे|

No 3:

रख लो यह गिफ्ट तुम दिल के पास
बस यही मेरे प्यार की अंतिम निशानी|

No 4:

कहते है इश्क एक गुनाह है
जिसकी शुरुआत दो बेगुनाह करते है.!!

No 5:

आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत है
हमें हर कदम पर आपकी जरुरत है.!!

No 6:

मैं सिर्फ एक कर्तव्य के बारे में जानता हूँ
और वो है प्रेम करना.!!

No 7:

valentine's day quotes short
valentine’s day quotes short

सच्चा प्यार भूत की तरह होता है
बाते तो सब करते है पर देखा किसी ने नहीं.!!

No 8:

मोहब्बत ज़िंदगी बदल देती है
मिल जाए तो भी ना मिले तो भी.!!

No 9:

मेरी आँखो का हर आँसू तेरे प्यार की निशानी है
जो तू समझे तो मोती है ना समझे तो पानी है.!!

No 10:

करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी ज़िन्दगी ही ना मिले.!!

Valentine Day Quotes

No 1:

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.!!

No 2:

मैसेज जो भेजा है तुम्हें वैलेंटाइन का
प्यार से भरा यह मेरे दिल का पैगाम है
रखना जिगर में तुम इसे संभाल कर
इसमें बंद मोहब्बत सिर्फ आपके नाम है.!!

No 3:

तेरी सलामती के लिए खुदा को याद करता हूं
तुम खुश रहो इस जमीन पर बस यही फरियाद करता हूं
बरकरार रहे तुम्हारे लबों पर मुस्कान की लड़ियाँ
इन्ही दुआओं के साथ मैं तुमसे प्यार करता हूँ.!!

No 4:

सिर्फ इतना ही कहा है प्यार है तुमसे
जज्बातों की कोई नुमाईश नहीं की
प्यार के बदले सिर्फ प्यार मांगता हूँ
रिश्ते की तो कोई गुज़ारिश नहीं की.!!

No 5:

ऐ चाँद तू भूल जायेगा अपने आपको
जब सुनेगा दास्तान मेरे प्यार की
क्या तू करता है गुरुर अपने आप पे इतना
तू तो सिर्फ परछाई है मेरे प्यार की.!!

No 6:

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने
वैलेंटाइन डे मनाने के लिए.!!

No 7:

valentine quotes
valentine quotes

लोग कहते फिरते है जिसे हम प्यार करते है
वो एक चांद का टुकड़ा है
पर उन्हें क्या पता जिसे मैं प्यार करता हूं
चांद उसका एक टुकड़ा है.!!

No 8:

चलो आज खामोश प्यार को इक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को इक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम अपने
धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें.!!

No 9:

कोई अपने सोहरत पर नाज करेगा
कोई मिली हुई दौलत पर नाज करेगा
हमको खुदा ने बक्सी तुम जैसी दुआ
ये दिल आपकी मोहब्बत पर नाज करेगा |

No 10:

तेरे सिने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊ
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबू बन जाऊ
फसले ना रहे कोई हम दोनो के दरमियान
मैं मैं ना रहु बस “तुम” बन जाऊं…!

Conclusion

Valentine Day is a lovely day to share love and affection and nothing can describe the affection more beautiful than quotes written in Hindi. These quotations are as well summed up with expressions of love, passion, and devotion in one language that is additionally engaging to many. With partner, friend, or family member, such words might make any relationship a little bit warmer and joyful.


Leave a Comment