Phool Shayari 2 Line is the same condensed in the instances of meeting of nature and sentiment in the context of short but somehow weighty approaches. Let this article guide you through the art of creating and perceiving short poetic works, which stir very strong emotions related to flowers.
Being an aspiring poet or just a person, who is not indifferent to the beauty of words, the poems we share will fill your soul with the inspiration you need.
Phool Shayari 2 Line
No 1:
मुस्कुराते हुए फूल का कहना है,
मुस्कुराते हुए जीवन का हर ग़म सहना है।
No 2:
फूल ही फूल याद आते हैं
आप जब जब भी मुस्कुराते हैं
No 3:
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ
जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ
No 4:
फूल है गुलाब का तोड़ा नहीं जाता,
आप जैसे दोस्तों को छोड़ा नहीं जाता।
No 5:
फूल तो फूल हैं आँखों से घिरे रहते हैं
काँटे बे-कार हिफ़ाज़त में लगे रहते हैं
No 6:

अपने किरदार को मौसम से बचाए रखना
लौट कर फूलों में वापस नहीं आती खुशबू
No 7:
कोई काँटा चुभा नहीं होता,
दिल अगर फूल-सा नहीं होता।
No 8:
अपनी यादों की ख़ुशबू भी हमसे छीन लोगे क्या
किताब-ए-दिल में अब ये सूखा गुलाब तो रहने दो
No 9:
सारे शहर की खुशियाँ मैं तुम पर लुटा दूँ
जिस रास्ते से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ
No 10:
धारण की गई ख़ुशी ही बीज है
साझा की गई ख़ुशी ही फूल है।
Flower Shayari in Hindi
No 1:
इक फूल है, फूल किधर जायेगी
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी
No 2:
आशिकों के महबूब के पैरों की धूल हूँ
हाँ, मैं एक लाल गुलाब का फूल हूँ
No 3:
कितना महफूज़ था गुलाब काटों की गोद में
लोगो की मोहब्बत में पत्ता-पत्ता बिखर गया
No 4:
जब दूसरे लोगों के बगीचों की प्रशंसा करते हैं
अपने फूलों की देखभाल करना न भूलें
No 5:
फूल के लिए जो ख़ुशबू है,
वही व्यक्तित्व मनुष्य के लिए है।
No 6:

बिना धूप के कोई फूल खिल नहीं सकता
और बिना प्रेम के मनुष्य जीवित नहीं रह सकता
No 7:
आपको उन फूलों को पानी देना होगा
जिन्हें आप उगाना चाहते हैं।
No 8:
सबसे अच्छा रिश्ता एक माली और फूल का होता है
जिसमे माली पालता है और फूल खिलता है।
No 9:
पतझड़ दूसरा वसंत है
जब हर पत्ता एक फूल होता है।
No 10:
प्यार फूलों में बोलता है
सत्य को काँटों की आवश्यकता होती है।
Shayari on Flowers in Hindi
No 1:
दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते हैं।
No 2:
दर्द के फूल भी खिलते हैं, बिखर जाते हैं,
जख्म कैसे भी हो कुछ रोज में भर जाते हैं।
No 3:
यदि हम एक भी फूल के
चमत्कार को स्पष्ट रूप से देख पायें,
तो हमारा पूरा जीवन ही बदल जायेगा
No 4:

अपने बगीचे में लंबे खरपतवारों की छाया
खूबसूरत फूलों पर न पड़ने दें।
No 5:
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।
No 6:
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।
No 7:
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।
No 8:
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।
No 9:
सौ फूलों को खिलने दो
सौ विचारधाराओं को संघर्ष करने दो।
No 10:
ऐसा लगता है कि फूल सामान्य
मानवता की सांत्वना के लिए है।
Also Read: Happy Holi 2025 Wishes In Hindi – होली शायरी 2 लाइन
Flower Poetry in Hindi
No 1:
अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है
No 2:
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है
No 3:
अब ये नन्हा फूल बिन माली सा लगता है,
माई तेरे बिन सब कुछ खाली सा लगता है
No 4:
उसने छूकर हाथों को फूल सा महका दिया,
मोहब्बत भी क्या-क्या कमाल करती है
No 5:
फूल मधुमक्खी का सपना नहीं देखता
यह खिलता है और मधुमक्खी आती है।
No 6:
इक फूल है, फूल किधर जायेगी,
बात ख़ुश्बू की है जो हवाओ में बिखर जायेगी।
No 7:

फूल मधुमक्खी का सपना नहीं देखता
यह खिलता है और मधुमक्खी आती है।
No 8:
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ
No 9:
बहारों की नजर में फूल और काँटे बराबर हैं,
मोहब्बत क्या करेंगे दोस्त दुश्मन देखने वाले हैं
No 10:
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ
Flower Quotes in Hindi
No 1:
सारे जहाँ की खुशियाँ मैं तुझ पर लुटा दूँ,
जिस राह से तू गुजरे वहां फूल बिछा दूँ
No 2:
यदि हर छोटा फूल गुलाब बनना चाहेगा
तो वसंत अपनी ख़ूबसूरती खो देगा
No 3:
ख़ुशी से खिला रहता है फूल
उसके चारो तरफ होते है शूल
No 4:
जहाँ फूल की कली खिलती हो
वहाँ आशा की कली भी खिलती है
No 5:
फूलों के साथ काँटों का होना यही बताता है
कभी सुख आना है, तो कभी दुःख से जुड़ना नाता है।
No 6:

माँ-बाप होते हैं माली, जो हमें सींचकर फूल बनाते हैं
जब हम बीज होते हैं, तब भी हम पर भरोसा जताते हैं।
No 7:
फूल सी उस लड़की ने मुझे आशिकी सिखाई है
यूँ हीं नहीं मिली, वो किस्मत की कमाई है।
No 8:
उसके गले लगने की खुशबु अब भी मुझसे आती है
ना जाने कैसे वो दूर रहकर भी मुझे दीवाना बनाती है।
No 9:
मेरे आने से पहले फूलों को बिछाना
कोई नहीं है, मेरा उससे बड़ा दीवाना।
No 10:
फूल तो दो दिन बहारे जां फिज़ा दिखला गए
हसरत उन गुंचों पे है जो बिन खिले मुरझा गए।
Conclusion
Phool Shayari 2 Line is a good way to communicate the feelings and touch the core of the idea of love and nature in only several words. These couplets are simple and thus can appeal to all kinds of readers making the art form one that is highly fond.
You can share them with someone that you love or personally think them over; nevertheless, these couplets are capable of bringing serious emotions and leaving strong memories. Meanwhile, as you venture into extending the world of Phool Shayari why not allow your imagination to fly and conceive some of your own lines that can extol the beauty that you see around.
